sports
  • text

PRESENTS

sponser-logo

पाकिस्तान में सता रहा जान का डर! ये दिग्गज खिलाड़ी बोला-जिंदगी से बढ़कर नहीं है क्रिकेट

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / खेल / पाकिस्तान में सता रहा जान का डर! ये दिग्गज खिलाड़ी बोला-जिंदगी से बढ़कर नहीं है क्रिकेट

पाकिस्तान में सता रहा जान का डर! ये दिग्गज खिलाड़ी बोला-जिंदगी से बढ़कर नहीं है क्रिकेट

बांग्लादेश के विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम ने पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया है. (फाइल फोटो)
बांग्लादेश के विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम ने पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया है. (फाइल फोटो)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) मौजूदा समय में अन्य देशों को अपने यहां क्रिकेट खेलने के लिए राजी करने ...अधिक पढ़ें

    ढाका. पाकिस्तान (Pakistan) में साल 2008 में श्रीलंका (Sri Lanka) पर हुए आतंकी हमले की यादें बहुत भले ही हो गईं हों, लेकिन दुनियाभर की क्रिकेट टीमों के जेहन में अब भी बसी हुई हैं. यही वजह है कि तब से लेकर अब तक सिर्फ जिम्बाब्वे (Zimbabwe) और श्रीलंका (Sri Lanka) की टीमों ने ही क्रिकेट खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा किया है. श्रीलंका ने तो पिछले साल ही टी20 और टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था, जहां उसने टी20 सीरीज 3-0 से अपने नाम कर इतिहास रच दिया था.

    24 जनवरी को पहला टी20
    श्रीलंकाई टीम (Sri Lankan Team) के दौरे के बाद लंबे समय तक चले असमंजस के खत्म होने पर अब बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान का दौरा करने के लिए तैयार है. बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम पाकिस्तान दौरे (Pakistan Tour) पर दो टेस्ट, तीन टी20 और एक वनडे मैच खेलेगी. मगर इस दौरे पर टीम के सा‌थ दिग्गज विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Raheem) नहीं होंगे. रहीम ने सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर दौरे पर जाने से इनकार कर दिया है. हालांकि उन्होंने इसके लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को पहले ही जानकारी दे दी थी, लेकिन उनके आग्रह को अब जाकर स्वीकार किया गया है. टी20 सीरीज की शुरुआत 24 जनवरी को होगी, जिसका पहला मुकाबला गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा.

    cricket news, pakistan vs bangladesh, pcb, mushfiqur raheem, bangladesh cricket board, क्रिकेट न्यूज, पाकिस्तान वस बांग्लादेश, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड, मुशफिकुर रहीम
    मुशफिकुर रहीम ने अभी हाल ही में भारत का दौरा किया था. (फाइल फोटो)


    टीम से बाहर बैठना मुश्किल होता है
    मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Raheem) ने इस बारे में कहा, 'मैंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) को इस बारे में पहले ही बता दिया था कि मैं आगामी सीरीज के लिए पाकिस्तान नहीं जाऊंगा. बीसीबी ने इसे स्वीकार कर लिया है. मैं सिर्फ टी20 सीरीज नहीं, बल्कि पूरी सीरीज के लिए अनुपलब्‍ध हूं. मेरा परिवार पाकिस्तान में सुरक्षा हालात को लेकर चिंतित है. इन हालात में मैं पाकिस्तान जाकर क्रिकेट नहीं खेल सकता. हालांकि मेरे लिए बांग्लादेश की टीम से बाहर बैठना हमेशा ही मुश्किल वक्त होता है.'

    cricket news, pakistan vs bangladesh, pcb, mushfiqur raheem, bangladesh cricket board, क्रिकेट न्यूज, पाकिस्तान वस बांग्लादेश, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड, मुशफिकुर रहीम
    बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान दौरे पर दो टेस्ट, तीन टी20 और एक वनडे मैच खेलेगी. (फाइल फोटो)


    परिवार ने नहीं दी पाकिस्तान जाने की अनुमति
    बांग्लादेश के विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम ने कहा, 'मेरे परिवार ने मुझे पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी. क्रिकेट जिंदगी से बढ़कर नहीं है. लेकिन मैं साथ ही ये भी कहना चाहूंगा कि पाकिस्तान में पहले के मुकाबले हालात बेहतर हुए हैं. मैंने साल 2008 में आतंकी हमले से पहले टीम के साथ पाकिस्तान का दौरान किया था. पाकिस्तान क्रिकेट खेलने के लिए शानदार जगह है. वहां की पिच भी बल्लेबाजों के मुफीद है. मुझे वहां न खेल पाने का मलाल रहेगा. अगर हालात और बेहतर होते हैं तो मैं निश्चित रूप से क्रिकेट खेलने के लिए पाकिस्तान जाना पसंद करूंगा.'



    न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया की जीत की गारंटी, विराट कोहली ने दिया ये मंत्र!

    सचिन तेंदुलकर और आनंद को केंद्र सरकार का झटका, इस अहम समिति से कर दी छुट्टी

    Tags: Bangladesh National Cricket Team, Mushfiqur Rahim, Pakistan cricket, Pakistan National Cricket Team, Pcb