sports
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
  • text
Happy Birthday Lala Amarnath: वह खिलाड़ी जिसकी बल्लेबाजी के आगे फीके पड़ गए थे ब्रैडमैन!
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / खेल / Happy Birthday Lala Amarnath: वह खिलाड़ी जिसकी बल्लेबाजी के आगे फीके पड़ गए थे ब्रैडमैन!

Happy Birthday Lala Amarnath: वह खिलाड़ी जिसकी बल्लेबाजी के आगे फीके पड़ गए थे ब्रैडमैन!

लाला अमरनाथ की 108वीं जयंती आज
लाला अमरनाथ की 108वीं जयंती आज

लाला अमरनाथ (Happy Birthday Lala Amarnath) की आज 108वीं जयंती है. पंजाब के कपूरथला में जन्मे लाला अमरनाथ आजाद भारत के प ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    नई दिल्ली. एक बेहतरीन बल्लेबाज, एक जबर्दस्त गेंदबाज, एक गजब के फील्डर, एक दिलेर कप्तान...इन सभी खूबियों से लबरेज थे लाला अमरनाथ (Lala Amarnath) जो आजाद भारत के पहले कप्तान थे. वैसे तो सीके नायडू, महाराजकुमार और इफ्तिकार अली खान पटौदी भारत के पहले तीन कप्तान थे लेकिन हिंदुस्तान की आजादी के बाद टीम इंडिया की कमान लाला अमरनाथ के हाथों में आई थी. 11 सितंबर 1911 को कपूरथला में जन्मे लाला अमरनाथ ने अपने 19 साल के क्रिकेट करियर में कई कारनामे किए. अपने करियर में लाला अमरनाथ ने 24 टेस्ट में एक सेंचुरी और चार हाफसेंचुरी की मदद से 24.38 की औसत से 878 रन बनाए थे. इसके अलावा उन्होंने 45 विकेट भी चटकाए. लाला अमरनाथ ने 186 फर्स्ट क्लास मैचों में 10,000 से ज्यादा रन बनाने के अलावा 463 विकेट भी हासिल किए. आइए आपको बताते हैं लाला अमरनाथ के करियर की पांच बड़ी बातें

    1. लाला अमरनाथ (Lala Amarnath) भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर थे. लाला अमरनाथ ने अपने डेब्यू मैच में ही शतक ठोका था. लाला अमरनाथ ने 21 चौकों की मदद से इंग्लैंड के खिलाफ 118 रन बनाए थे. हालांकि टीम इंडिया वो मुकाबला हार गई थी.

    लाला अमरनाथ आजाद भारत के पहले कप्तान थे


    2. विजय मर्चेंट की गैरमौजूदगी में लाला अमरनाथ (Lala Amarnath) ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर कप्तान बनकर गए थे, जहां उन्होंने टूर मैचों में विक्टोरिया के खिलाफ 228 और क्वींसलैंड के खिलाफ 172 रन ठोके थे. अमरनाथ की ऐसी बल्लेबाजी देखकर एक अखबार ने दावा किया था कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट फैंस ब्रैडमैन को नहीं बल्कि अमरनाथ को बल्लेबाजी करते देखने के लिए उत्सुक हैं.

    3. लाला अमरनाथ (Lala Amarnath) बेहद ही सटीक लाइन लेंथ से गेंदबाजी करते थे, वो दुनिया के इकलौते गेंदबाज हैं जिन्होंने सर डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) को हिटविकेट करने का कारनामा किया है. 1947 में अमरनाथ ने ब्रिसबेन टेस्ट के दौरान ब्रैडमैन को हिटविकेट किया था.

    लाला अमरनाथ 12 सालों तक इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल पाए थे


    4. लाला अमरनाथ (Lala Amarnath) की कप्तानी में ही हिंदुस्तान ने पाकिस्तान को पहली बार टेस्ट सीरीज में मात दी थी. भारत ने पांच मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया था.

    5. एक विवाद के कारण लाला अमरनाथ 12 सालों तक इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल पाए थे. दरअसल 1936 में इंग्लैंड दौरे के दौरान कप्तान विजियानगरम के महाराज कुमार ने 'अनुशासनहीनता' के कारण लाला अमरनाथ को विवादास्पद तरीके से स्वदेश वापस भेज दिया था. अमरनाथ ने आरोप लगाया था कि उन्हें राजनीतिक कारणों की वजह से बाहर किया गया. इसके बाद लाला अमरनाथ को अगला टेस्ट खेलने के लिए 12 सालों का इंतजार करना पड़ा. इस दौरान वो रनों का अंबार लगाते रहे और फिर साल 1946 में उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह मिली.

    रिपोर्ट : तेजी से बदतर हो रहे हालात, भारत में मुश्किल हो जाएगा क्रिकेट खेलना

    Tags: Cricket news, Sports news