sports
  • text

PRESENTS

sponser-logo
टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें, रोहित-धवन का आखिरी वनडे में खेलना तय नहीं
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / खेल / टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें, रोहित-धवन का आखिरी वनडे में खेलना तय नहीं

टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें, रोहित-धवन का आखिरी वनडे में खेलना तय नहीं

राजकोट वनडे में धवन को लगी चोट
राजकोट वनडे में धवन को लगी चोट

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया 3 वनडे की सीरीज में 1-1 से बराबर है और जो बेंगलुरु में जीतेगा वह सीरीज अपने नाम कर लेगा.

    मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लिए ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु वनडे में बड़ी समस्‍या खड़ी हो सकती है. सलामी बल्‍लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की चोट अभी तक ठीक नहीं हुई है और उनका आखिरी मैच में खेलना अधरझूल में है. भारत (India) और ऑस्‍ट्रेलिया (Australia) 3 वनडे की सीरीज में 1-1 से बराबर है और जो बेंगलुरु में जीतेगा वह सीरीज अपने नाम कर लेगा. राजकोट में दूसरे वनडे के दौरान शिखर धवन को पैट कमिंस की गेंद पर पसलियों पर चोट लगी थी. वहीं रोहित शर्मा ऑस्‍ट्रेलियाई पारी के दौरान फील्डिंग के दौरान बायां कंधा चोटिल करा बैठे थे. दोनों मैदान से बाहर चले गए थे.

    बीसीसीआई ने दी यह जानकारी
    बीसीसीआई ने शनिवार को रोहित व धवन दोनों की हैल्‍थ अपडेट जारी की. इसमें बताया गया है कि दोनों के खेलने पर फैसला मैच से पहले ही होगा. बीसीसीआई ने बताया, 'शिखर धवन और रोहित शर्मा दोनों ठीक हो रहे हैं. उनकी रिकवरी पर करीबी नजर रखी जा रही है और आखिरी वनडे में उनके खेलने के बारे में फैसला कल मैच से पहले ही लिया जाएगा.'

    rohit sharma injury, rohit sharma rajkot odi, rohit sharma news, ind vs aus odi, india australia match, रोहित शर्मा चोट, रोहित शर्मा इंजरी, रोहित शर्मा राजकोट वनडे, इंडिया ऑस्‍ट्रेलिया मैच, चोटिल भारतीय प्‍लेयर
    रोहित शर्मा को कंधे में चोट लगी.


    चोट के बाद गेंद नहीं उठा पाए रोहित
    राजकोट वनडे में भारतीय उप कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाएं हाथ में क्षेत्ररक्षण करते समय चोट लग गई जिसके कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. रोहित 43वें ओवर में डीप प्वॉइंट पर एक बाउंड्री बचाने के लिए कूद गए और अपना बांया कंधा चोटिल करा बैठे. स्वीपर कवर से भाग रहे रोहित लड़खड़ाकर गिर गए और उन्हें दर्द से कराहते हुए देखा गया. वे गेंद को उठा भी नहीं पा रहे थे. वह फिर फिजियो नितिन पटेल के साथ मैदान के बाहर निकल गए और उनकी जगह मैदान पर केदार जाधव उतरे.

    उनके बारे में मैच के बाद कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बताया कि रोहित की चोट गंभीर नहीं है. उन्‍होंने बताया, 'रोहित से बात हुई है. उसने कहा कि चोट गंभीर नहीं है. किसी तरह का टियर या फ्रैक्‍चर नहीं है. अगले मैच में उसने खेलने की उम्‍मीद जताई है.'

    शिखर धवन और रोहित शर्मा.


    धवन फील्डिंग को नहीं उतरे थे
    इससे पहले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को पैट कमिंस की गेंद पर पसलियों पर चोट लगी थी. उन्‍हें भी फिजियो की मदद लेनी पड़ी थी लेकिन उन्‍होंने बल्‍लेबाजी पूरी की थी. हालांकि वे टीम इंडिया की फील्डिंग के दौरान मैदान पर नहीं उतरे. उनकी जगह युजवेंद्र चहल क्षेत्ररक्षण के लिए आए.

    क्‍या केएल राहुल ने टीम इंडिया में ले ली है एमएस धोनी की जगह?

    स्मिथ और लाबुशेन की जोड़ी पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का खुलासा, दोनों साथ साेते...

    Tags: Cricket news, Indian Cricket Team, Rohit sharma, Shikhar dhawan, Sports news