खेल
  • text

PRESENTS

sponser-logo

अंडर-19 विश्व कप: भारत का अभियान श्रीलंका के खिलाफ होगा शुरू

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / खेल / अंडर-19 विश्व कप: भारत का अभियान श्रीलंका के खिलाफ होगा शुरू

अंडर-19 विश्व कप: भारत का अभियान श्रीलंका के खिलाफ होगा शुरू

भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम.
भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम.

मौजूदा चरण से पहले भारत (India) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय और फिर चतुष्कोणीय श्रृंखला जीती.

    ब्लोमफोंटेन: गत चैम्पियन भारतीय टीम (indian Team) रविवार को यहां श्रीलंका के खिलाफ आईसीसी अंडर-19 विश्व कप (ICC Under 19 World Cup) में प्रबल दावेदार के रूप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. भारतीय टीम में पांच ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो आईपीएल में खेलने का अनुबंध हासिल कर चुके हैं. बार-बार टूर्नामेंट में दिखा है कि जूनियर स्तर पर भारत और अन्य टीमों के बीच काफी अंतर है जिसका सबूत है कि टीम पिछले चार चरण में दो में खिताब हासिल कर चुकी है और एक में उप विजेता रह चुकी है. मौजूदा चरण से पहले भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय और फिर चतुष्कोणीय श्रृंखला जीती. अभ्यास मैच में उन्होंने अफगानिस्तान को हराया और फिर इसी अफगानिस्तानी टीम ने दक्षिण अफ्रीका को विश्व कप के शुरुआती मैच में पस्त किया.

    जायसवाल पर रहेंगी सबकी नजरें
    राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के जूनियर क्रिकेट की जिम्मेदारी संभालने के बाद मजबूत ढांचा बनाया गया जिससे कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी निकले. इस सत्र में बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) अहम होंगे जिन्हें हाल में आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स से 2.4 करोड़ रुपये का अनुबंध मिला. उन्हें अभी तक से जूनियर क्रिकेट में बड़ा खिलाड़ी बनने के रूप में देखा जा रहा है. उन्होंने देश की सीनियर राष्ट्रीय एकदिवसीय चैम्पियनशिप (विजय हजारे ट्रॉफी) में दोहरा शतक जड़ा.

    india under 19 cricket team, india U19 team, icc under 19 cricket world cup, U19 world cup 2020, india U19 vs sri lanka U19, इंडिया अंडर 19 टीम, अंडर 19 वर्ल्‍ड कप, इंडिया श्रीलंका मैच
    रवि बिश्‍नोई और प्रियम गर्ग.


    गर्ग, त्‍यागी, सिंह और बिश्‍नोई भी अहम खिलाड़ी
    कप्तान प्रियम गर्ग (Priyam Garg) को भी मोटी रकम में आईपीएल करार मिला और वह काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं जिन्होंने 12 प्रथम श्रेणी और 19 लिस्ट ए मैच खेले हैं. लंबी कद काठी के तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी में भी सभी की दिलचस्पी है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश सिंह को राजस्‍थान रॉयल्‍स ने खरीदा है और वे कार्तिक के साथ गेंदबाजी की कमान संभालते हैं. फिर लेग स्पिनर रवि बिश्नोई भी होंगे जिन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने दो करोड़ रुपये का अनुबंध दिया. टीम के पास बाएं हाथ के स्पिनर अथर्व अंकोलेकर भी हैं जो लगातार विकेट चटका रहे हैं.

    श्रीलंकाई टीम में भी कई खिलाड़ी हैं जिन्हें हाल में सीनियर स्तर खेलने का मौका मिला जिसमें जूनियर एशिया कप शामिल है. लेकिन उनके लिए भारतीय टीम काफी मजबूत साबित होगी.

    टीमें इस प्रकार हैं:
    भारत: प्रियम गर्ग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, दिव्यांश सक्सेना, ध्रुव चंद जुरेल (उप कप्तान और विकेकीपर), शाश्वत रावत, सिद्धेश वीर, शुभांग हेगड़े, रवि बिश्नोई, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, अथर्व अंकोलकर, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), सुशांत मिश्रा, विद्याधर पाटिल.

    श्रीलंका: निपुन धनंजय (कप्तान), आशियान डैनियल, सोनल दिनुशा, थ्वीशा कहदुवाराच्ची, दिलशान मदुशंका, कामिल मिश्रा, कविंद्र नदीशन, नवोद परानविथाना, माथीशा पथिराना, रविंद्र रसांथा, मोहम्मद शमाज, अमशी डि सिल्वा, सुदीरा तिलकरत्ने, अहान विक्रमसिंघे, चांमिडु विजसिंघे.

    राहुल को कीपिंग करते नहीं देखना चाहते टीम इंडिया के दिग्‍गज, कही बड़ी बात

    धोनी अगले साल भी CSK में ही खेलेंगे, टीम मालिक बोले- नीलामी में जाएंगे तो...

    Tags: Cricket news, India under 19, Sports news, Under 19 World Cup