sports
  • text

PRESENTS

sponser-logo
जिस क्लब से खेले सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण, उसके चेयरमैन की कोरोना वायरस से मौत
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / खेल / जिस क्लब से खेले सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण, उसके चेयरमैन की कोरोना वायरस से मौत

जिस क्लब से खेले सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण, उसके चेयरमैन की कोरोना वायरस से मौत

लैंकशर से खेले हैं गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण
लैंकशर से खेले हैं गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण

इंग्लैंड के काउंटी क्लब लैंकशर के चेयरमैन डेविड हॉजकिस (David Hodgkiss) ने सोमवार को कोरोना वायरस से दम तोड़ा

    लंदन. कोरोना वायरस (Coronavirus) ने इस वक्त पूरी दुनिया में कोहराम मचाया हुआ है. अमेरिका, इटली और स्पेन के साथ-साथ इंग्लैंड में भी इस महामारी ने कहर बरपाया हुआ है. सोमवार को इंग्लैंड से बहुत बुरी खबर सामने आई जब वहां की मशहूर काउंटी टीम लैंकशर के चेयरमैन भी कोरोना वायरस की चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठे.

    सोमवार को लैंकशर काउंटी क्रिकेट क्लब (Lancashire County Cricket Club) के चेयरमैन डेविड हॉजकिस (David Hodgkiss) की खतरनाक कारोना वायरस से संक्रमित होने के बाद मौत हो गयी. हॉजकिस 71 साल के थे. हालांकि लंकाशर ने अपने अधिकारिक बयान में उनके निधन का कारण नहीं दिया है लेकिन क्लब के प्रवक्ता ने ‘प्रेस एसोसिएशन’ को बताया कि उनकी मौत कोरोना वायरस से संबंधित थी.




    लैंकशर क्लब (Lancashire County Cricket Club) ने बयान में कहा, 'परिवार की घोषणा के बाद बड़े दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि इसके चेयरमैन डेविड हॉजकिस का निधन हो गया है.' रिपोर्टों के अनुसार उन्हें पहले कुछ स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां थीं. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड चेयरमैन कोलिन ग्रेव्स ने भी शोक व्यक्त किया.

    गांगुली और लक्ष्मण लैंकशर के लिए खेले हैं
    बता दें भारत के दो महान खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के लैंकशर क्रिकेट क्लब से काउंटी क्रिकेट खेला है. साल 2000 में पूर्व कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली लैंकशर की ओर से काउंटी क्रिकेट खेले थे. वहीं भारत के मशहूर टेस्ट क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने भी लैंकशर के लिए 2 सालों तक खेला था. वीवीएस लक्ष्मण 2007 से लेकर 2009 तक लैंकशर के साथ जुड़े हुए थे.

    बता दें दुनियाभर में कोरोना वायरस के अबतक तकरीबन 8 लाख मामले सामने आ चुके हैं जिसमें करीब 40 हजार लोग दम तोड़ चुके हैं. ब्रिटेन की बात करें तो वहां 1400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. 22 हजार से ज्यादा लोग इस महामारी की चपेट में. भारत में भी इस महामारी के 1400 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 47 लोगों की मौत हो चुकी है.(भाषा के इनपुट के साथ)

    IPL पर आई बड़ी खबर, अगस्त-सितंबर में टूर्नामेंट आयोजित कराने की योजना!

    IPL पर आई बड़ी खबर, अगस्त-सितंबर में टूर्नामेंट आयोजित कराने की योजना!

    Tags: Corona Virus, Sourav Ganguly, Vvs laxman