मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केन्द्रीय मंत्री गडकरी को सड़क सुरक्षा माह की दी शुभकामनाएं

Chief Minister Shivraj Singh Chauhan
दिनेश शुक्ल । Jan 19 2021 11:39AM

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा है कि ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नेतृत्व में केन्द्रीय परिवहन मंत्रालय द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति समाज में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से 18 जनवरी से 17 फरवरी 2021 तक 'राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह' मनाया जा रहा है।

भोपाल। देशभर में आज से आगामी 17 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत हो रही है। इस अभियान के दौरान देश के साथ-साथ प्रदेश में भी विभिन्न जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। जिनमें लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह इस अभियान की सफलता के लिए केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को शुभकामनाएं दी हैं।

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में वेब सीरीज तांडव पर बवाल, मंत्री ने लिखा पत्र मुख्यमंत्री ने जताई आपत्ति

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा है कि ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नेतृत्व में केन्द्रीय परिवहन मंत्रालय द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति समाज में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से 18 जनवरी से 17 फरवरी 2021 तक 'राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह' मनाया जा रहा है। भारत में प्रतिवर्ष हजारों नागरिकों की जान सड़क हादसों में चली जाती है। आइये प्रण लें, हम सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक होंगे, समस्त नियमों का पालन करेंगे और समाज को भी इस ओर जागरुक करेंगे। मैं इस अभियान की सफलता के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को शुभकामनाएँ देता हूँ।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़