बॉलीवुड के लिए एक और बड़ा झटका, मशहूर एक्ट्रेस का लंबी बीमारी के बाद निधन
Advertisement

बॉलीवुड के लिए एक और बड़ा झटका, मशहूर एक्ट्रेस का लंबी बीमारी के बाद निधन

गुजरे जमाने की फेमस अदाकारा कुमकुम का निधन हो गया है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: गुजरे जमाने की फेमस अदाकारा कुमकुम (Kumkum) का निधन हो गया है. वह 86 साल की थीं. बताया जा रहा है कि कुमकुम लंबे समय से बीमार चल रही थीं जिसके चलते उनके निधन हो गया. इस खबर के आने के बाद से बॉलीवुड में शोक की लहर है. उनके निधन पर मशहूर एक्टर जगदीप के बेटे नावेद जाफरी ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है, 'हमनें एक और रत्न खो दिया. मैं बचपन से इन्हें जानता था. वह हमारे लिए परिवार थीं. एक अच्छी इंसान. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे, कुमकुम आंटी.'

  1. फेमस अदाकारा कुमकुम का निधन 
  2. 86 साल की थीं कुमकुम 
  3. लंबी बीमारी के बाद कुमकुम का निधन

बॉलीवुड डायरेक्टर अनिल शर्मा ने भी उनके निधन पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, 'कल की खूबसूरत और प्रतिभाशाली अभिनेत्री. जिन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दीं, जिन्होंने बेहतरीन गाने दिए, आज उनका निधन हो गया, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे, मेरी हार्दिक संवेदना. उनके परिवार के लिए प्रार्थना करें.'

अभिनेत्री कुमकुम ने अपने करियर में लगभग 115 फिल्मों में काम किया. उन्हें मिस्टर एक्स इन बॉम्बे (1964), 'मदर इंडिया' (1957), 'सन ऑफ इंडिया' (1962), 'कोहिनूर' (1960), 'उजाला', 'नया दौर', 'श्रीमान फंटूश', 'एक सपेरा एक लुटेरा' में शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है. वह अपने दौर के कई स्टार्स के संग काम कर चुकी थीं, जिनमें किशोर कुमार और गुरु दत्त का भी नाम शामिल है.

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

ये भी देखें-

Trending news