SSC : करीब आधे अभ्यर्थियों ने छोड़ दी कर्मचारी चयन आयोग की यह भर्ती परीक्षा

 

SSC : करीब आधे अभ्यर्थियों ने छोड़ दी कर्मचारी चयन आयोग की यह भर्ती परीक्षा



कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) मध्य क्षेत्र की ओर से शनिवार को उत्तर प्रदेश और बिहार के नौ शहरों में जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर की टियर-वन ऑनलाइन परीक्षा कराई गई। दो से चार बजे की पाली में आयोजित परीक्षा के लिए पंजीकृत कुल 1774 अभ्यर्थियों में से 999 (56.31 प्रतिशत) शामिल हुए। यूपी के आगरा में 115 में से 39 (33.91%), बरेली 97 में 40 (41.24%), कानपुर 177 में 116 (65.54%), लखनऊ 287 में 168 (58.54%), मेरठ 90 में 47 (52.22%), प्रयागराज 344 225 (65.41%) व वाराणसी 272 में 145 (53.31%) अभ्यर्थी सम्मिलित हुए। बिहार में पटना में 342 में से 194 (56.73%) व भागलपुर 50 में 25 (50%) अभ्यर्थी उपस्थित रहे। मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई।



अभिलेख सत्यापन में अनुपस्थित रहे 57 अभ्यर्थी
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) मध्य क्षेत्र की ओर से स्टेनोग्राफर ग्रेड सी व डी परीक्षा 2020 के स्किल टेस्ट में सफल अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन 29 सितंबर से एक अक्तूबर तक कराया गया। मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि 534 अभ्यर्थियों में से 477 ने सत्यापन कराया। 57 अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे।

SSC Delhi Police Head Constable Admit Card: यूपी और बिहार के 6.47 लाख अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल (मिनिस्टीरियल)-2022 भर्ती में आवेदन करने वाले यूपी और बिहार के अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं। सेंट्रल रीजन (यूपी और बिहार)  के अभ्यर्थी www.ssc-cr.org पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यह भर्ती परीक्षा 10 से 20 अक्टूबर तक कराई जाएगी। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के सेंट्रल रीजन में पड़ने वाले उत्तर प्रदेश और बिहार में 647882 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर
--◆   आज ही ऐप इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें
 

 Free GS Quiz के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें👇    

Join FREE GS Quiz Telegram Channel     

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें👇 

 


Post a Comment

Previous Post Next Post