खेल
  • text

PRESENTS

sponser-logo

Highlights, Australia Vs England Live 5th Ashes Test, Day 1: पहले दिन इंग्लैंड का स्कोर 271/8

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / खेल / Highlights, Australia Vs England Live 5th Ashes Test, Day 1: पहले दिन इंग्लैंड का स्कोर 271/8

Highlights, Australia Vs England Live 5th Ashes Test, Day 1: पहले दिन इंग्लैंड का स्कोर 271/8

जो रूट ने अपना अर्धशतक पूरा किया है
जो रूट ने अपना अर्धशतक पूरा किया है

Ashes, England vs Australia: पांचवें टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है, इंग्लैंड पह ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    LIVE Score and Updates, Ashes, Australia vs England, 5th Test: इंग्लैंड ने एशेज के पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन आठ विकेट खोकर 271 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से कप्तान जो रूट ने 57 और रॉरी बर्न्स ने 47 रन बनाए. दिन का खेल खत्म होने तक जोस बटलर 64 और जैक लीच 10 रन बनाकर खेल रहे थे. मिचेल मार्श ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 16.1 ओवर में 35 रन देकर चार विकेट हासिल किए. वहीं पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने 2-2 विकेट हासिल किए.

    तीसरे सेशन में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया और पांचविकेट हासिल किए. जो रूट (57), जॉनी बेयरस्टो (22), सैम करन (15) क्रिस वोक्स (2) पवेलियन लौट गए.  पैट कमिंस ने जो रूट को 57 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड किया और ऑस्ट्रेलिया को चौथी सफलता दिलाई.  पहले सेशन में एक विकेट खोने के बाद इंग्लैंड ने दूसरे सेशन में दो विकेट खोए और स्कोर 169 तक पहुंचा.  .  इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है बेन स्टोक्स 20 रन बनाकर आउट हो गए और इस तरह इंग्लैंड ने तीन विकेट खो दिए हैं. स्टोक्स नाथन लायन की गेंद पर मिचेल मार्श को कैच थमा बैठे. इससे पहले जोश हेजलवुड ने रॉरी बर्न्स को आउट करके इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया है. बर्न्स 47 रन बनाकर मिचेल मार्श को कैच थमा बैठे.  जो रूट ने चौका लगाकर अपने टेस्ट करियर के सात हजार रन पूरे किए.

    लंच ब्रेक तक इंग्लैंड ने एक विकेट खोकर 86 रन बना लिए थे. ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता हासिल हुई और जो डेनली 14 रन बनाकर आउट हो गए.  इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज के पांचवां टेस्ट मैच आज लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. कप्तान टिम पेन ने कहा कि बारिश की आशंका को देखकर उन्होंने यह फैसला किया है, अगर मौसम साफ होता तो वह पहले बल्लेबाजी करते.  इंग्लैंड ने टीम में दो बदलाव करते हुए बल्लेबाज जेसन रॉय और क्रेग ओवरटन की जगह सैम करन और क्रिस वोक्स को टीम में मौका दिया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम में ट्रेविस हेड और मिचेल स्टार्क की जगह पीटर सिडल और मिचेल मार्श को शामिल किया गया है.

    टिम पेन (Tim Paine) की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में 2-1 की बढ़त बना चुकी है. एक मैच बाकी रहते ऑस्ट्रेलिया ने एशेज अपने पास रखना सुनिश्चित कर लिया. इंग्लैंड साल 2011 से अपने घर में ऑस्ट्रेलिया से एशेज नहीं हारा है. इंग्लैंड आखिरी मैच में जीत के साथ सीरीज बराबर करना चाहेगा. इंग्लैंड के लिए उनकी सबसे बड़ी चुनौती होंगे स्टीव स्मिथ जो शानदार फॉर्म में है.

    ऑस्ट्रेलिया टीम - डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, टिम पेन, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, पैट कमिंस, मिचेल मार्श और पीटर सिडल

    इंग्लैंड टीम - जो रूट, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, सैम करन, जो डेनली, जैक लीच, मार्कस हैरिस, बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स

    Tags: Australia National Cricket Team, Ben stokes, England National Cricket Team, Steve Smith, The Ashes