sports
  • text

PRESENTS

sponser-logo
हिंदी समाचार / photo gallery / sports / B'DAY Spcl: टीम इंडिया के 'मिस्टर भरोसेमंद', जिनका विकल्प दूर-दूर तक टीम के पास नहीं है

B'DAY Spcl: टीम इंडिया के 'मिस्टर भरोसेमंद', जिनका विकल्प दूर-दूर तक टीम के पास नहीं है

टीम इंडिया (Team India) के 'मॉर्डन वॉल' माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं

01
Instagram

टीम इंडिया के मॉर्डन वॉल कहे जाने वाले चेतेश्‍वर पुजारा आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं. भारतीय टेस्ट टीम का अहम हिस्सा पुजारा का जन्म 1988 में गुजरात के राजकोट में हुआ था.

02
PTI

भारत के लिए 75 टेस्ट मैच खेल चुके पुजारा के नाम 18 शतक और 24 अर्धशतक है. उन्होंने इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में 46.69 की स्ट्राइक रेट से  5740 रन बनाए. इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्‍कोर  नाबाद 206 है.

03

चेतेश्वर पुजारा ने हाल ही में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना 50वां शतक जड़कर इतिहास रचा था. उन्होंने सौराष्ट्र की ओर से कर्नाटक के खिलाफ खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की थी. वह सचिन तेंदुलकर, सुनिल गावस्कर, राहुल द्रविड़, विजय हजारे, वसीम जाफर,दिलीप वेंगसरकर, वीवीएस लक्ष्मण और मोहम्मद अजहरुद्दीन के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले नौवें भारतीय बन गए.

04

हालांकि पुजारा टेस्ट क्रिकेट मेें जितने सफल हुए. उतना सफेद बॉल क्रिकेट में अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाए.टीम इंडिया की ओर से उन्होंने सिर्फ पांच वनडे मैच ही खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 51 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट भी 39.23 का रहा.  (AP Photo)

05

चेतेश्वर पुजारा ने कई  बार अकेले अपने दम पर हाथ से  निकलते मुकाबले में  टीम इंडिया को जीत दिलाई है. जिस वजह से टीम में उनकी जगह भरोसेमंद बल्लेबाज के रूप में बन गई. टीम इंडिया के पास फिलहाल तो दूर दूर तक पुजारा का कोई विकल्प भी नजर नहीं आ रहा. (फाइल फोटो)

  • Instagram
    00

    B'DAY Spcl: टीम इंडिया के 'मिस्टर भरोसेमंद', जिनका विकल्प दूर-दूर तक टीम के पास नहीं है

    टीम इंडिया के मॉर्डन वॉल कहे जाने वाले चेतेश्‍वर पुजारा आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं. भारतीय टेस्ट टीम का अहम हिस्सा पुजारा का जन्म 1988 में गुजरात के राजकोट में हुआ था.

    MORE
    GALLERIES