• Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Gorakhpur
  • Uproar Over Car Agency By Taking The Name Of Mafia, Threatening To Kill GM For Not Giving Exemption; Police Ran And Caught,Gorakhpur, Gorakhpur News, Gorakhpur Crime News, Gorakhpur Police, Gorakhpur Mafiya, Breking News Gorakhpur, Gorakhpur News Today, Gorakhpur Big Breking

गोरखपुर में मनबढ़ों का आतंक:माफिया का नाम लेकर कार एजेंसी पर किया हंगामा, छूट नहीं देने पर जीएम को दी जान से मारने की धमकी; पुलिस ने दौड़ाकर दबोचा

गोरखपुर3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
सर्विसिंग कराने गए मनबढ़ों ने जमकर हंगामा किया। खुद को जिले के एक माफिया का करीबी बताते हुए जीएम को जानमाल की धमकी तक दे डाली। - Dainik Bhaskar
सर्विसिंग कराने गए मनबढ़ों ने जमकर हंगामा किया। खुद को जिले के एक माफिया का करीबी बताते हुए जीएम को जानमाल की धमकी तक दे डाली।

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में जहां एक ओर पुलिस लगातार माफियाओं पर शिकंजा कसती जा रही है, वहीं दूसरी ओर माफियाओं का नाम लेकर अभी भी उनके गुर्गे शहर में गुडंई करने से बाज नहीं आ रहे। ऐसा ही एक मामला सोमवार को कैंट इलाके के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित मारुति सुजुकी के शोरूम् ऑर्बिट ऑटोमोबाइल पर सामने आया है।

यहां सर्विसिंग कराने गए मनबढ़ों ने जमकर हंगामा किया। इतना ही नहीं मनबढ़ों ने खुद को जिले के एक माफिया का करीबी बताते हुए जीएम को जानमाल की धमकी तक दे डाली। वहीं, सर्विस मैनेजर और अन्य स्टॉफ के साथ बदलसूकी भी की गई। वहीं, पुलिस के आने की सूचना पर मनबढ़ कार लेकर वहां से भाग निकले, लेकिन टीपी नगर पुलिस चौकी के पास पुलिस ने तीनों को दबोच लिया। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

माफिया का नाम पर छूट कराना चाहते थे मनबढ़
दरअसल, कैंट इलाके के हरिओम नगर कॉलोनी के रहने वाले अभिषेक अग्रवाल का यहां ट्रांसपोर्ट नगर में मारूती सुजुकी का ऑर्बिट ऑटोमोबाइल के नाम से शोरूम और सर्विस सेंटर है। अभिषेक अग्रवाल के मुताबिक सोमवार की दोपहर तीन एक कार की सर्विसिंग कराने पहुंचे। मनबढ़ शराब की नशे में धुत थे। पहले तो मनबढ़ों ने गाड़ी की सर्विसिंग करा ली और फिर पेमेंट के समय शोरूम मैनेजर से सर्विस चार्ज सहित अन्य खर्च को जबरन छोड़ने की जिदृ करने लगे।

भागने लगे मनबढ़ तो पुलिस ने दौड़ाकर दबोचा
मैनेजर ने उन्हें समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने। आरोप है कि इसके बाद तीनों शोरूम के जीएम से भीड़ गए। साथ ही सर्विस चार्ज व अन्य खर्चे का डिस्काउंट न करने पर उन्होंने जिले के एक चर्चित माफिया के नाम से धमकी तक दे डाली और वहां के स्टॉफ के साथ बदसलूकी करने लगे। इस बीच शोरूम के मालिक अभिषेक अग्रवाल भी पहुंच गए। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस आने की सूचना पर मनबढ़ वहां से कार लेकर भाग निकले, लेकिन टीपी नगर चौकी के पास पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

एसएसपी ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश
एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने बताया कि तीनों आरोपितों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस को इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इंस्पेक्टर कैंट सुधीर सिंह ने बताया कि आरोपित पुलिस हिरासत में हैं। तहरीर के आधार पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

Top Cities