sports
  • text

PRESENTS

sponser-logo
विराट कोहली बोले- कभी यहां फांदी थी गैलरी, आज मेरे नाम पर पवेलियन
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / खेल / विराट कोहली बोले- कभी यहां फांदी थी गैलरी, आज मेरे नाम पर पवेलियन

विराट कोहली बोले- कभी यहां फांदी थी गैलरी, आज मेरे नाम पर पवेलियन

विराट कोहली अपने सम्‍मान समारोह के दौरान.
विराट कोहली अपने सम्‍मान समारोह के दौरान.

दिल्‍ली के फिरोजशाह कोटला स्‍टेडियम (Feroz Shah Kotla Stadium) का नाम भी अब अरुण जेटली क्रिकेट स्‍टेडियम (Arun Jaitley ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्‍ली: भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट में उनके योगदान के मद्देनजर फिरोजशाह कोटला स्टेडियम (Feroz Shah Kotla Stadium) के नए पवेलियन स्टैंड का उनके नाम पर नामकरण होने के बाद गुरुवार को पुरानी यादों में खो गए. डीडीसीए (DDCA) ने अपने सालाना पुरस्कार समारोह के दौरान फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम भी अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) रख दिया. गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने दिवंगत जेटली के परिवार की मौजूदगी में अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम का डिजिटल उद्घाटन किया.

    'कभी सोचा नहीं था कि इतना सम्मान मिलेगा'
    कोहली ने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के भारोत्तोलन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि इतने बड़े पैमाने पर सम्मान मिलेगा. समझ में नहीं आता कि क्या कहूं क्योंकि मेरा परिवार, पत्नी, भाई और भाई सभी यहां है.’

    virat kohli stand, feroz shah kotla stadium, arun jaitley stadium, ddca, rajat sharma, विराट कोहली स्‍टैंड, फिरोजशाह कोटला स्‍टेडियम, अरुण जेटली स्‍टेडियम
    विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा.


    'श्रीनाथ के ऑटोग्राफ के लिये गैलरी फांद दी थी'
    उन्होंने कहा, ‘2001 में जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच के दौरान मेरे बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने मुझे दो टिकट दिये. मुझे याद है कि जवागल श्रीनाथ के ऑटोग्राफ के लिये मैंने गैलरी फांद दी थी. मैं अपने भाई को बता रहा था कि हम कहां से कहां आ गए. आज इसी स्टेडियम में मेरे नाम से पवेलियन होना सपने जैसा है. यह बड़ा सम्मान है.’

    अरुण जेटली को भी किया याद
    इस मौके पर अंडर 19 टीम से भारत की कप्तानी तक के कोहली के सफर पर एक एनिमेशन फिल्म भी दिखाई गई. पूरी भारतीय क्रिकेट टीम और सहयोगी स्टाफ इस मौके पर मौजूद था. दिवंगत अरुण जेटली से अपने संबंध के बारे में कोहली ने कहा, ‘मैंने अरुण जी के परिवार से कहा कि दुनिया उन्हें अलग तरीके से जानती हो लेकिन मैं उन्हें एक अच्छे इंसान के रूप में ही जानता हूं. मेरे पिता के निधन पर वह मेरे घर आये और मुझे ढांढस बंधाया.’

    virat kohli stand, feroz shah kotla stadium, arun jaitley stadium, ddca, rajat sharma, विराट कोहली स्‍टैंड, फिरोजशाह कोटला स्‍टेडियम, अरुण जेटली स्‍टेडियम
    विराट कोहली का ट्वीट.


    बाद में उन्‍होंने ट्वीट कर दिल्‍ली जिला क्रिकेट संघ और बीसीसीआई का इस सम्‍मान के लिए आभार जताया. उन्‍होंने लिखा, 'दिल्‍ली क्रिकेट और बीसीसीआई का इस सम्‍मान के लिए शुक्रिया. पवेलियन मुझे जीवन व क्रिकेट में मेरी यात्रा की याद दिलाएगी लेकिन मेरा मानना है कि सबसे जरूरी बात यह है कि इससे हमारे देश के युवा क्रिकेटरों की आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी.'

    खेलमंत्री किरन रिजीजू ने इस मौके पर भारतीय टीम को सम्मानित भी किया. पूर्व खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी और भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव भी मौजूद थे.

    विराट कोहली के नाम हुआ अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम का स्टैंड

    भारतीय स्पिनर ने कहा साउथ अफ्रीका पर भारी पड़ेगी टीम इंडिया

    Tags: BCCI, Cricket news, Delhi cricket, Sports news, Virat Kohli