entertainment
  • text

PRESENTS

sponser-logo
मदद के लिए करिश्मा कपूर ने बढ़ाए हाथ, कोरोना की जंग से लड़ने के लिए पीएम-केयर्स फंड में दिया दान
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / मनोरंजन / मदद के लिए करिश्मा कपूर ने बढ़ाए हाथ, कोरोना की जंग से लड़ने के लिए पीएम-केयर्स फंड में दिया दान

मदद के लिए करिश्मा कपूर ने बढ़ाए हाथ, कोरोना की जंग से लड़ने के लिए पीएम-केयर्स फंड में दिया दान

करिश्मा कपूर ने लोगों को भी दान देने के लिए प्रेरित किया है.
करिश्मा कपूर ने लोगों को भी दान देने के लिए प्रेरित किया है.

एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor)ने अपने बेटी समायरा और बेटे किआन के साथ पीएम केयर फंड और महाराष्ट्र सीएम राहत को ...अधिक पढ़ें

    मुंबई- चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस (Coronavirus) अब भारत में भी तेजी से फैल रहा है. पूरी दुनिया में इस वायरस के कारण हाहाकार मचा हुआ है. भारत में इसी वायरस के कारण 21 दिनों को लॉकडाउन घोषित किया गया है, जो 14 अप्रैल तक चलेगा.  इन खराब हालातों में पीएम केयर्स फंड (PM Cares Fund) में डोनेशन देकर देश भर से लोग मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने भी इसमें अपना योगदान दिया. देश में पसरे कोरोना (Coronavirus) संकट से उबरने में अब बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor)ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं.

    एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor)ने अपने  बेटी समायरा और बेटे किआन के साथ पीएम केयर फंड और महाराष्ट्र सीएम राहत कोष में पैसा डोनेट किया है. इस बात की जानकारी करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर जानकारी दी है. हालांकि उन्होंने ये जानकारी नहीं दी है कि उन्होंने कितना पैसा दोनों फंड में डोनेट किया है.

    अपने पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा-हमने डोनेट किया, आप भी प्लीज डोनेट करें...एक छोटा-सा योगदान कई जिंदगियों को बदल सकता.










    View this post on Instagram





    We donated , please donate too.. a small contribution can help so many lives..🙏🏼 #indiafightscorona #jaihind🇮🇳


    A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on






    आपको बता दें कि गुरुवार को ही करिश्मा कपूर की बहन करीना कपूर ने भी पति सैफ अली खान के साथ इस जंग से लड़ने के लिए कदम बढ़ाए थे. करीना ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट किया है, जिसमें लिखा है कि 'हमने पीएम केयर्स फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष (महाराष्ट्र) में अपना योगदान दिया है. ऐसे समय में मदद के लिए बढ़ा हर हाथ और दिया गया एक-एक पैसा भी अहमियत रखता है. जहां हो सकता है आप भी मदद करिए. करीना सैफ और तैमूर'. इस तरह उन्होंने अपने फॉलोवर्स को भी कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में योगदान देने के लिए प्रेरित भी किया है.

    ये भी पढ़ें- 33 साल बाद भी रामायण को मिल रहा है वही प्यार, रिकॉर्ड TRP ने बता दी सच्चाई

    Tags: Bollywood, Corona Virus, Coronavirus in India, Karishma Kapoor