sports
  • text

PRESENTS

sponser-logo
गौतम गंभीर और मदनलाल को BCCI में मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, कपिल देव की जगह लेंगे, जल्द हो सकता है ऐलान
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / खेल / गौतम गंभीर और मदनलाल को BCCI में मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, कपिल देव की जगह लेंगे, जल्द हो सकता है ऐलान

गौतम गंभीर और मदनलाल को BCCI में मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, कपिल देव की जगह लेंगे, जल्द हो सकता है ऐलान

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर भाजपा सांसद हैं.  (साभार: PTI)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर भाजपा सांसद हैं. (साभार: PTI)

बीसीसीआई अध्यक्ष (BCCI President) सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) इस बड़े बदलाव को लेकर जल्द ही आधिकारिक घोषणा कर सकते है ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और दिग्गज खिलाड़ी मदनलाल (Madanlal) को भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. भारत की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे इन दोनों खिलाड़ियों को बीसीसीआई (BCCI) की क्रिकेट सलाहकार समिति (Cricket Advisory Committee) में शामिल किया जा सकता है. बीसीसीआई अध्यक्ष (BCCI President) सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) जल्द ही आधिकारिक रूप से इसका ऐलान कर सकते हैं. गौतम गंभीर फिलहाल भाजपा सांसद भी हैं.

    गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और मदनलाल (Madanlal) के अलावा क्रिकेट सलाहकार समिति (Cricket Advisory Committee) की तीसरी सदस्य पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर सुलक्षणा नाईक हो सकती हैं. अगर इन तीनों को क्रिकेट सलाहकार समिति का सदस्य बनाया जाता है तो फिर ये सभी दिग्गज अगले साल चार के लिए भारतीय चयनकर्ताओं के पैनल को चुनेंगे, जिसका कार्यकाल हाल ही में खत्म हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार, इन तीनों का क्रिकेट सलाहकार समिति में चुना जाना लगभग तय है.

    cricket news, sports news, gautam gambhir, madan lal, kapil dev, sourav ganguly, bcci, cricket advisory committee, क्रिकेट न्यूज, सौरव गांगुली, कपिल देव, गौतम गंभीर, मदनलाल, क्रिकेट सलाहकार समिति, बीसीसीआई, सीएसी
    मदनलाल ने 1983 विश्व कप फाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन विकेट लिए थे. (फाइल फोटो)


    मदनलाल होंगे समिति के अध्यक्ष
    वरिष्ठता के आधार पर मदनलाल (Madanlal) ही क्रिकेट सलाहकार समिति (Cricket Advisory Committee) के अध्यक्ष होंगे. हालांकि मदनलाल इस बारे में आधिकारिक घोषणा का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'जब तक बीसीसीआई इस बारे में कोई घोषणा नहीं कर देती, मेरा इस पर कुछ भी बोलना सही नहीं है.' वहीं, सूत्रों के अनुसार, बीसीसीआई ने मदनलाल को जो पेशकश की थी, उसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है. मदनलाल ने 1983 विश्व कप के फाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन अहम विकेट चटकाए थे.

    तीनों सदस्यों का करियर प्रोफाइल
    गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम इंडिया के लिए 58 टेस्ट में 4154 रन, 147 वनडे में 5238 रन और 37  टी20 मैचों में 932 रन बनाए हैं. वहीं मदनलाल (Madanlal) ने 39 टेस्ट में 1042 रन व 71 विकेट, 67 वनडे में 401 रन व 73 विकेट लिए हैं. सुलक्षणा नाईक ने भारतीय महिला टीम के लिए दो टेस्ट, 46 वनडे और 31 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने जुलाई 2002 से लेकर फरवरी 2013 तक भारतीय टीम को अपने 11 साल दिए. दो टेस्ट में उन्होंने 62 रन, वनडे में 574 और टी20 में 384 रन बनाए हैं.

    cricket news, sports news, gautam gambhir, madan lal, kapil dev, sourav ganguly, bcci, cricket advisory committee, क्रिकेट न्यूज, सौरव गांगुली, कपिल देव, गौतम गंभीर, मदनलाल, क्रिकेट सलाहकार समिति, बीसीसीआई, सीएसी
    सुलक्षणा नाईक ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए दो टेस्ट मैच खेले हैं. (फाइल फोटो)


    कपिल देव थे पिछली सलाहकार समिति के अध्यक्ष
    पिछली क्रिकेट सलाहकार समिति के अध्यक्ष महान ऑलराउंडर कपिल देव थे. कपिल की अगुआई में ही समिति ने रवि शास्‍त्री की भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद पर दोबारा नियुक्ति की थी. इसके बाद हितों के टकराव के मुद्दे पर उन्हें पद छोड़ना पड़ा था.

    सचिन, राहुल के समय किया डेब्यू, अब 10 साल बाद भारत में वनडे खेलेंगे स्टार्क

    भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे आज, जानें कैसा रहेगा मुंबई का मौसम

    Tags: BCCI, BCCI Cricket, Cricket news, Gautam gambhir, Indian Cricket Team, Kapil dev, Sourav Ganguly, Sports news