entertainment
  • text

PRESENTS

sponser-logo
रैपर बादशाह ने दान किए इतने लाख, सोशल मीडिया पर कही ये बात
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / मनोरंजन / रैपर बादशाह ने दान किए इतने लाख, सोशल मीडिया पर कही ये बात

रैपर बादशाह ने दान किए इतने लाख, सोशल मीडिया पर कही ये बात

बादशाह ने इंस्टाग्राम पर अपनी 17 साल पुरानी फोटो शेयर की है.
बादशाह ने इंस्टाग्राम पर अपनी 17 साल पुरानी फोटो शेयर की है.

बॉलीवुड के स्टार रैपर बादशाह (Rapper Badshah) ने इस जंग से लड़ने के लिए 25 लाख रूपये डोनेट किए हैं.

    मुंबई- भारत सरकार देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन (Lockdown) का आदेश जारी कर दिया है, जिसके बाद सरकार के सामने कोरोना महामारी से लड़ने के साथ ही साथ गरीब जनता और दिहाड़ी मजदूरों को आर्थिक तंगी से बचाने का भारी चैलेंच का सामना करना पड़ रहा है. बॉलीवुड (Bollywood) की तमाम हस्तियां कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए अपने देश के साथ खड़े हैं. इस संकट की घड़ी में अक्षय कुमार, गुरु रंधावा, आयुष्‍मान खुराना, कपिल शर्मा, शिल्पा शेट्टी और अनुष्‍का शर्मा के साथ कई हस्तियां हैंं जो लगातार पीएम-केयर्स फंड में डोनेट कर रहे हैं. इसी कड़ी में बॉलीवुड के स्टार रैपर बादशाह (Rapper Badshah) का का नाम भी जुड़ गया है.

    इस जंग से लड़ने के लिए बादसाश ने 25 लाख रूपये डोनेट किया है. बादशाह (Rapper Badshah) ने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा है- 'हमारा देश और दुनिया इस समय मुसीबत से घिरा हुआ है. कोरोना वायरस के खिलाफ हम लोगों को लंबी लड़ाई लड़नी है. ऐसे में छोटे से छोटा दान भी देश के लिए मायने रखता है. आपसे जितना बन सके उतनी लोगो की मदद कीजिए. मैंने भी अपनी तरफ से एक छोटा सा हाथ बढ़ाया है.

    बादशाह ने आगे लिखते हुए लोगों से अपील की है कि आप भी मेरी तरह देश के लिए दान कर सकते हैं. समय आ गया है जब हमें मिलकर इस बीमारी का सामना करना होगा. जय हिंद....' बादशाह के इस कदम की सोशल मीडिया पर लोग तारीफ कर रहे हैं.





    इस समय सिनेमा जगत से जुड़े कई बड़े नाम पीएम-केयर्स फंड में डोनेट कर रहे हैं. अक्षय कुमार ने सबसे ज्यादा 25 करोड़, वरुण धवन ने 30, एक्‍ट्रेस भूमि पेडनेकर ने भी 30 लाख रुपये का दान दिया है. कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा पीएम रिलीफ फंड में 50 लाख रुपये डोनेट कर चुके हैं. इसके अलावा सलमान खान इस समय इंडस्‍ट्री के 25000 डेली वेज पर काम करने वाली कर्मचारियों की मदद कर रहे हैं.

    आपको बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस की मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. देश में अबतक कोरोना वायरस से 29 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 98 लोग अब तक ठीक या डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. आपको बता दें कि भारत में एक हजार से ज्यादा मामले अब तक आ चुके हैं.

    ये भी पढ़ें- फिर से लौटेगा 90s का सुपर हीरो शक्तिमान, मुकेश खन्ना ने दिया HINT

    Tags: Badshah, Bollywood, Social media