sports
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
  • text
इंडिया ए ने जीता पहला टेस्ट, साउथ अफ्रीका ए को 7 विकेट से दी मात
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / खेल / इंडिया ए ने जीता पहला टेस्ट, साउथ अफ्रीका ए को 7 विकेट से दी मात

इंडिया ए ने जीता पहला टेस्ट, साउथ अफ्रीका ए को 7 विकेट से दी मात

इंडिया ए के लिए ऑलराउंडर जलज सक्सेना ने अर्धशतक बनाने के अलावा दो विकेट भी चटकाए. (फाइल फोटो)
इंडिया ए के लिए ऑलराउंडर जलज सक्सेना ने अर्धशतक बनाने के अलावा दो विकेट भी चटकाए. (फाइल फोटो)

इंडिया ए (India A) टीम की ओर से साउथ अफ्रीका ए (South Africa A) के खिलाफ पहले अनाधिकारिक टेस्ट (Unofficial Test) में जल ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    तिरुवनंतपुरम. इंडिया ए (India A) ने पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच (Unofficial Test Match) में साउथ अफ्रीका ए (South Africa A) को 7 विकेट से हरा दिया है. मैच के चौथे और आखिरी दिन इंडिया ए टीम को जीत के लिए 48 रन का लक्ष्य मिला जो उसने 9.4 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. टीम के लिए पहली पारी में नाबाद 61 रन बनाने और साउथ अफ्रीका ए की दूसरी पारी में दो विकेट लेने वाले ऑलराउंडर जलज सक्सेना (Jalaj Saxena) को मैन ऑफ द मैच चुना गया. इंडिया ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच अब दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट मैच 17 सितंबर से मैसूर में खेला जाएगा.

    शुभमन गिल 5 रन बनाकर हुए आउट
    मैच के चौथे और आखिरी दिन साउथ अफ्रीका ए (South Africa) ने अपनी पारी 9 विकेट पर 179 रन से आगे शुरू की और पूरी टीम 186 रन पर सिमट गई. इसके बाद इंडिया ए (India A) ने तीन विकेट के नुकसान पर 49 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. हालांकि कप्तान शुभमन गिल (Shubhman Gill) 5 रन बनाकर एन्गिडी का शिकार होकर पवेलियन लौट गए. गिल बोल्ड आउट हुए. वहीं अंकित बावने 6 और भरत 5 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद रिकी भुई ने नाबाद 20 और शिवम दुबे ने नाबाद 12 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. दुबे ने दो गेंदों पर दो छक्कों की मदद से 12 रन बनाए.

    तिरुवनंतपुरम में खेले गए पहले अनाधिकारिक टेस्ट में साउथ अफ्रीका ए ने पहली पारी में 164 रन बनाए थे. इंडिया ए के गेंदबाजों के कसे हुए प्रदर्शन की बदौलत मेहमान टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी थी. इंडिया ए के लिए शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और के गौतम ने तीन-तीन विकेट लिए थे जबकि स्पिनर शाहबाज नदीम (Shahbaz Nadeem) को दो विकेट मिले. साउथ अफ्रीका ए के लिए पहली पारी में मार्को जेनसन ने सर्वाधिक 45 रन बनाए ‌थे.

    cricket, cricket news, india vs south africa, india a cricket team, south africa a cricket team, क्रिकेट, इंडिया वस साउथ अफ्रीका, भारतीय क्रिकेट टीम, बीसीसीआई, साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम, इंडिया ए क्रिकेट टीम, साउथ अफ्रीका ए क्रिकेट टीम, shubman gill, india a vs south africa a, jalaj saxena, IND A vs SA A,इंडिया ए बनाम दक्षिण अफ्रीका ए, शुभमन गिल, जलज सक्सेना
    साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ इंडिया ए के कप्तान शुभमन गिल ने पहली पारी में 90 रन बनाए. (फाइल फोटो)


    इंडिया ए ने पहली पारी में बनाए थे 303 रन
    इंडिया ए ने पहली पारी में 303 रन बनाए. टीम के लिए कप्तान शुभमन गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 90 रन बनाए. इसके अलावा ऑलराउंडर जलज सक्सेना ने नाबाद 61 रनों की अहम पारी खेली. भारतीय टीम 200 रन से पहले सात विकेट गंवाकर थोड़ी मुश्किल में थी लेकिन सक्सेना और शार्दुल ठाकुर (34) शतकीय साझेदारी कर टीम को 300 रन के करीब ले गये और बड़ी बढ़त सुनिश्चित की. ऑलराउंडर सक्सेना (Jalaj Saxena) ने 96 गेंद की नाबाद पारी में 11 चौके लगाये. इन अलावा रितुराज गायकवाड़ ने 30 और एस. भरत ने 33 रन बनाए. साउथ अफ्रीका ए की ओर से डैन पीट और एन्गिडी ने 3-3 विकेट लिए जबकि लूथो सिपामला और जेनसन ने दो-दो विकेट चटकाए.

    साउथ अफ्रीका ए की दूसरी पारी भी ज्यादा लंबी नहीं हो सकी और पूरी टीम 186 रनों पर सिमट गई. इंडिया ए के लिए शाहबाज नदीम (Shahbaz Nadeem) ने तीन विकेट लिए जबकि जलज सक्सेना (Jalaj Saxena) और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. मोहम्मद सिराज और के. गौतम के खाते में एक-एक विकेट आया.



    एक साल का प्रतिबंध लगाने वाले इस दिग्गज ने कहा-स्मिथ दोबारा बनेंगे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान

    जीवा बनीं 'शार्क', धोनी और हार्दिक पंड्या ने पानी में जमकर की मस्ती, देखें PHOTO

    Tags: BCCI, Cricket, Cricket news, India National Cricket Team, India- south Africa series, Indian Cricket Team, South Africa National Cricket Team, Sports news