खेल
  • text

PRESENTS

पाकिस्तान के इस क्रिकेटर का बेतुका बयान, कहा-बुमराह बच्चे हैं, उनकी बहुत पिटाई करता

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / खेल / पाकिस्तान के इस क्रिकेटर का बेतुका बयान, कहा-बुमराह बच्चे हैं, उनकी बहुत पिटाई करता

पाकिस्तान के इस क्रिकेटर का बेतुका बयान, कहा-बुमराह बच्चे हैं, उनकी बहुत पिटाई करता

जसप्रीत बुमराह स्ट्रैस फ्रैक्चर के चलते टीम से बाहर थे (एपी)
जसप्रीत बुमराह स्ट्रैस फ्रैक्चर के चलते टीम से बाहर थे (एपी)

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) ने कहा कि अगर मेरे खिलाफ खेलते तो दबाव जसप्रीत बुमर ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मौजूदा समय में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज माना जा रहा है. दुनियाभर के पूर्व और मौजूदा क्रिकेटर उनकी गेंदबाजी का लोहा मान रहे हैं. मगर पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक की राय इससे अलग है. यहां तक कि रज्जाक ने बेतुका बयान देते हुए कहा है कि जसप्रीत बुमराह तो बच्चे हैं और मुझे उनका सामना करने में कोई परेशानी नहीं होती. अब्दुल रज्जाक ने साल 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

    मेरे खिलाफ बुमराह पर होता दबाव
    पाकिस्तान (Pakistan) के ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) ने क्रिकेट पाकिस्तान से कहा, 'मैंने अपने समय में विश्व स्तरीय गेंदबाजों का सामना किया है. मुझे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गेंदों को खेलने में बिल्कुल भी परेशानी नहीं होती. मेरे खिलाफ उन पर दबाव होता. मैंने ग्लेन मैक्ग्रा और नेट्स पर वसीम अकरम जैसे गेंदबाज का सामना किया है. इसलिए जसप्रीत बुमराह तो मेरे सामने बच्चे हैं. मैं आसानी से मैदान पर उनकी पिटाई करता और उनके खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करता.'

    cricket news, indian cricket team, pakistan cricket team, india vs pakistan, jasprit bumrah, abdul razzaq, क्रिकेट न्यूज, इंडियन क्रिकेट टीम, पाकिस्तान क्रिकेट टीम, इंडिया वस पाकिस्तान, जसप्रीत बुमराह, अब्दुल रज्जाक
    अब्दुल रज्जाक ने साल 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. (फाइल फोटो)


    बुमराह ने किया है गेंदबाजी में सुधार
    साल 1996 से लेकर 2011 तक पाकिस्तान (Pakistan) के लिए खेलने वाले अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) ने कहा, 'जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) फिलहाल अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने अपनी गेंदबाजी में काफी सुधार किया है. उनका एक्‍शन थोड़ा अजीब है, लेकिन वह गेंद की सीम को बिल्कुल सही स्थिति में जमीन पर पटकते हैं, यही वजह है कि वो इतने प्रभावशाली हैं.' अब्दुल रज्जाक की गिनती अपने समय के बेहतरीन ऑलराउंडरों में की जाती थी. साल 2002 में वे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों की सूची में दूसरे स्‍थान पर काबिज थे.

    हार्दिक पंड्या को बनाना चाहते थे दुनिया का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर
    पाकिस्तान (Pakistan) के इस पूर्व क्रिकेटर ने अब कोचिंग की भूमिका निभाने की इच्छा जाहिर की है. उन्होंने कहा, 'मैंने पीसीबी (PCB) से पाकिस्तान की अंडर-19 टीम के साथ कोच की भूमिका में जुड़ने की इच्छा जताई है. हालांकि अभी इसे मंजूर नहीं किया गया है.' इंग्लैंड में इस साल आयोजित हुए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के दौरान अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) ने कहा था कि उन्हें भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) में काफी प्रतिभा नजर आती है. तब उन्होंने कहा था कि अगर बीसीसीआई मुझे अनुमति दे तो मैं हार्दिक पंड्या की कमियां दूर कर उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर बना सकता हूं.



    46 टेस्ट, 265 वनडे और 32 टी-20
    पाकिस्तान (Pakistan) के लिए अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) ने 46 टेस्ट मैच खेलकर 28.61 की औसत से 1946 रन बनाए हैं. इनमें 3 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने 265 वनडे में 29.70 की औसत से 5080 रन बनाए, जिनमें 3 शतक और 23 अर्धशतक हैं. वहीं 32 टी-20 मुकाबलों में उनके बल्ले से 20.68 की औसत से 393 रन निकले हैं. रज्जाक ने टेस्ट में 100, वनडे में 269 और टी-20 मुकाबलों में 20 विकेट भी ‌हासिल किए हैं.



    भारत का सामना करने से पहले वेस्टइंडीज टीम का बड़ा फैसला, इस भारतीय को बनाया कोच

    एमएसके प्रसाद का खुलासा, इसे बताया कार्यकाल का सबसे अहम फैसला

    Tags: Abdul razzaq, Cricket news, India Vs Pakistan, Indian Cricket Team, Jasprit Bumrah, Sports news