90 रन पर गिरे 20 विकेट ,इस गेंदबाज ने किए 15 शिकार, 14 बल्लेबाजों को किया बोल्ड!

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / खेल / 90 रन पर गिरे 20 विकेट ,इस गेंदबाज ने किए 15 शिकार, 14 बल्लेबाजों को किया बोल्ड!

90 रन पर गिरे 20 विकेट ,इस गेंदबाज ने किए 15 शिकार, 14 बल्लेबाजों को किया बोल्ड!

अनवर ने 2.50 की इकोनॉमी 5 रन पर चार विकेट लिए, मगर हैट्रिक से चूक गए. अनवर ने ये कमाल किया (सांकेतिक फोटो)

अनवर ने 2.50 की इकोनॉमी 5 रन पर चार विकेट लिए, मगर हैट्रिक से चूक गए. अनवर ने ये कमाल किया (सांकेतिक फोटो)

क्रिकेट इतिहास का एक ऐसा मुकाबला जो साउथ अफ्रीका (South Africa) की टीम के लिए किसी भयानक सपने से कम नहीं

    नई दिल्ली. क्रिकेट के मैदान पर अकसर कई ऐसी घटनाएं होती हैं जिनपर यकीन कर पाना आसान नहीं होता. क्रिकेट को आज बल्लेबाजों का खेल माना जाता है लेकिन कभी ऐसा भी दौर था जब जलवा गेंदबाज दिखाते थे और टीम की हार और जीत तय कर देते थे. आज से 131 साल पहले आज ही के दिन (On This Day) एक ऐसा टेस्ट मैच खेला गया था जिसपर यकीन कर पाना आपके लिए बेहद ही मुश्किल होगा.

    25 मार्च 1889 केपटाउन के न्यूलैंड्स के मैदान पर इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच खेला गया. इंग्लैंड ने पहली पारी में 292 रन बनाए और उसके बाद जो हुआ वो बेहद ही दिलचस्प था. साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में महज 47 रन पर सिमट गई और दूसरी पारी में वो सिर्फ 43 रन ही बना सकी. मतलब साउथ अफ्रीकी टीम के 20 विकेट सिर्फ 90 रनों पर गिरे. गजब की बात ये है कि साउथ अफ्रीका के 19 विकेट एक ही दिन में गिर गए.

    जॉनी ब्रिग्स ने 15 में से 14 बल्लेबाजों को बोल्ड किया


    साउथ अफ्रीका की टीम पर काल बनकर टूटे बाएं हाथ के स्पिनर जॉनी ब्रिग्स (Johnny Briggs). इस खतरनाक गेंदबाज ने न्यूलैंड्स की पिच पर ऐसा तहलका मचाया कि हर कोई देखता रह गया. ब्रिग्स ने मैच में कुल 15 विकेट लिये. इस दौरान उन्होंने महज 28 रन खर्च किए और 16 ओवर ब्रिग्स ने मेडन फेंके.

    ब्रिग्स  (Johnny Briggs) ने पहली पारी में 19.1 ओवरों में 17 रन देकर 7 विकेट लिये और दूसरी पारी में तो इस स्पिन गेंदबाज ने महज 11 रन देकर 8 विकेट चटका डाले. स्पिनर होने के बावजूद ब्रिग्स ने अपने 15 में से 14 विकेट बोल्ड के तौर पर लिये.

    बता दें जॉनी ब्रिग्स  (Johnny Briggs) ने इंग्लैंड के लिए 33 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान उन्होंने 118 विकेट अपने नाम किये. वो टेस्ट में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज थे. ब्रिग्स ने एक टेस्ट शतक और 2 अर्धशतक भी ठोके थे. ब्रिग्स का फर्स्ट क्लास करियर बेहद शानदार था. उन्होंने अपने करियर में कुल 535 फर्स्ट क्लास मैच खेले जिसमें उन्होंने 2221 विकेट हासिल किये. ब्रिग्स ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 100144 गेंदें फेंकी. फर्स्ट क्लास में उन्होंने पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा भी किया था. उन्होंने एक पारी में 200 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया और 52 बार उन्होंने मैच में 10 विकेट हासिल किये.

    'पागल' हो गए थे ग्लेन मैक्सवेल, वर्ल्ड कप में अपना हाथ टूटने की कर रहे थे दुआ

    अर्जुन तेंदुलकर की खूबसूरत दोस्त ने क्रिस गेल से मंगाया टॉयलेट पेपर!

    Tags: Cricket news, England National Cricket Team, South Africa National Cricket Team, Sports news

    फोटो
    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें