यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 31 अक्टूबर तक uppbpb.gov.in पर करें एप्लाई

 

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 31 अक्टूबर तक uppbpb.gov.in पर करें एप्लाई



UPPRPB UPPBPB UP Police Constable Bharti 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की 534 पदों पर कांस्टेबल की भर्ती ( स्पोर्ट्स कोटा ) के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 31 अक्टूबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन सब्मिट कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत कांस्टेबल के पद पर 335 पुरुष और 199 महिला समेत कुल 534 कुशल खिलाड़ियों की भर्ती की जानी है। इस भर्ती में यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने करीब 5000 आवेदन आने का अनुमान लगाया है। यानी एक पद के लिए करीब 9 उम्मीदवार होंगे।


योग्यता - 12वीं पास एवं खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन ( खेल संबंधी योग्यता नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।)

आयु सीमा - 18 से 22 वर्ष। 

वेतनमान - 5200-20200 ग्रेड पे - 2000

आवेदन का Direct Link

चयन - जिनके डॉक्यूमेंट सही पाए जाएंगे उनका स्पोर्ट्स स्किल टेस्ट होगा। 80 अंक इसी टेस्ट के होंगे। 20 अंक खेल के प्रमाणपत्रों के होंगे। 100 नंबर में से मेरिट बनेगी। 

अभ्यर्थियों द्वारा सभी प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन पत्र के साथ ऑनलाइन अपलोड किए जाएंगे। अभ्यर्थी केवल एक आवेदन भर सकता है। 

किस खेल में कितने पद
पुरुष वर्ग में सबसे अधिक 57 वैकेंसी एथलेटिक्स, 42 वाटर स्पोर्ट्स, 20-20 हॉकी एवं कुश्ती के लिए निकाली गई हैं। महिला वर्ग में भी सबसे अधिक 46 वैकेंसी एथलेटिक्स, 19 तैराकी, 18 कुश्ती, 10-10-10 वालीबॉल, बास्केटबॉल और कबड्डी के लिए हैं।
फॉर्म के साथ ये डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे - 
- आयु व शैक्षणिक योग्यता के डॉक्यूमेंट।
- खेल संबंधी योग्यता के डॉक्यूमेंट।
- मूल निवास प्रमाण पत्र।
- जाति प्रमाण पत्र।
- ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र
- स्कैन रंगीन फोटो व हस्ताक्षर। 
- आधार कार्ड। 


आवेदन फीस - 400 रुपये । आवेदन शुल्क भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की तय शाखा के माध्यम से लेखा शीर्षक 007060800140000 पर जमा किया जाएगा। शुल्क जमा करने के लिए चालान का फॉर्मेट नोटिफिकेशन में दिया गया है। 


🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर
--◆   आज ही ऐप इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें
 

 Free GS Quiz के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें👇    

Join FREE GS Quiz Telegram Channel     

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें👇 

 


Post a Comment

Previous Post Next Post