खेल
  • text

PRESENTS

sponser-logo

वॉटसन, मैक्कलम को इस महिला खिलाड़ी ने छोड़ा पीछे, टी20 में बनाया सबसे बड़ा स्कोर

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / खेल / वॉटसन, मैक्कलम को इस महिला खिलाड़ी ने छोड़ा पीछे, टी20 में बनाया सबसे बड़ा स्कोर

वॉटसन, मैक्कलम को इस महिला खिलाड़ी ने छोड़ा पीछे, टी20 में बनाया सबसे बड़ा स्कोर

मेग लेनिंग
मेग लेनिंग

लेनिंग ने 63 गेंदों में नाबाद 133 रन की पारी खेली, जो महिला टी20 क्रिकेट का अब तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है.

    ऑस्ट्रेलिया महिला टी20 की कप्तान मेग लेनिंग ने इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए शेन वॉटसन, ब्रेंडन मैक्कलम जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है. महिला एशेज में इंग्लैंड ने खिलाफ लेनिंग ने 63 गेंदों में नाबाद 133 रन की पारी खेली, जो महिला टी20 क्रिकेट का अब तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है. वहीं मेन्स और वीमंस दोनों कैटेगरी का पांचवां सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है. उनसे पहले एविन लुइस (125*) इस सूची में पांचवे स्‍थान पर है, जिनको लेनिंग ने पछाड़ दिया है. लुइस के बाद शेन वॉटसन (124*), ब्रेंडन मैक्कलम (122) थे.

    तोड़ा खुद का ही रिकॉर्ड

    इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20  में नाबाद 133 रन की पारी खेलकर लेनिंग ने संयुक्त रिकार्ड को तोड़ा, जो उनके और नीदरलैंड की स्टेरी कैलिस के नाम था. 126 रन की पारी के साथ दोनों महिला टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन वालों की सूची में शीर्ष पर थी. 27 साल की लेनिंग 17वें ओवर में अपने शतक तक पहुंची. इसके साथ ही वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन और भारत की मिताली राज को पीछे छोड़कर टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली चौथी खिलाड़ी बन गई है. उन्होंने 86 मैचों में दो हजार 448 रन बनाए.

    इंग्लैंड पर बड़ी जीत

    लेनिंग की इस बड़ी पारी के दम पर ही ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाए. जो महिला टी20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का पांचवां सर्वाधिक स्कोर है. लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान इंग्लैंड की शुरुआत बेहद ही खराब रही और दोनों सलामी बल्लेबाज डक हो गए.

     

    इंग्लैंड ने निर्धारित ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 133 रन ही बनाए और ऑस्ट्रेलिया ने 93 रनों के अंतर से जीत हासिल कर ली. रनों के आधार पर इंग्लैंड की यह सबसे बड़ी हार है.तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा और तीसरा मैच 28 जुलाई और 31 जुलाई को खेला जाएगा.

    अमे‌रिका ने रोका मोहम्मद शमी का वीजा, मामला सुलझाने के लिए बीसीसीआई को करनी पड़ी मेहनत

    मलिंगा के संन्यास पर रोहित शर्मा ने किया ट्वीट, कहा-आप ही हैं मैच विनर

     

    Tags: Australia National Cricket Team, England National Cricket Team, Sports