sports
  • text

PRESENTS

sponser-logo
इस पाकिस्‍तानी दिग्‍गज पर लगे स्‍पॉट फिक्सिंग के आरोप, उमर अकमल ने की थी शिकायत
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / खेल / इस पाकिस्‍तानी दिग्‍गज पर लगे स्‍पॉट फिक्सिंग के आरोप, उमर अकमल ने की थी शिकायत

इस पाकिस्‍तानी दिग्‍गज पर लगे स्‍पॉट फिक्सिंग के आरोप, उमर अकमल ने की थी शिकायत

उमर अकमल.
उमर अकमल.

पाकिस्तान (Pakistan) के लिए 19 टेस्ट और 41 वनडे खेल चुके मंसूर अख्‍तर (Mansoor Akhtar) पर उमर अकमल (Umar Akmal) ने सीजी ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    कराची. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (Anti Corruption Unit) ने कनाडा ग्लोबल लीग (Canada Global League) के दौरान स्पॉट फिक्सिंग (Spot Fixing) के लिए उमर अकमल (Umar Akmal) से संपर्क करने वाले पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज मंसूर अख्तर (Mansoor Akhtar) से एक घंटे तक पूछताछ की. अकमल ने आईसीसी और ग्‍लोबल लीग के आयोजकों को इस बारे में जानकारी दी थी. आईसीसी एसीयू के अधिकारी स्टीव रिचर्डसन (Steve Richardson) कराची के नेशनल स्टेडियम पहुंचे जहां मंसूर को पूछताछ के लिए बुलाया गया था.

    आरोप लगने के बाद गायब हो गए थे मंसूर
    पाकिस्तान के लिए 19 टेस्ट और 41 वनडे खेल चुके मंसूर पर उमर अकमल ने सीजीएल के दौरान उनसे स्पॉट फिक्सिंग के लिए संपर्क करने का आरोप लगाया है. एक फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे मंसूर ने इन आरोपों का खंडन किया है. लेकिन उमर के आरोप मीडिया में आने के बाद मंसूर अंडरग्राउंड हो गए थे.

    umar akmal, mansoor akhtar, spot fixing, pakistan cricket, icc, cricket spot fixing उमर अकमल, मंसूर अख्‍तर, स्‍पॉट फिक्सिंग, आईसीसी, पाकिस्‍तान क्रिकेट
    मंसूर अख्‍तर.


    अब वह अमेरिका में रहते हैं लेकिन ऐसी अटकलें थी कि वह कराची लौट गए हैं. वहीं रिचर्डसन लाहौर में उमर से मुलाकात करेंगे. पीसीबी के एक सूत्र ने बताया, 'हमें नहीं पता कि मीटिंग में क्‍या हुआ लेकिन आईसीसी के अधिकारी ने मंसूर को स्‍टेडियम बुलाया था और दोनों घंटे भर तक साथ रहे.'

    पाकिस्‍तान के कई खिलाड़ी रहे हैं स्‍पॉट फिक्सिंग में शा‍मिल
    हाल के सालों में पाकिस्‍तान के कई खिलाड़ी स्‍पॉट फिक्सिंग में शामिल रहे हैं. 2010 में इंग्‍लैंड दौरे पर टेस्‍ट सीरीज के दौरान सलमान बट, मोहम्‍मद आमिर और मोहम्‍मद आसिफ ने मिलकर स्‍पॉट फिक्सिंग की थी. आमिर पर 5 साल का बैन लगा था जो कि अब हट हो चुका है. वहीं लेग स्पिनर दानिश कनेरिया को काउंटी क्रिकेट में स्‍पॉट फिक्सिंग करने पर आजीवन प्रतिबंधित कर दिया गया था. उन पर यह बैन इंग्‍लैंड क्रिकेट बोर्ड ने लगाया था.

    पिछले महीने ही पाकिस्‍तान के बल्‍लेबाज शरजील खान भी स्‍पॉट फिक्सिंग में फंसे थे. उन्‍होंने पिछले महीने ही सरेआम माफी मांगी थी जिसके बाद उनसे बैन हट गया था. उन्‍होंने 2017 में पाकिस्‍तान सुपर लीग में स्‍पॉट फिक्सिंग की थी. उन पर 5 साल का बैन लगा था लेकिन माफी मांगने के बाद यह बैन हट गया.

    यह भी पढ़ें-

    Ashes 2019: स्टीव स्मिथ का फील्डिंग में भी कमाल, एक हाथ से लिया शानदार कैच
    टीम इंडिया से चाइनीज कंपनी की छुट्टी, अब सीने पर शान से आएगा यह नाम

    Tags: Cricket news, Pakistan cricket, Sports news, Spot fixing, Umar Akmal