खेल
  • text

PRESENTS

मार्नस लाबुशेन के शतक के पीछे हैं च्‍युइंगम का साथ, जानिए पूरा मामला

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / खेल / मार्नस लाबुशेन के शतक के पीछे हैं च्‍युइंगम का साथ, जानिए पूरा मामला

मार्नस लाबुशेन के शतक के पीछे हैं च्‍युइंगम का साथ, जानिए पूरा मामला

मार्नस लाबुशेन पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शतक पूरा करने के बाद अभिवादन स्‍वीकारते हुए .  (AP Photo)
मार्नस लाबुशेन पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शतक पूरा करने के बाद अभिवादन स्‍वीकारते हुए . (AP Photo)

मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने तीन पारियों में तीन शतक जड़ने का रिकॉर्ड कायम किया था.

    सिडनी. ऑस्ट्रेलिया (Australia) के टेस्ट बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने बीते कुछ समय में देश के लिए कई शानदार पारियां खेली है. न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ शतक लगातार तीन शतक जड़ने वाले लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने तीन पारियों में तीन शतक जड़ने का रिकॉर्ड कायम किया था. वह ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया  (Australia) के तीसरे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले चार्ल्स माकाटर्नी ने 1926 में और डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) ने 1937-38 में ये कारनामा किया. लाबुशेन (Marnus Labuschagne) अपनी इन पारियों के दौरान खास तरीके से खुद को शांत रखते हैं जिसका खुलासा उन्होंने किया.

    च्युइंगम चबाकर खुद को शांत रखते हैं लाबुशेन
    लाबुशेन (Marnus Labuschagne) बैटिंग के समय च्युइंगम चबाते दिखाई देते हैं. लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने बताया किच्युइंगम चबाना उनके रूटीन का अहम हिस्सा है. लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने बताया कि जब से उन्होंने ग्लोमोर्गन के साथ खेलना शुरू किया है तबसे यह उनके बल्लेबाजी रूटीन का अहम हिस्सा है.

    marnus labuschagne century, marnus labuschagne records, marnus labuschagne test, marnus labuschagne david warner, australia pakistan test, marnus labuschagne steve smith, मार्नस लाबुशेन शतक, मार्नस लाबुशेन रिकॉर्ड, मार्नस लाबुशेन टेस्‍ट, ऑस्‍ट्रेलिया पाकिस्‍तान टेस्‍ट
    मार्नस लाबुशेन ने पाकिस्‍तान के खिलाफ अपना टेस्‍ट डेब्‍यू किया था. (AP Photo)


    उन्होंने कहा, 'पिछले साल काउंटी चैंपियनशिप खेलते हुए मैंने ऐसा करना शुरू किया. आप लगातार खेल रहे होते हैं तब आपको ऐसा कुछ ऐसा चाहिए होता है जो आपको बल्लेबाजी करते रहने में मदद करे. मुझे च्युइंगम खाते हुए बहुत रिलेक्स फील होता है. मैं च्युइंगम  खाते हुए अपने दिमाग में उसके बबल बना रहा होता हूं और गेंदों के बीच के समय में खुद को शांत रखता हूं.'

    लाबुशेन (Marnus Labuschagne) फिलहाल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. हालांकि उन्हें लगता है कि अच्छे फॉर्म में होते हुए उन्हें और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत होती है. उन्होंने कहा, 'यह समंदर की लहरों पर तैरने जैसा है. जब लहरें ज्यादा ऊपर जाएं तो रिस्क नहीं लेना चाहिए. ऐसे में सही फैसले लेने की जरूरत होती है. '

    marnus labuschagne century, marnus labuschagne records, marnus labuschagne test, marnus labuschagne david warner, australia pakistan test, marnus labuschagne steve smith, मार्नस लाबुशेन शतक, मार्नस लाबुशेन रिकॉर्ड, मार्नस लाबुशेन टेस्‍ट, ऑस्‍ट्रेलिया पाकिस्‍तान टेस्‍ट
    मार्नस लाबुशेन शतक पूरा करने का जश्‍न मनाते हुए. (AP Photo)


    तीसरे नंबर के स्टार बल्लेबाज बनते जा रहे हैं लाबुशेन
    पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ टेस्ट से पहले टिम पेन (Tim Paine) लाबुशेन  (Marnus Labuschagne) को पांचवें नंबर बल्लेबाजी कराने के बारे में सोच रहे थे. हालांकि लाबुशेन  (Marnus Labuschagne) ने कहा कि वह तीसरे नंबर पर ही बल्लेबाजी करना चाहते हैं और उन्होंने खुद को इस लायक साबित भी किया. पेन ने कहा, 'वह तीसरे नंबर बल्लेबाजी करना चाहता था. वह खुद को तीसरे नंबर का बड़ा इंटरनेशनल स्टार बनाना चाहता है. वह खुद को चैलेंज करना चाहता है. उसे उस जगह से हटाना बहुत मुश्किल होने वाला है.

    खिलाड़ी की बिमारी बनी विरोधियों के लिए परेशानी, क्लब के मालिक ने की जमकर आलोचन

    दो साल पहले रोहित ने ऐसा क्‍या किया कि स्टेडियम में फूट-फूटकर रोईं उनकी पत्नी

    Tags: Australia National Cricket Team, Cricket news, India National Cricket Team, Sports news, Steve Smith