sports
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
वर्ल्ड कप में एरॉन फिंच के साथ करेंगे ओपनिंग? डेविड वॉर्नर बोले-पत्नियों से पूछना पड़ेगा
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / खेल / वर्ल्ड कप में एरॉन फिंच के साथ करेंगे ओपनिंग? डेविड वॉर्नर बोले-पत्नियों से पूछना पड़ेगा

वर्ल्ड कप में एरॉन फिंच के साथ करेंगे ओपनिंग? डेविड वॉर्नर बोले-पत्नियों से पूछना पड़ेगा

कोरोना वायरस के चलते ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज रद्द हो गई. (फाइल फोटो)
कोरोना वायरस के चलते ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज रद्द हो गई. (फाइल फोटो)

तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने टीम इंडिया (Team India) को दस विकेट से करारी शिकस्त दी.

    नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज (Australian Batsman) डेविड वॉर्नर (David Warner) ने एक बार फिर टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना 18वां वनडे शतक ठोक दिया. मुंबई वनडे में उन्होंने कप्तान और अपने ओपनिंग पाटर्नर एरॉन फिंच (Aaron Finch) के साथ कोहराम मचाते हुए अपनी टीम को भारत के खिलाफ दस विकेट से जबरदस्त जीत दिलाई. वॉर्नर ने इस मैच में नाबाद 128 और फिंच ने नाबाद 110 रन बनाए. दोनों की अटूट साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 256 रन का लक्ष्य 37.4 ओवर में बिना विकेट खोए हासिल कर लिया.

    एशेज में बनाए थे 10 पारियों में महज 95 रन
    डेविड वॉर्नर (David Warner) के लिए पिछले साल एशेज सीरीज किसी भयावह सपने से कम नहीं थी, जहां वह दस पारियों में महज 95 रन ही बना सके थे. हालांकि मुंबई वनडे (Mumbai Oneday) के बाद उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के दौरान वह नेट्स पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन मैदान पर सफल नहीं हो सके. इसके बाद वॉर्नर ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार शतक लगाया. इस सीजन में उन्होंने 12 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें उनका औसत 171.57 का है. इनमें दो अर्धशतक और पांच शतक भी हैं.

    cricket news, sports news, david warner, aaron finch, india vs australia, mumbai oneday, क्रिकेट न्यूज, इंडिया वस ऑस्ट्रेलिया, डेविड वॉर्नर, एरॉन फि‌ंच, मुंबई वनडे
    डेविड वॉर्नर आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर थे. (फाइल फोटो)


    भारत के खिलाफ फिंच-वॉर्नर ने 10 बार ओप‌निंग की, 954 रन बनाए
    एरॉन‌ फिंच (Aaron Finch) के साथ मैदान पर अपनी जुगलबंदी के बारे में डे‌विड वॉर्नर (David Warner) ने कहा कि ऐसा इसलिए संभव है क्योंकि फिंच और वह मैदान के बाहर भी अच्छे दोस्त हैं. वे एक-दूसरे को समझते हैं और इसका सकारात्मक असर मैदान के प्रदर्शन पर भी पड़ता है. फिंच और वॉर्नर ने वनडे में 59 बार ओपनिंग की है और 3050 रन बनाए हैं. इनमें नौ बार ये जोड़ी शतकीय साझेदारी करने में सफल रही है. वहीं भारत के खिलाफ दोनों ने दस बार ओपनिंग की है और 106 के औसत से 954 रन बनाए हैं. इनमें तीन शतकीय साझेदारी भी शामिल हैं.

    cricket news, sports news, david warner, aaron finch, india vs australia, mumbai oneday, क्रिकेट न्यूज, इंडिया वस ऑस्ट्रेलिया, डेविड वॉर्नर, एरॉन फि‌ंच, मुंबई वनडे
    मुंबई वनडे में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने नाबाद 110 रन की पारी खेली. (एपी)


    तब तक हम दोनों 36 और 37 साल के हो जाएंगे...
    ऐसे में जब मुंबई वनडे के बाद प्रेस कांफ्रेंस में डेविड वॉर्नर (David Warner) से पूछा गया कि क्या वह भारत में साल 2023 में होने वाले वर्ल्ड कप में भी फिंच (Aaron Finch) के साथ ओपनिंग करते हुए दिखाई देंगे, तो उन्होंने मजेदार अंदाज में इसका जवाब दिया. वॉर्नर ने कहा, 'मुझे लगता है कि हमें अपनी पत्नियों से इस बारे में बात करनी होगी. हम दोनों तब तक 36 और 37 साल के हो जाएंगे. मेरे तीन बच्चे हैं. उम्मीद है कि ये आखिरी होगा. इन तीन सालों में फॉर्म, फिटनेस और फैमिली सभी कुछ देखना होगा.'

    बॉलीवुड एक्ट्रेस ने की भारतीय क्रिकेटर्स को हनीट्रैप में फंसाने की कोशिश!

    क्रिकेट के मैदान में गेंदबाज बन उतरीं एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा, तस्वीरें वायरल

    Tags: Aaron Finch, Cricket news, David warner, India National Cricket Team, India Vs Australia 2019, Sports news