sports
  • text

PRESENTS

sponser-logo
हेड कोच का बड़ा बयान- जब तक चाहें खेल सकते हैं एमएस धोनी!
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / खेल / हेड कोच का बड़ा बयान- जब तक चाहें खेल सकते हैं एमएस धोनी!

हेड कोच का बड़ा बयान- जब तक चाहें खेल सकते हैं एमएस धोनी!

एमएस धोनी के रिटायरमेंट का मुद्दा फिर जिंदा हो गया है
एमएस धोनी के रिटायरमेंट का मुद्दा फिर जिंदा हो गया है

एमएस धोनी (MS Dhoni) के रिटायरमेंट की चर्चा एक बार फिर शुरू हो गई है, इस बीच चेन्नई सुपरकिंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमि ...अधिक पढ़ें

    वर्ल्ड कप के बाद से ही ये सवाल कई क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट्स के जहन में है कि आखिर एमएस धोनी (MS Dhoni) क्रिकेट को कब अलविदा कहेंगे? ऐसा माना जा रहा था कि माही जल्द ही इसका ऐलान करेंगे लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा है. धोनी के रिटायरमेंट के मुद्दे पर अब उनकी आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने अपनी राय रखी है.

    'जब तक चाहें खेल सकते हैं धोनी'
    अबु धाबी में स्टीफन फ्लेमिंग  (Stephen Fleming) ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि एमएस धोनी जब तक चाहें क्रिकेट खेल सकते हैं यही उनकी टीम के लिए अच्छा रहेगा. फ्लेमिंग ने कहा, 'देखिए मैं चाहूंगा कि धोनी जितना लंबा खेल सकें खेलें. हालांकि मैंने हाल ही में उनसे बात नहीं की है. उम्र मेरे लिए अनुभव और सही फैसलों का नाम है. धोनी जितना लंबा खेलेंगे उतना ही चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए अच्छा रहेगा.'

    फ्लेमिंग के मुताबिक धोनी का अनुभव CSK के लिए अच्छा


    बता दें बीसीसीआई के नए अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) जल्द ही एमएस धोनी (MS Dhoni) के मुद्दे पर भारतीय चयनकर्ताओं से बातचीत करने वाले हैं. गांगुली 24 अक्टूबर को धोनी के भविष्य पर चयनकर्ताओं से बातचीत करने वाले हैं. सौरव गांगुली ने बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (Bengal Cricket Association) के दफ्तर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वो एमएस धोनी के मुद्दे पर चयनकर्ताओं की सोच जानना चाहते हैं. इसी खबर के बाद स्टीफन फ्लेमिंग  (Stephen Fleming) से धोनी के मुद्दे पर सवाल किया गया और उन्होंने अपनी राय भी सभी के सामने रखी.

    टी10 टीम के कोच बनें फ्लेमिंग
    बता थें स्टीफन फ्लेमिंग  (Stephen Fleming) अबु धाबी में होने वाली टी10 लीग (T10 League) में एक टीम के कोच हैं. फ्लेमिंग पर दिल्ली बुल्स को खिताब जिताने की जिम्मेदारी है. टी10 लीग से पहले फ्लेमिंग ने कहा, 'टी20 के आधे ओवर और टी20 फॉर्मेट भी धीमा लगने लगेगा. हमें टी10 लीग के लिए अलग तरह के खिलाड़ी चुनने होंगे. मैं इस फॉर्मेट को पसंद करता हूं और चाहता हूं कि खिलाड़ी खुलकर खेलें.'

    सौरव गांगुली के पास नहीं था इस सवाल का जवाब, कहा- पीएम मोदी से पूछो

    Tags: Chennai super kings, Ms dhoni, Sourav Ganguly, Sports news