sports
  • text

PRESENTS

sponser-logo
KKR की कप्तानी पर फैन ने पूछा सवाल, शाहरुख खान ने ऐसे कर दी बोलती बंद
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / खेल / KKR की कप्तानी पर फैन ने पूछा सवाल, शाहरुख खान ने ऐसे कर दी बोलती बंद

KKR की कप्तानी पर फैन ने पूछा सवाल, शाहरुख खान ने ऐसे कर दी बोलती बंद

शाहरुख खान आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के मालिक हैं.
शाहरुख खान आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के मालिक हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के मौजूदा कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) हैं

    मुंबई. आईपीएल (IPL) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Night Riders) के मालिक और एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अपनी हाजिरजवाबी के लिए जाने जाते हैं. वह अकसर ही फैंस को अपने जवाबों से हैरान कर देते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर पर फैंस को उनसे सवाल पूछने को कहा. केकेआर के फैंस ने इस दौरान उनसे सवाल किए.

    शाहरुख ने दिया फैंस को जबरदस्त जवाब
    एक फैन ने उनसे शुभमन गिल  (Shubhman Gill)  को लेकर सवाल किया. फैन ने पूछा कि वह युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) को केकेआर का कप्तान कब बनाने वाले हैं. इसका जवाब देते हुए शाहरुख खान ने ट्वीट किया कि शुभमन गिल टीम के कप्तान तब बनेंगे जब आप टीम के हेड कोच बनेंगे. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के जवाब को फैंस ने काफी पसंद किया.

    केकेआर के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ने भी इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'क्या जवाब दिया है.' आपको बता दें कि केकेआर के मौजूदा विकेटकीपर बल्लेबाज कप्तान दिनेश कार्तिक हैं. टीम ने अगले सीजन के लिए भी उन्हें ही कप्तान बनाए रखने का फैसला किया है. वहीं बात करें शुभमन गिल शानददार फॉर्म में है और फिलहाल इंडिया ए के साथ न्यूजीलैंड का दौरा कर रहे हैं.



    नए रूप में दिखेगी कोलकाता नाइट राइडर्स
    कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम ने 2012 और 2014 में आईपीएल (IPL) का खिताब अपने नाम किया था.लेकिन इस टीम का पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की अगुआई में टीम ने कुछ बड़ी जीत के साथ सीजन की शुरुआत तो की थी, लेकिन उसका अभियान सीजन के बीच में ही कमजोर पड़ गया.

    तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग नीलामी की नीलामी में सबसे अधिक कीमत पर बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी बने. दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राडडर्स (Kolkata Knight Riders) ने उन पर 15.50 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम से जोड़ा.  इंडियन प्रीमियर लीग 2020 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने क्रिस लिन (Chris Lynn) जैसे धुआंधार बल्लेबाज को रिलीज कर दिया था

    हार्दिक पंड्या ने मुंबई एयरपोर्ट पर बिखेरा जलवा, सवा करोड़ की घड़ी और 1 लाख के जूते पहने आए नजर

    विराट बोले-न्यूजीलैंड के खिलाड़ी इतने अच्छे कि बदला लेने का ख्याल तक नहीं आता

    Tags: Cricket news, Shahrukh khan, Sports news