मनोरंजन
  • text

PRESENTS

कोरोना की जिस जंग से लड़ने के लिए अक्षय कुमार ने दिए 25 करोड़, उसकी स्क्रिप्ट जानती थीं ट्विंकल खन्ना

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / मनोरंजन / कोरोना की जिस जंग से लड़ने के लिए अक्षय कुमार ने दिए 25 करोड़, उसकी स्क्रिप्ट जानती थीं ट्विंकल खन्ना

कोरोना की जिस जंग से लड़ने के लिए अक्षय कुमार ने दिए 25 करोड़, उसकी स्क्रिप्ट जानती थीं ट्विंकल खन्ना

ट्विंकल खन्ना का ये पोस्ट अब वायरल हो रहा है.
ट्विंकल खन्ना का ये पोस्ट अब वायरल हो रहा है.

ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने इस बात को दोहराया कि साल 2015 में ...अधिक पढ़ें

    मुंबई- देश में एक बड़ी उथल-पुथल मची हुई है. हवाई अड्डे बंद हैं. पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) है. वैज्ञानिक इसके इलाज के साथ ये जानने की कोशिश में लगे हैं कि ये वायरस कैसे उत्पन्न हुआ. बॉलीवुड (Bollywood) की खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) की जंग से लड़ने के लिए 25 करोड़ का दान देकर इस मुसीबत की घड़ी में पीएम-केयर्स फंड में दान देकर मदद के हाथ आगे बढ़ाएं. अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने भी उनके इस नेक काम की सराहना की. लेकिन हाल ही में ट्विंकल ने राज खोले हैं, उन्हें आप भी जानकर चौक जाएंगे. लॉकडाउन और क्वारंटाइन (Quarantine) के हालात जो आज हुए हैं, इसकी घोषणा उन्होंने साल 2015 में ही कर दी थी.

    सोशल मीडिया (Social Media) पर ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) अपने विचार शेयर करती हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने इस बात को दोहराया कि साल 2015 में ही उन्होंने आज की परिस्थितयों के बारे में जिक्र किया था.

    इंस्टाग्राम पर अपने विचार शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि अपने लेख की तस्वीर को साझा किया और कहा कि ये रफ स्टोरी आइडिया था, जो मैंने अपने एडिटर चिक्की सरकार और जगरनॉट डॉट इन से साझा किया था. ये अक्टूबर 2015 में बनाया गया था इसे आप देख सकते हैं. उन्होंने इसे ये कहते हुए अस्वीकार कर दिया कि 'दूर की कौड़ी, हास्य की कोई गुंजाइश नहीं ' अब इसे न लिखें, लेकिन अंदाजा लगाइए कि दूर की इस कौड़ी पर आखिर कौन हंस रहा है.






    ट्विंकल ने दो फोटोज पोस्ट कीं हैं. इन फोटोज में नोट्स देखे जा सकते हैं कि यह वह स्टोरी जो उन्होंने लिखी थी. स्टोरी में एक परिवार था, जिसमें पिता फिजिकल एजुकेशन टीचर थे. माता-पिता का एक 12 साल का बेटा भी है. स्टोरी के मुताबिक, कई देश बैक्टीरिया की वजह से क्वारांटाइन में होते हैं. एयरपोर्ट्स को बंद कर दिया जाता है. सेना लोगों के घरों को चेक करती है और आस-पड़ोस के लोगों को देखती है कि कोई वायरस की चपेट में तो नहीं है. इसके बाद लोगों को कैंप में ले जाकर मरने के लिए छोड़ देते हैं.

    इस वायरस को रोकने के लिए वैज्ञानिक काफी कोशिशें करते हैं लेकिन यह काफी तेजी से फैलता है. यह हवा में भी फैलता है. इसकी चपेट में आए लोगों को उल्टी, कोल्ड जैसे लक्षण दिखते हैं. वहीं, टेस्ट होने के तीन दिन बाद लोगों की मौत होने लगती है.

    आपको बता दें कि एक्टिंग छोड़ने के बाद ट्विंकल खन्ना ने लेखनी को अपना साथी बनाया. शादी के बाद उन्होंने बॉलीवुड से अलविदा कहा और राइटिंग और इंटीरियर डिजाइनिंग में अपना करियर बनाने का निर्णय लिया. ट्विंकल खन्ना का नाम उन लेखकों में गिना जाता हैं, जो अपने विचार स्पष्ट रूप से प्रकट करते हैं. सोशल मीडिया पर वो नियमित रूप से अपने प्रचार प्रकट करती रहती हैं.

    ये भी पढ़ें- ऐसे कट रहे हैं भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा के दिन, टिकटॉक पर चल रही है पति के साथ मस्ती

    Tags: Akshay kumar, Bollywood, Entertainment, Lockdown, Twinkle khanna