IPL के भविष्य को लेकर बीसीसीआई 14 अप्रैल के बाद करेगी फैसला, होगी अहम बैठक

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / खेल / IPL के भविष्य को लेकर बीसीसीआई 14 अप्रैल के बाद करेगी फैसला, होगी अहम बैठक

IPL के भविष्य को लेकर बीसीसीआई 14 अप्रैल के बाद करेगी फैसला, होगी अहम बैठक

कोरोना के चलते आईपीएल को पहले ही अनिश्चितकालीन समय के लिए टाल दिया गया, मगर इसके आयोजन की उम्‍मीद बोर्ड ने अभी नहीं छोड़ी हैं

कोरोना के चलते आईपीएल को पहले ही अनिश्चितकालीन समय के लिए टाल दिया गया, मगर इसके आयोजन की उम्‍मीद बोर्ड ने अभी नहीं छोड़ी हैं

पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि बीसीसीआई (BCCI) जल्द ही आईपीएल (IPL) को लेकर बड़ा फैसला कर सकती हैं.

    नई दिल्ली. चीन (China) के वुहान (Wuhan) से शुरू हुए कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर अब पूरी दुनिया में फैल चुका है. धीरे-धीरे सभी देश इसकी चपेट में आ गए. कोरोना वायरस (Coronavirus) का असर खेल जगत पर भी देखने को मिला जहां कई बड़ी लीग औऱ टूर्नामेंट रद्द या स्थगित हो गए. क्रिकेट जगत की सबसे कामयाब लीग आईपीएल (IPL) पर इसका असर देखने को मिला और बीसीसीआई (BCCI) ने 29 मार्च से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया था. कोविड-19 (COVID-19) महामारी और विदेशी नागरिकों के भारत में प्रवेश पर लगी पाबंदी को देखते हुए कम से कम 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया. पूर्व कार्यक्रम के अनुसार यह टूर्नामेंट 29 मार्च से शुरू होना था. आईपीएल के मौजूदा सीजन को लेकर अहम फैसला 14 अप्रैल को होने वाला है.

    सरकार के फैसले के बाद होगा फैसला
    मीडिया रिपोर्टों के बीसीसीआई औऱ फ्रेंचाइजी को आईपीएल के भविष्य को लेकर फैसला करना है लेकिन यह किसी भी हालात में 14 अप्रैल से पहले नहीं होगा. पहले ऐसी रिपोर्ट आ रही थी कि बीसीसीआई जल्द ही आईपीएल को लेकर बड़ा फैसला कर सकती हैं. हालांकि अब कहा जा रहा है कि 14 अप्रैल को मोदी सरकार की एडवाइडरी के बाद ही इसे लेकर बैठक होगी.

    14 अप्रैल के बाद होगी बैठक
    स्पोर्ट्स स्टार के मुताबिक फ्रेंचाइजी के एक अधिकारी ने कहा, 'हम सभी आखिरी बार बीसीसीआई केहेडक्वार्टर में मिले थे. इसके बाद अगली बैठक देश में लगे लॉकडाउन के कारण रद्द हो गई. अब 14 अप्रैल के बाद जब लॉकडाउन को लेकर स्थिति साफ होगी तभी आगे का फैसला किया जाएगा.' आईपीएल के आयोजन को लेकर अधिकारी ने कहा कि इस बात के आसार हैं कि टूर्नामेंट का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में हो सकता है.

    इसका कारण बताते हुए अधिकारी ने कहा, 'हम अक्टूबर-नवंबर के बारे में सोच रहे हैं क्योंकि हम चाहते हैं कि सभी विदेशी खिलाड़ी खेलने के लिए मौजूद हों. छह महीने तक का लॉकडाउन रहता है तब भी अक्टूबर तक सब सामान्य हो जाएगा. आईपीएल को रद्द करना आखिरी फैसला होगा.' आईपीएल (IPL) आयोजन टीम सभी तरह की संभावनाओं पर विचार कर रही है. इन विकल्पों में विदेशी खिलाड़ियों के बिना भी टूर्नामेंट आयोजित करने का विचार भी शामिल है. वहीं इसे छोटे फॉर्मेट में भी कराया जा सकता है.

    कोहली के साथ लाइव आने के बाद पीटरसन का 'आरोप', पत्नी के बुलावे पर चले गए विराट

    मर्टल से मिताली तक, ये हैं वो क्रिकेटर्स, जिन्‍होंने महिला क्रिकेट को मुकाम तक पहुंचाया

    Tags: BCCI, IPL, Sports news

    फोटो
    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें