• Hindi News
  • International
  • Security Crisis Imran Kept Requesting But New Zealand's PM Jesinda Did Not Agree; Players Did Not Even Leave The Rooms In Fear

सुरक्षा का संकट:इमरान गुजारिश करते रहे लेकिन नहीं मानीं न्यूजीलैंड की पीएम जेसिंदा, पाक में खेलने से कुछ घंटे पहले सीरीज रद्द

रावलपिंडी3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
खौफ में कमरों से भी नहीं निकले खिलाड़ी, मैदान में नहीं पहुंची टीम न्यूजीलैंड। - Dainik Bhaskar
खौफ में कमरों से भी नहीं निकले खिलाड़ी, मैदान में नहीं पहुंची टीम न्यूजीलैंड।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर पाकिस्तान की भद्द पिटी है। 3 वनडे और 5 टी-20 खेलने रावलपिंडी पहुंची न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने मैच शुरू होने से कुछ घंटे पहले सुरक्षा कारणों का हवाला देकर खेलने से इनकार कर दिया। सरकार से मिले सुरक्षा अलर्ट के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट ने देश लौटने का फैसला किया।

पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने मेहमान टीम को रोकने के लिए न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंदा अर्द्रन से बात की। आश्वस्त किया कि हमारे यहां दुनिया के सबसे अच्छे इंटेलिजेंस सिस्टम में से एक है। टीम को खतरा नहीं है। इसके बावजूद जेसिंदा ने फैसला नहीं बदला। कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है।

18 साल बाद न्यूजीलैंड टीम आई थी पाकिस्तान
मई 2002 में न्यूजीलैंड टीम कराची में धमाके के बाद टेस्ट सीरीज छोड़ गई थी। हालांकि अगले ही साल टीम ने पाकिस्तान में मैच खेले थे। इसके 18 साल बाद 11 सितंबर को टीम पाक पहुंची। 2009 में श्रीलंका टीम की बस पर लाहौर के स्टेडियम के बाहर हमला हुआ था।

8 मैच होते

दोनों देशों के बीच रावलपिंडी में 3 वनडे 17, 19 व 21 सितं. को और 5 टी-20 लाहौर में 25 सितंबर से 3 अक्टूबर तक खेले जाते।

बौखलाए पाकिस्तानी क्रिकेटर, देने लगे धमकी

  • रमीज रजा, पीसीबी चेयरमैन : एकतरफा फैसला लेना निराशाजनक है। न्यूजीलैंड किस दुनिया में है? वह हमसे आईसीसी में सुनेगा।
  • शोएब अख्तर, पूर्व खिलाड़ी : न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान क्रिकेट की हत्या कर दी। क्राइस्टचर्च हमले में 9 पाकिस्तानी मारे गए थे, फिर भी पाकिस्तान न्यूजीलैंड के साथ रहा।

अब इंग्लैंड ने कहा- फैसला लेंगे

इस घटनाक्रम से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की चिंता बढ़ गई है। इंग्लैंड टीम को अगले महीने पाकिस्तान आना है। इंग्लैंड ने शुक्रवार को कहा है कि वह दौरे पर 48 घंटे में फैसला करेगा।

खबरें और भी हैं...

Top Cities