खेल
  • text

PRESENTS

सरफराज अहमद की कप्‍तान की कुर्सी बची, बोले- अल्‍लाह ने चाहा तो श्रीलंकाई टीम आएगी

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / खेल / सरफराज अहमद की कप्‍तान की कुर्सी बची, बोले- अल्‍लाह ने चाहा तो श्रीलंकाई टीम आएगी

सरफराज अहमद की कप्‍तान की कुर्सी बची, बोले- अल्‍लाह ने चाहा तो श्रीलंकाई टीम आएगी

पाकिस्‍तान के कप्‍तान सरफराज अहमद.  (AP Photo)
पाकिस्‍तान के कप्‍तान सरफराज अहमद. (AP Photo)

सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) को श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए कप्‍तान के रूप में ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    वर्ल्‍ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद भी सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) की पाकिस्‍तान (Pakistan) के कप्‍तान के रूप में कुर्सी बच गई है. श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए उन्‍हें कप्‍तान के रूप में बरकरार रखा गया है जबकि युवा बल्‍लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) को उपकप्‍तान बनाया गया है. पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) अब सीरीज दर सीरीज कप्‍तान का फैसला करेगा. वर्ल्‍ड कप में पाकिस्‍तान के सेमीफाइनल में न पहुंचने के बाद अंदेशा था कि सरफराज को ह‍टाया जा सकता है. पाकिस्‍तान के पूर्व कोच मिकी आर्थर ने उन्‍हें हटाए जाने की सिफारिश की थी. लेकिन नवनियुक्‍त कोच और चयनकर्ता मिस्‍बाह उल हक ने सरफराज का समर्थन किया था.

    अब कोई कमी नहीं छोड़ेंगे: सरफराज
    श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए कप्‍तान बनाए जाने पर सरफराज ने पीसीबी का आभार जताया. उन्‍होंने कहा कि वह पाकिस्‍तान के बेहतर प्रदर्शन के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे. उन्‍होंने कहा, 'मुझे पता है कि हम वनडे में हमारी काबिलियत के हिसाब से नहीं खेल पाए हैं जो कि हमारे और फैंस दोनों के लिए निराशाजनक है. मुझे उम्‍मीद है कि हम आने वाले महीनों में चीजों को बदल पाएंगे. मैं फैंस को भरोसा देता हूं कि आने वाले टूर्नामेंट में वे कोई कमी नहीं छोड़ेंगे.'

    sarfaraz ahmed, babar azam, pakistan cricket, pakistan cricket team, pakistan sri lanka series, सरफराज अहमद, पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम, पाकिस्‍तान कप्‍तान, क्रिकेट न्‍यूज
    पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच सकी थी.


    श्रीलंका के आने की उम्‍मीद 
    वहीं सरफराज अहमद को उम्मीद है कि आतंकवादी हमले की धमकी के बाद भी श्रीलंका की टीम सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी. श्रीलंका क्रिकेट ने बुधवार को कहा कि उसे पाकिस्तान के प्रस्तावित दौरे के दौरान आतंकवादी हमले की धमकी दी गई है.

    बोर्ड ने कराची में 27 सितंबर से शुरू होने वाले तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों से पहले सुरक्षा स्थिति की फिर से जांच करने की मांग की है. पाकिस्तान में 2009 में श्रीलंकाई टीम के बस पर हुए आतंकवादी हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय टीमों वहां का दौरा नहीं कर रही है.

    sarfaraz ahmed, babar azam, pakistan cricket, pakistan cricket team, pakistan sri lanka series, सरफराज अहमद, पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम, पाकिस्‍तान कप्‍तान, क्रिकेट न्‍यूज
    बाबर आजम बेहद कम समय में पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार हो गए हैं.


    'दुआ करें कि श्रीलंकाई टीम दौरा करे'
    एकदिवसीय श्रृंखला के बाद दोनों टीम के बीच पांच से नौ अक्टूबर तक तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेली जानी है. सरफराज ने शुक्रवार को कराची में कहा, ‘अल्लाह ने चाहा तो वे आयेंगे, हमें अपनी तरफ से उम्मीद रखनी चाहिए. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पूरी कोशिश कर रहा है और हम सभी को दुआ करनी चाहिए कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की पाकिस्तान में वापसी हो. पीसीबी से पिछले 10 वर्षों में जिस तरह से इस मुद्दे पर मेहनत की है वह काबिल ए तारीफ है.’

    स्‍टीव स्मिथ ने ठोकी लगातार 10वीं फिफ्टी, फिर तोड़े कई बड़े रिकॉर्ड

    विराट की टीम के लिए बड़ा खतरा है दक्षिण अफ्रीका,सामने आते ही हो जाता है 'पंगा'

    Tags: Cricket news, Pakistan cricket, Pakistan National Cricket Team, Sarfaraz Ahmed, Sports news