entertainment
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
'भुज' का फर्स्टलुक आउट, 14 अगस्त को पाकिस्तानियों के छक्के छुड़ाते नजर आएंगे अजय देवगन
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / मनोरंजन / 'भुज' का फर्स्टलुक आउट, 14 अगस्त को पाकिस्तानियों के छक्के छुड़ाते नजर आएंगे अजय देवगन

'भुज' का फर्स्टलुक आउट, 14 अगस्त को पाकिस्तानियों के छक्के छुड़ाते नजर आएंगे अजय देवगन

विजय कार्ण‌िक के किरदार में अजय देवगन.
विजय कार्ण‌िक के किरदार में अजय देवगन.

1971 भारत-पाक युद्ध पर बॉलीवुड में बनी फिल्म Bhuj: The Pride of India का फर्स्टलुक पोस्टर आउट हो गया है. अजय देवगन (Aja ...अधिक पढ़ें

    मुंबई. इसे महज संयोग माना जाना चाहिए कि 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध पर बनी हिन्दी फिल्म 'भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया' (Bhuj: The Pride of India) को इस साल 14 अगस्त को रिलीज किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि 14 अगस्त के दिन जब पाकिस्तानी आवाम अपने स्वतंत्रता दिवस का उल्लास मना रही होगी, ठीक उसी वक्त हिन्दुस्तानी सिनेमाघरों में अजय देवगन (Ajay Devgn), संजय दत्त (Sanjay Dutt) सरीखे कलाकार पाकिस्तानी फौज के छक्के छुड़ा रहे होंगे.

    असल में निर्देशक अभिषेक दुधिया ने अपनी आगामी फिल्म 'भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया' (Bhuj: The Pride of India) का फर्स्टलुक जारी कर दिया है. इसमें फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे अजय देवगन एक धाकड़ वायुसेना अधिकारी के लुक में नजर आ रहे हैं. उन्होंने भारतीय वायुसेना की प्राइड हैट लगा रखी है. उनके पीछे भारतीय वायुसेना का एक प्लेन दिखाई दे रहा है, जिस पर भारतीय तिरंगा शान से लहरा रहा है.

    असल में यह फिल्म 1971 में लड़ी गई भारत-पाक लड़ाई (Indo-Pak War) पर आधारित फिल्‍म होगी. इसमें अजय देवगन स्कॉड्रन लीडर विजय कार्णिक के किरदार में नजर आएंगे. स्कॉड्रन लीडर विजय कार्णिक वही अधिकारी हैं, जब 1971 की लड़ाई दौरान गुजरात के 'भुज' में पाकिस्तानियों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी और वहां के सभी एयरस्पेस क्षतिग्रस्त हो गए थे.




    इसके बाद भुज एयरबेस के इंचार्ज स्कॉड्रन लीडर ‌विजय कार्णिक ने भुज के आसपास के गांव में रहने वाली करीब 300 महिलाओं को दोबारा हवाई-पट्टी (air-strip) बनाने के लिए राजी किया. इसके बाद भारतीय वायुसेना के विमान भुज में सुरक्षित नीचे उतर पाते थे. पाकिस्तानियों की साजिश थी कि अगर भुज का एयरबेस तबाह हो जाए तो भारतीय की ओर से हवा में लड़ा जाने वाला युद्ध कमजोर पड़ जाएगा. लेकिन वे विजय कार्णिक ही थे जिन्होंने अपनी सूझबूझ से दुश्मन के इरादों को नाकाम कर दिया.

    यह भी पढ़ेंः अक्षय कुमार की 'गुड न्यूज' ने 6 दिनों में तोड़ा रिकॉर्ड, सलमान खान को पछाड़ा

    उल्लेखनीय है कि अभिषेक दुधिया की ये बतौर निर्देशक ये पहली फिल्म है. लेकिन इस तरह के किरदार के लिए अजय देवगन सबसे मुफीद अभिनेता हैं. वे पहले भी 'द लीजेंड ऑफ भगत सिंह' जैसी देशभक्ति आधारित फिल्म में लिए कई बड़े अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. जबकि 'दिलजले', 'हिन्दुस्तान की कसम' और 'मेजर साब' जैसी फिल्मों में वे देश के प्रति समर्पित किरदारों को बहुत बेहतरीन अंदाज में जी चुके हैं.

    यह भी पढ़ेंः सलमान खान ने एक्स गर्लफ्रेंड के साथ मनाया न्यू ईयर, सामने आईं Photos

    Tags: 1971, Ajay devgan, Ajay Devgn, Sanjay dutt