दो दशक तक खेलने के बाद इस भारतीय ओपनर ने लिया संन्यास, बनाए कई अनूठे रिकॉर्ड

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / खेल / दो दशक तक खेलने के बाद इस भारतीय ओपनर ने लिया संन्यास, बनाए कई अनूठे रिकॉर्ड

दो दशक तक खेलने के बाद इस भारतीय ओपनर ने लिया संन्यास, बनाए कई अनूठे रिकॉर्ड

विनीत सक्सेना की गिनती राजस्‍थान क्रिकेट के दिग्गजों में की जाती है. (फाइल फोटो)

विनीत सक्सेना की गिनती राजस्‍थान क्रिकेट के दिग्गजों में की जाती है. (फाइल फोटो)

राजस्‍थान (Rajasthan) के इस बल्लेबाज के नाम 17 शतक हैं, जबकि बल्ले से 38 अर्धशतक भी निकले हैं.

    जयपुर. राजस्थान (Rajasthan) के ओपनर बल्लेबाज विनीत सक्सेना (Vineet Saxena) ने घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. टीम को दो रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले सक्सेना को राजस्‍थान क्रिकेट का दिग्गज बल्लेबाज माना जाता है. इस 39 वर्षीय बल्लेबाज ने 1998-99 में बंगाल के खिलाफ पदार्पण किया था. उन्होंने अपना आखिरी मैच 2018-19 में उत्तराखंड की तरफ से विदर्भ के खिलाफ जनवरी 2019 में नागपुर में खेला था. इस मैच में उन्होंने रजत भाटिया की जगह टीम की कप्तानी की थी. विनीत सक्सेना लेवल एक का कोचिंग सर्टिफिकेशन कोर्स पास कर चुके हैं. उम्मीद है कि वे दूसरी पारी में बतौर कोच नजर आएंगे.

    cricket news, ranji cricket, sports news, ranji trophy, ranji final, vineet saxena, rajasthan ranji cricket team, indian cricket team, क्रिकेट न्यूज, रणजी ट्रॉफी, रणजी क्रिकेट, इंडियन क्रिकेट टीम, रणजी फाइनल, विनीत सक्सेना, राजस्‍थान रणजी क्रिकेट टीम
    विनीत सक्सेना अपनी दूसरी पारी में कोचिंग करते नजर आ सकते हैं. (फाइल फोटो)


    विनीत सक्सेना का करियर प्रोफाइल
    विनीत सक्सेना (Vineet Saxena) ने राजस्थान (Rajasthan), रेलवे और उत्तराखंड की तरफ से कुल मिलाकर 129 प्रथम श्रेणी मैच खेले जिसमें 36.89 की औसत से 7637 रन बनाए. इसमें एक दोहरा शतक, 17 शतक और 38 अर्धशतक शामिल हैं. उनका उच्चतम स्कोर 257 रन है जो उन्होंने 2011-12 के सत्र में तमिलनाडु के खिलाफ रणजी फाइनल में बनाया था. उनकी इस पारी से राजस्थान ने लगातार दूसरे साल रणजी खिताब जीता था. रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में उन्होंने 7225 रन बनाए हैं. वह इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 7 हजार से अधिक रन बनाने वाले 21 बल्लेबाजों में शामिल हैं.

    cricket news, ranji cricket, sports news, ranji trophy, ranji final, vineet saxena, rajasthan ranji cricket team, indian cricket team, क्रिकेट न्यूज, रणजी ट्रॉफी, रणजी क्रिकेट, इंडियन क्रिकेट टीम, रणजी फाइनल, विनीत सक्सेना, राजस्‍थान रणजी क्रिकेट टीम
    विनीत सक्सेना रणजी ट्रॉफी में 7000 से अधिक रन बनाने वाले 21 बल्लेबाजों की सूची में शामिल हैं. (फाइल फोटो)


    रणजी ट्रॉफी में अनूठी उपलब्धि
    विनीत सक्सेना (Vineet Saxena) राजस्थान (Rajasthan) के एकमात्र क्रिकेटर हैं जिन्होंने दो दशक से अधिक समय तक चले अपने करियर में 100 से अधिक रणजी मैच खेले. उन्होंने रणजी ट्रॉफी फाइनल में पांचों दिन बल्लेबाजी करने का अनोखा रिकॉर्ड भी बनाया था. वह 904 मिनट क्रीज पर रहे और उनकी पारी फाइनल में तीसरी सबसे लंबी पारी है.

    cricket news, ranji cricket, sports news, ranji trophy, ranji final, vineet saxena, rajasthan ranji cricket team, indian cricket team, क्रिकेट न्यूज, रणजी ट्रॉफी, रणजी क्रिकेट, इंडियन क्रिकेट टीम, रणजी फाइनल, विनीत सक्सेना, राजस्‍थान रणजी क्रिकेट टीम
    राजस्‍थान की टीम दो बार रणजी खिताब जीत चुकी है. (फाइल फोटो)


    राजस्‍थान के दो रणजी खिताब मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि
    घरेलू स्तर पर खेलने के अलावा उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अंडर-19 स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व भी किया था. संन्यास का ऐलान करते हुए विनीत सक्सेना (Vineet Saxena) ने कहा, ‘मैं घरेलू क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल हूं लेकिन मुझे शीर्ष स्तर पर बहुत कम मौके मिले लेकिन अपने लंबे करियर में मैंने जो कुछ हासिल किया उससे मैं खुश हूं. राजस्‍थान को दो बार रणजी खिताब दिलाने वाली टीम का हिस्सा बनना मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि है.’

    12 साल बाद नए कलेवर में IPL, प्रशंसकों के लिए इस बार किए गए ये चार बड़े बदलाव

    न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया के लिए बुरी खबर,पंड्या पर गांगुली ने कही ये बात

    Tags: BCCI, Cricket news, India National Cricket Team, Indian Cricket Team, Rajasthan cricket association, Ranji cricket, Ranji Trophy, Sports news

    फोटो
    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें