sports
  • text

PRESENTS

sponser-logo
लगातार खेलने पर कोहली ने BCCI पर साधा निशाना, कहा-अब सीधे स्टेडियम में ही करनी होगी लैंडिंग
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / खेल / लगातार खेलने पर कोहली ने BCCI पर साधा निशाना, कहा-अब सीधे स्टेडियम में ही करनी होगी लैंडिंग

लगातार खेलने पर कोहली ने BCCI पर साधा निशाना, कहा-अब सीधे स्टेडियम में ही करनी होगी लैंडिंग

टीम इंडिया 24 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टी20 मैच खेलेगी.
टीम इंडिया 24 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टी20 मैच खेलेगी.

टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में जीत दर्ज की और अब उसके पांच दिन के भीतर ही न्यूजीलैंड द ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई वाली टीम इंडिया (Team India) शुक्रवार को न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेलने मैदान पर उतरेगी. टीम की नजर अपने विजयी क्रम को जारी रखने पर है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में मिली जीत से टीम अधिक उत्साहित है और इसको वह न्यूजीलैंड दौरे पर भी बरकरार रखना चाहेगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 जनवरी को बेंगलुरु में आखिरी वनडे खेलने के करीब पांच दिन बाद ही टीम इंडिया कीवी टीम के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. इसी साल टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) होना है और उसे देखते हुए टीम का कोई भी सदस्य आराम के मूड में नहीं हैं.

    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 जनवरी को सीरीज में जीत दर्ज करने के अगले ही दिन टीम न्यूजीलैंड के लिए रवाना हुई और 21 जनवरी की शाम को न्यूजीलैंड पहुंची. टीम का कार्यक्रम काफी व्यस्त रहा. जिस पर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि क्रिकेटर अब उस स्थिति के करीब पहुंच रहे हैं जब स्टेडियम पर ही सीधे उतरकर खेलना शुरू करना होगा.

    indian squad for new zealand, india new zealand series, prithvi shaw team india, sanju samson indian team, india odi team, india t20i series
    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में जीत हासिल करने के अगले ही दिन टीम न्यूजीलैंड के लिए रवाना हो गई


    अलग टाइम जोन में ढलना आसान नहीं
    कोहली ने पहले टी20 मैच से पूर्व कहा कि इतनी यात्रा करके अलग टाइम जोन वाले देश में आकर तुरंत ढल जाना आसान नहीं होता. उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि भविष्य में इन चीजों को भी ध्यान में रखा जाएगा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ऐसा ही है जहां लगातार खेलना होता है. भारतीय कप्तान ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली सीरीज वनडे सीरीज थी तो हम मैदान पर काफी समय रहे. उससे पहले कुछ टी20 मैच खेले. पिछले तीन मैच टी20 नहीं थे तो अब हमारे लिए यहां खेलना आसान होगा.

    virat kohli, india vs new zealand, cricket, bcci, rohit sharma, विराट कोहली, टी20 वर्ल्ड कप, भारत बनाम न्यूजीलैंड, रोहित शर्मा,
    टीम इंडिया 21 जनवरी की शाम को न्यूजीलैंड पहुंची थी


    न्यूजीलैंड दौरे पर राहत
    विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि न्यूजीलैंड दौरे पर राहत रहती है. हर दौरे पर इसकी बानगी मिलती है कि वहां क्रिकेट का क्या दर्जा है. यहां इसे काम की तरह लिया जाता है. यह जीवन का सबसे अहम पहलू नहीं है और ना ही बहुत ज्यादा तवज्जो दी जाती है. यह कीवी संस्कृति का हिस्सा है और यह एक खेल ही है. उन्होंने हालांकि कहा कि लेकिन कीवी टीम भी हर मैच जीतने के इरादे से उतरती है. सब कुछ काफी संतुलित है और यहां खेलना बहुत अच्छा लगता है. कीवी खिलाड़ी काफी शांतचित और पेशेवर रहते हैं.

    (भाषा  इनपुट के साथ)

    KKR की कप्तानी पर फैन ने पूछा सवाल, शाहरुख खान ने ऐसे कर दी बोलती बंद

    Ind v NZ पहले टी20 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग यहां देखें

    Tags: Cricket, India National Cricket Team, Sports news, Virat Kohli