खेल
  • text

PRESENTS

हनुमा विहारी ने जड़ा शतक, पुजारा 93 रन पर आउट, पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल खाता तक नहीं खोल सके

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / खेल / हनुमा विहारी ने जड़ा शतक, पुजारा 93 रन पर आउट, पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल खाता तक नहीं खोल सके

हनुमा विहारी ने जड़ा शतक, पुजारा 93 रन पर आउट, पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल खाता तक नहीं खोल सके

हनुमा विहारी ने कहा कि शुरू से ही उनका लक्ष्य टेस्ट मैच था और उन्‍हें खुशी है कि वे इसे हासिल कर पाए.
हनुमा विहारी ने कहा कि शुरू से ही उनका लक्ष्य टेस्ट मैच था और उन्‍हें खुशी है कि वे इसे हासिल कर पाए.

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने न्यूजीलैंड एकादश (New Zealand XI) के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दि ...अधिक पढ़ें

    हैमिल्टन. सीमित ओवर प्रारूप के बाद टीम इंडिया (Team India) का असली टेस्ट शुरू हो चुका है. भारतीय टीम को अब न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मुकाबला 21 फरवरी से वेलिंगटन में शुरू होगा. हालंकि टीम ने न्यूजीलैंड एकादश के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच से टेस्ट सीरीज की तैयारियों का आगाज कर दिया है. भारतीय टीम ने पहले दिन सभी दस विकेट खोकर 263 रन बना लिए हैं. इनमें मध्यक्रम के बल्लेबाज हनुमा विहारी ने सबसे ज्यादा 101 रन बनाए, जबकि चेतेश्वर पुजारा ने 93 रनों की शानदार पारी खेली.

    cricket news, sports news, india vs new zealand, indian cricket team, virat kohli, test series, prithvi shaw, shubhman gill, mayank agarwal, क्रिकेट न्यूज, खेल, इंडिया वस न्यूजीलैंड, इंडियन क्रिकेट टीम, टेस्ट सीरीज, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, cheteshwar pujara, hanuma vihari
    चेतेश्वर पुजारा ने न्यूजीलैंड एकादश के खिलाफ 211 गेंदों पर 92 रन की पारी खेली. (फाइल फोटो)


    पृथ्वी-मयंक ने की ओपनिंग, भारत ने 38 रनों तक गंवाए चार विकेट
    भारतीय टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम के लिए पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ओपनिंग करने उतरे. हालांकि ये जोड़ी पहले ही ओवर में टूट गई जब शॉ चार गेंदों में बिना खाता खोले रचिन रवींद्र को कैच थमाकर चलते बने. इसके बाद तो जैसे विकेटों का पतझड़ ही लग गया. मयंक अग्रवाल भी 13 गेंदों पर एक रन बनाकर डैन क्लीवर को कैच देकर पवेलियन लौटे. चौथे नंबर पर उतरे शुभमन गिल पहली ही गेंद पर टिम सीफर्ट को कैच देकर आउट हुए. अजिंक्य रहाणे ने जमने की कोशिश की, लेकिन वे भी अपनी पारी को 30 गेंदों पर 18 रन से आगे नहीं खींच सके. इस तरह 38 रनों पर ही भारत के चार विकेट गिर चुके थे.

    cricket news, sports news, india vs new zealand, indian cricket team, virat kohli, test series, prithvi shaw, shubhman gill, mayank agarwal, क्रिकेट न्यूज, खेल, इंडिया वस न्यूजीलैंड, इंडियन क्रिकेट टीम, टेस्ट सीरीज, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, cheteshwar pujara, hanuma vihari
    हनुमा विहारी और चेतेश्वर पुजारा ने पांचवें विकेट के लिए 195 रन की साझेदारी की न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर ली.


    हनुमा-पुजारा ने पांचवें विकेट के लिए जोड़े 195 रन
    शुरुआती झटकों के बाद तीसरे नंबर पर उतरे चेतेश्वर पुजारा और छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हनुमा विहारी ने टीम को संभाला. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 195 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. इस दौरान हनुमा विहारी अधिक आक्रामक नजर आए. उन्होंने 182 गेंदों पर 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 101 रन की पारी खेली. वहीं चेतेश्वर पुजारा शतक से आठ रनों से चूक गए. उन्होंने 211 गेंदों पर 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 93 रन बनाए.

    cricket news, sports news, india vs new zealand, indian cricket team, virat kohli, test series, prithvi shaw, shubhman gill, mayank agarwal, क्रिकेट न्यूज, खेल, इंडिया वस न्यूजीलैंड, इंडियन क्रिकेट टीम, टेस्ट सीरीज, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, cheteshwar pujara, hanuma vihari
    पृथ्वी शॉ खाता तक नहीं खोल सके और पहले ओवर की चौथी गेंद पर आउट हो गए. (फाइल फोटो)


    8 बल्लेबाज दस का आंकड़ा तक नहीं छू सके, इनमें 4 तो जीरो पर आउट
    भारतीय टीम के आठ बल्लेबाजों का प्रदर्शन इतना लचर रहा कि वे दस का आंकड़ा तक नहीं छू पाए, वहीं इनमें से चार खिलाड़ी को बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 10 गेंदों पर 7 रन बनाए, जबकि विकेटकीपर ऋद्िधमान साहा 6 गेंद खेले लेकिन खाता नहीं खोल सके. रविचंद्रन अश्विन ने दो गेंद पर 0 और रवींद्र जडेजा ने 13 गेंद पर 8 रन बनाए. तेज गेंदबाज उमेश यादव 10 गेंदों पर 9 रन बनाकर नाबाद लौटे. न्यूजीलैंड के लिए स्पिनर ईश सोढ़ी और स्काॅट कुगेलिन ने तीन-तीन विकेट लिए.

    cricket news, sports news, india vs new zealand, indian cricket team, virat kohli, test series, prithvi shaw, shubhman gill, mayank agarwal, क्रिकेट न्यूज, खेल, इंडिया वस न्यूजीलैंड, इंडियन क्रिकेट टीम, टेस्ट सीरीज, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, cheteshwar pujara, hanuma vihari
    भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट वेलिंगटन जबकि दूसरा मुकाबला क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा. (एपी)


    दो मैचों की टेस्ट सीरीज 21 फरवरी से होगी शुरू
    टी20 और वनडे सीरीज के बाद अब भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) की टीमें दो मैचों की टेस्ट सीरीज में आमने-सामने होंगी. सीरीज का पहला मैच 21 फरवरी से शुरू होगा. ये मैच वेलिंगटन में खेला जाएगा. वहीं दूसरा टेस्ट 29 फरवरी से क्राइस्टचर्च में शुरू होगा. इसके बीच भारतीय टीम तीन दिवसीय अभ्यास मैच भी खेलेगी, जो हैमिल्टन में न्यूजीलैंड एकादश के खिलाफ 14 फरवरी से खेला जाएगा. टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार तड़के साढ़े तीन बजे से शुरू होंगे.

    नए साल में नए अंदाज में दिखेगी कोहली की RCB, टीम ने बदला अपना लोगो

    भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर इस दिग्गज ने दिया बड़ा बयान, कहा-आतंकवादी...

    Tags: Cheteshwar Pujara, Cricket news, Hanuma vihari, India National Cricket Team, India vs new zealand, Indian Cricket Team, New Zealand National Cricket Team, Sports news