खेल
  • text

PRESENTS

home / photo gallery / sports / बॉब विलिस: 8 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के मुंह से छीन ली थी जीत, किए 899 शिकार

बॉब विलिस: 8 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के मुंह से छीन ली थी जीत, किए 899 शिकार

इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले चार गेंदबाजों में आज भी बाॅब विलिस (Bob Willis) का नाम शामिल है

01

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बॉब विलिस ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. वे 70 साल के थे. तेज गेंदबाज बॉब के नाम आज भी कई रिकॉर्ड दर्ज है. उन्हें खासतौर से 1981 में एशेज सीरीज के लिए याद किया जाता है. जब तीसरे टेस्ट मैच में फॉलोऑन खेल रही इंग्लैंड टीम को उन्होंने जीत दिलाई थी. उन्होंने 43 रन देकर आठ विकेट लिए थे. फोटो क्रेडिट icc

02

1971 में डेब्यू करने वाले विलिस ने 1984 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उस समय वह सर्वाधिक 325 टेस्ट विकेट लेने वाले इंग्लिश गेंदबाज थे. वहीं ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली के बाद दुनिया के दूसरे गेंदबाज थे. हालांकि बाद में उनके टीम के साथ इयान बॉथम (383) और मौजूदा गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड(471) और जेम्स एंडरसन  (575)  उनसे आगे निकल गए हैं.

03
twitter

04

बॉब विलिस के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 899 विकेट हैं. उन्होंने 308 फर्स्ट क्लास मैच खेले, जिसमें 2.80 की इकोनॉमी से 899 विकेट लिए.

05

बॉब विलिस ने 18 मौको पर इंग्लैंड टीम की कप्तानी की थी.

फोटो
  • 00

    बॉब विलिस: 8 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के मुंह से छीन ली थी जीत, किए 899 शिकार

    इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बॉब विलिस ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. वे 70 साल के थे. तेज गेंदबाज बॉब के नाम आज भी कई रिकॉर्ड दर्ज है. उन्हें खासतौर से 1981 में एशेज सीरीज के लिए याद किया जाता है. जब तीसरे टेस्ट मैच में फॉलोऑन खेल रही इंग्लैंड टीम को उन्होंने जीत दिलाई थी. उन्होंने 43 रन देकर आठ विकेट लिए थे. फोटो क्रेडिट icc

    MORE
    GALLERIES