खेल
  • text

PRESENTS

sponser-logo

ऋषभ पंत के टीम इंडिया में वापस आने के सवाल पर केएल राहुल का मजेदार जवाब

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / खेल / ऋषभ पंत के टीम इंडिया में वापस आने के सवाल पर केएल राहुल का मजेदार जवाब

ऋषभ पंत के टीम इंडिया में वापस आने के सवाल पर केएल राहुल का मजेदार जवाब

केएल राहुल.
केएल राहुल.

केएल राहुल (KL Rahul) ने 27 गेंद में 56 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. इससे न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ पहले टी20 अंत ...अधिक पढ़ें

    ऑकलैंड: विकेटकीपिंग के साथ बल्लेबाजी करना चुनौतीपूर्ण है लेकिन भारतीय खिलाड़ी लोकेश राहुल (Lokesh Rahul) ने शुक्रवार को कहा कि वह अतिरिक्त जिम्मेदारी का ‘लुत्फ उठा रहे हैं’ क्योंकि इससे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में मदद मिल रही है. राहुल ने 27 गेंद में 56 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलने के अलावा कप्तान विराट कोहली (45) के साथ 99 रन की साझेदारी की जिससे न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत ने 204 रन के लक्ष्य को चार विकेट गंवाकर हासिल किया. मैच के बाद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में जब राहुल से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के टीम इंडिया के आने से जुड़ा सवाल किया गया तो उन्‍होंने कहा कि यह उनका काम नहीं है. उनसे पूछा गया, 'क्‍या आपको लगता है कि ऋषभ पंत टीम में वापस आएंगे और इस सीरीज में खेलेंगे?' इस पर राहुल बोले, 'यह मेरे बस में नहीं है.'

    कीपिंग की जिम्‍मेदारी से परेशान नहीं हैं राहुल
    राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली एकदिवसीय श्रृंखला में नियमित विकेटकीपर ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद विकेट के पीछे की जिम्मेदारी संभाली. श्रृंखला में उन्होंने विकेट के पीछे और बल्ले से शानदार योगदान दिया जिसके बाद कोहली ने कहा था कि वह इस दोहरी जिम्मेदारी को जारी रखेंगे क्योंकि इससे टीम का संतुलन सही बन जाता है.

    kl rahul rishabh pant, kl rahul press conference, kl rahul keeping, india new zealnd t20, rishabh pant comeback, केएल राहुल ऋषभ पंत, ऋषभ पंत टीम इंडिया, इंडिया न्‍यूजीलैंड टी20
    केएल राहुल अर्धशतकीय पारी के दौरान शॉट लगाते हुए. (AP)


    न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 के बाद राहुल से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मुझ यह अच्छा लग रहा है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह नया लग सकता है लेकिन मैं पिछले 3-4 वर्षों से अपनी आईपीएल फ्रैंचाइजी के लिए यह काम कर रहा हूं. जब भी मौका मिलता है तो मैं अपनी प्रथम श्रेणी की टीम के लिए यह करता रहता हूं. मैं विकेटकीपिंग का अभ्यास करता रहता हूं.’


    'कीपिंग करने से पिच का अंदाजा हो जाता है'
    उन्होंने कहा, ‘मुझे विकेट के पीछे रहना पसंद है क्योकि इससे पिच का अंदाजा मिल जाता है. मैं इससे जुड़ी जानकारी गेंदबाजों और कप्तान को देता हूं और कप्तान उसी मुताबिक क्षेत्ररक्षण लगाते हैं. एक बल्लेबाज के तौर पर भी 20 ओवर तक कीपिंग करने के बाद आपको अंदाजा हो जाता है कि पिच पर कैसा शॉट खेलना है. मैं इस जिम्मेदारी का लुत्फ उठा रहा हूं.’

    श्रेयस अय्यर की पारी की तारीफ करते हुए राहुल ने कहा कि उनकी एग्‍जीक्‍यूशन सही थी. अय्यर ने मैच में 29 गेंदों में नाबाद 58 रन की पारी खेली और छक्‍का लगाकर टीम को जीत दिलाई. राहुल ने कहा, 'मैच कमाल के तरीके से खत्‍म हुआ. हमने पिछले कुछ समय में देखा है कि अहम मौकों पर हमारे पास आखिर तक खेलकर जीत दिलाने वाले बल्‍लेबाज की कमी थी. लेकिन जिस तरह से श्रेयस, शिवम (दुबे) और मनीष (पांडे) ने शॉट लगाए वह सही रहा. उन्‍होंने क्रीज पर जाते ही प्रहार शुरू कर दिया. जब आप 200 रन का पीछा करते हैं तो आपको प्रत्‍येक ओवर में बाउंड्री चाहिए होती है.'

    टीम इंडिया के चयनकर्ता बनना चाहते हैं अजीत अगरकर, कर सकते हैं बड़ा उलटफेर

    न्‍यूजीलैंड को हराकर भारत ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, बाकी टीमें आसपास भी नहीं

    Tags: Cricket news, Indian Cricket Team, KL Rahul, Rishabh Pant, Sports news