sports
  • text

PRESENTS

sponser-logo

कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को टी20 टीम से बाहर करने की वजह आई सामने!

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / खेल / कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को टी20 टीम से बाहर करने की वजह आई सामने!

कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को टी20 टीम से बाहर करने की वजह आई सामने!

कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को टी20 टीम से बाहर करने की वजह आई सामने!
कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को टी20 टीम से बाहर करने की वजह आई सामने!

टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) ने बताया है कि आखिर क्यों कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और युजवेंद् ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    नई दिल्ली. 15 सितंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को मौका नहीं दिया है. टीम इंडिया में राहुल चाहर, वॉशिंगटन सुंदर जैसे दो युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. आखिर क्यों लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले चहल और कुलदीप को टी20 टीम से बाहर रखा गया है इसकी वजह खुद चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने बताई है.

    चहल-कुलदीप को बाहर करने की वजह
    एमएसके प्रसाद ने इंडिया टुडे से खास बातचीत में कहा कि कुलदीप  (Kuldeep Yadav) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन टी20 वर्ल्ड कप से पहले वो दूसरे खिलाड़ियों को भी परखना चाहते हैं. एमएसके प्रसाद ने कहा, 'स्पिन गेंदबाजी विभाग में विभिन्नता लाने के लिए हम युवा खिलाड़ियों को मौका दे रहे हैं, ये सब ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर हो रहा है. पिछले दो सालों में चहल और कुलदीप ने शानदार प्रदर्शन किया है, वो टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के सबसे बड़े दावेदार हैं. हम बस दूसरे विकल्पों को परख रहे हैं.'

    वेस्टइंडीज के बाद साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से भी बाहर कुलदीप और युजवेंद्र चहल


    अय्यर और सैनी की तारीफ
    एमएसके प्रसाद ने टीम इंडिया के दूसरे युवा खिलाड़ियों की भी तारीफ की. उन्होंने श्रेयस अय्यर और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को काफी टैलेंटेड खिलाड़ी बताया. एमएसके प्रसाद ने कहा, 'छोटे फॉर्मेट में श्रेयस अय्यर एक अच्छे बल्लेबाज के तौर पर उभर रहे हैं, वो किसी भी तरह के हालात में बल्लेबाजी कर सकते हैं. इसी तरह नवदीप सैनी, क्रुणाल पंड्या और वॉशिंगटन सुंदर ने भी अच्छी प्रगति की है.'

    अय्यर और सैनी ने वेस्टइंडीज सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था


    भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज
    बता दें भारत दौरे पर साउथ अफ्रीकी (India Vs South Africa) टीम तीन टी20 मैचों की सीरीज के बाद 3 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलेगी. साउथ अफ्रीका के साथ पहला टी20 15 सितंबर को धर्मशाला में खेला जाएगा. दूसरा टी20 18 सितंबर को मोहाली और तीसरा टी20 22 सितंबर को बेंगलुरू में होगा. टेस्ट सीरीज का आगाज 2 अक्टूबर से होगा.

    एलेस्टेयर कुक का बड़ा खुलासा: डेविड वॉर्नर ने बताया था बॉल टैंपरिंग का तरीका, स्टीव स्मिथ से कुछ छिपा नहीं था

    Tags: India- south Africa series, Kuldeep Yadav, Msk prasad, Sports news, Yuzvendra Chahal