खेल
  • text

PRESENTS

इस खिलाड़ी को कहा गया आतंकी, तोड़े विराट के कई रिकॉर्ड, 15 साल भरा जुर्माना!

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / खेल / इस खिलाड़ी को कहा गया आतंकी, तोड़े विराट के कई रिकॉर्ड, 15 साल भरा जुर्माना!

इस खिलाड़ी को कहा गया आतंकी, तोड़े विराट के कई रिकॉर्ड, 15 साल भरा जुर्माना!

37 साल के हुए हाशिम आमला
37 साल के हुए हाशिम आमला

साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हाशिम आमला (Hashim Amla) का आज जन्मदिन है, उन्हें वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबा ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. 31 मार्च की तारीख क्रिकेट की दुनिया के लिए बेहद ही खास है क्योंकि आज ही के दिन साल 1983 में एक ऐसे खिलाड़ी का जन्म हुआ था जिसकी बल्लेबाजी की पूरी दुनिया मुरीद रही है. वो खिलाड़ी निजी तौर पर जितना शांत है, उसने अपने बल्ले से मैदान पर उतना ही गदर मचाया. बात हो रही है साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हाशिम आमला (Hashim Amla) की जो आज 37 साल के हो गए हैं. आइए जानते हैं उनके करियर की बड़ी बातें.

    हाशिम आमला (Hashim Amla) की जड़ें गुजरात से जुड़ी हुई हैं लेकिन उनका जन्म डरबन में हुआ था. दाएं हाथ के इस कलात्मक बल्लेबाज ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट में जबर्दस्त प्रदर्शन किया. आमला ने 124 टेस्ट मैचों में 46.64 के औसत से 9282 रन बनाए, जिसमें 28 शतक और 41 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने 181 वनडे मैचों में तकरीबन 50 की औसत से 8113 रन ठोके, जिसमें 27 शतक शामिल हैं. टी20 में भी आमला ने 1277 रन बनाए और उनका औसत 33.60 रहा. आईपीएल में भी आमला ने शतक लगाया.

    31 मार्च 1983 को डरबन में पैदा हुए थे हाशिम आमला


    भारत के खिलाफ किया था डेब्यू
    हाशिम आमला (Hashim Amla)  ने साल 2004 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत के खिलाफ डेब्यू किया और वो दो पारियों में मिलाकर सिर्फ 26 रन ही बना सके. अपनी शुरुआती 6 टेस्ट पारियों में आमला 30 का आंकड़ा भी नहीं छू सके लेकिन फिर केपटाउन में न्यूजीलैंड के खिलाफ हाशिम अमला ने अपना जलवा दिखाया. अमला ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 149 रनों की बेहतरीन पारी खेली.

    तिहरा शतक लगाने वाले पहले साउथ अफ्रीकी
    साल 2012 में हाशिम आमला (Hashim Amla) ने अपना नाम साउथ अफ्रीकी क्रिकेट इतिहास में उस वक्त दर्ज करा लिया जब उन्होंने ओवल के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक ठोका. आमला ने 529 गेंदों में नाबाद 311 रनों की पारी खेली और वो टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक ठोकने वाले पहले साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर बने.

    विराट कोहली के कई रिकॉर्ड तोड़े
    सिर्फ टेस्ट ही नहीं हाशिम आमला ने वनडे क्रिकेट में भी अपनी अलग छाप छोड़ी. आमला ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 2000, 3000, 4000, 5000 और 6000 रन पूरे किये. अमला ने सबसे तेजी से 20 वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया. उन्होंने महज 108 पारियों में 20 शतक लगाकर विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा. विराट ने ये कारनामा 133 पारियों में किया था.

    साउथ अफ्रीका के पहले अश्वेत कप्तान
    साल 2014 में ग्रीम स्मिथ के रिटायर होने के बाद हाशिम आमला ने साउथ अफ्रीकी टेस्ट टीम की कमान संभाली. इस तरह वो साउथ अफ्रीका के पहले अश्वेत टेस्ट कप्तान बने. हालांकि कप्तान बनने के बाद हाशिम आमला की बल्लेबाजी फॉर्म बिगड़ गई और वो 12 पारियों में महज 22.8 के औसत से रन बना सके. भारत के खिलाफ 0-3 से टेस्ट सीरीज हारने के बाद जनवरी 2016 में उन्होंने कप्तानी छोड़ दी.

    पूरे करियर भरते रहे जुर्माना
    हाशिम आमला ने अपने पूरे करियर में हर महीने जुर्माना भरा. दरअसल हाशिम आमला जो साउथ अफ्रीकी वनडे और टी20 जर्सी पहनते थे उसपर स्पॉन्सर का लोगो नहीं होता था. साउथ अफ्रीका की स्पॉन्सर एक बीयर कंपनी थी और ये आमला के उसूलों के खिलाफ था. इसलिए हाशिम आमला को हर महीने जुर्माना देना पड़ता था.

    आमला को जोंस ने कहा था आतंकी
    साल 2006 में हाशिम आमला को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर डीन जोंस ने आतंकवादी कहा था. जिसके बाद डीन जोंस की काफी आलोचना हुई थी. उन्हें कमेंट्री पैनल से भी हटा दिया गया. हालांकि जोंस ने उनसे माफी मांगी थी.

    मेसी का बड़ा दिल- कहा खिलाड़ियों का वेतन काटो लेकिन कर्मचारियों की मदद करो

    ओलिंपिक में जीता था गोल्ड, अब कोरोना वायरस पीड़ितों की जान बचा रही ये खिलाड़ी

    Tags: Hashim amla, India- south Africa series, Sports news