मोहम्‍मद अजहरुद्दीन से बढ़ी अंबाती रायडू की तकरार, बोले- इतना पर्सनल मत होइए

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / खेल / मोहम्‍मद अजहरुद्दीन से बढ़ी अंबाती रायडू की तकरार, बोले- इतना पर्सनल मत होइए

मोहम्‍मद अजहरुद्दीन से बढ़ी अंबाती रायडू की तकरार, बोले- इतना पर्सनल मत होइए

अंबाती रायडू ने वर्ल्ड कप की टीम का ऐलान होने के बाद रिटायरमेंट का ऐलान किया था

अंबाती रायडू ने वर्ल्ड कप की टीम का ऐलान होने के बाद रिटायरमेंट का ऐलान किया था

अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने हैदराबाद क्रिकेट (Hyderabad Cricket) में भ्रष्‍टाचार का आरोप लगाया था इस पर अजहर ने उन् ...अधिक पढ़ें

    हैदराबाद: भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) और हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (Hyderabad Cricket Association) के अध्‍यक्ष मोहम्‍मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azaharuddin) के बीच तकरार बढ़ती नजर आ रही है. रायडू के हैदराबाद क्रिकेट में भ्रष्‍टाचार के आरोप के बाद अजहर ने उन्‍हें हताश क्रिकेटर कह दिया था. पलटवार में रायडू ने सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान से कहा कि इसे निजी लड़ाई मत बनाइए और हैदराबाद क्रिकेट में फैले भ्रष्टाचार को दूर करने की कोशिश करिए. उन्‍होंने हैदराबाद क्रिकेट में व्याप्त ‘भ्रष्टाचार को खत्म करने’ और ‘युवा क्रिकेटरों के भविष्य’ को बचाने की मांग की.

    रायडू बोले- हम दोनों को पता है हैदराबाद क्रिकेट में क्या चल रहा है
    भारत के लिए 55 वनडे मैच खेलने वाले 34 साल के रायडू ने ट्विटर पर अजहर को टैग करते हुए लिखा, ‘कृपया इसे हमारे बीच का निजी मामला नहीं बनाइए. यह मामला हमसे बड़ा है. हम दोनों को पता है हैदराबाद क्रिकेट में क्या चल रहा है. भगवान ने आपको हैदराबाद क्रिकेट में फैले भ्रष्टाचार दूर करने का अच्छा मौका दिया है. मैं आपसे गुजारिश करूंगा कि गलत लोगों से दूरी बनाए. इससे आप क्रिकेट की भविष्य की पीड़ियों को बचा सकते हैं.’

    Mohammad-Azharuddin., cricket news, sports news, world cup
    अजरूद्दीन ने तीन वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी की है


    रायडू ने मंत्री से लगाई थी गुहार
    रायडू ने इससे पहले शनिवार को हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए तेलंगाना के निगम प्रशासन मंत्री केटी रामाराव से हस्तक्षेप करने के लिए कहा था. इस बीच एचसीए अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन ने रायुडु को हताश क्रिकेटर करार दिया. रायडू ने टि्वटर का सहारा लेते हुए एचसीए के कई सदस्यों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) में मामले लंबित होने का आरोप लगाया.

    ambati rayudu mohammad azharuddin, ambati rayudu hyderabad cricket, hyderabad cricket corruption, ambati rayudu tweet, अंबाती रायडू मोहम्‍मद अजहरुद्दीन, हैदराबाद क्रिकेट, अंबाती रायडू ट्वीट
    अंबाती रायडू ने टि्वटर पर मोहम्‍मद अजहरुद्दीन को जवाब दिया.


    रायडू ने ट्वीट किया था, ‘हैलो सर केटी रामाराव, मेरा आपसे आग्रह है कि कृपया एचसीए में बड़े पैमाने पर व्याप्त भ्रष्टाचार पर ध्यान देकर उसका निदान करें. हैदराबाद कैसे शानदार प्रदर्शन कर सकता है जबकि उसकी क्रिकेट टीम पैसे और भ्रष्ट लोगों से प्रभावित है जिनके खिलाफ एसीबी के कई मामले हैं जो कि दबाए जा रहे हैं.’

    ambati rayudu mohammad azharuddin, ambati rayudu hyderabad cricket, hyderabad cricket corruption, ambati rayudu tweet, अंबाती रायडू मोहम्‍मद अजहरुद्दीन, हैदराबाद क्रिकेट, अंबाती रायडू ट्वीट
    अंबाती रायडू ने हैदराबाद क्रिकेट में करप्‍शन का आरोप लगाया था.


    अजहरुद्दीन से जब रायडू के आरोपों पर प्रतिक्रिया देने के लिये कहा गया तो हाल में एचसीए अध्यक्ष चुने गये इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘वह हताश क्रिकेटर हैं.’

    वर्ल्‍ड कप टीम में ने चुनने पर लिया था संन्‍यास
    रायडू ने इससे पहले आईसीसी विश्व कप के लिये भारतीय टीम में नहीं चुने जाने पर थ्री डी चश्मे संबंधी पोस्ट की थी. उन्‍होंने जुलाई में विश्व कप के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी लेकिन अगस्त में उन्होंने अपना फैसला बदल दिया था. बाद में वे विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट में हैदराबाद के कप्‍तान बने थे. लेकिन अब उन्‍होंने फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट से विश्राम लेने का फैसला किया.

    संजय मांजरेकर विवादों में, कमेंट्री बॉक्‍स में हर्षा भोगले से की बदतमीजी

    11 ओवर तक क्रीज पर रहे ऋषभ पंत, टीम को हार के मुंह में धकेलकर चलते बने

    Tags: Ambati rayudu, Cricket news, Indian Cricket Team, Mohammad azharuddin, Sports news, Syed Mushtaq Ali Trophy, Vijay hazare trophy

    फोटो
    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें