खेल
  • text

PRESENTS

sponser-logo

विराट कोहली ने तोड़ा सचिन-लारा का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, बनाए सबसे तेज 20 हजार रन

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / खेल / विराट कोहली ने तोड़ा सचिन-लारा का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, बनाए सबसे तेज 20 हजार रन

विराट कोहली ने तोड़ा सचिन-लारा का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, बनाए सबसे तेज 20 हजार रन

भारत के कप्‍तान विराट कोहली.(AP Photo)
भारत के कप्‍तान विराट कोहली.(AP Photo)

विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

    भारत के कप्‍तान विराट कोहली ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2019 में वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ 37 रन का आंकड़ा पार करते ही 20 हजार अंतरराष्‍ट्रीय रन बना लिए हैं. उन्‍होंने वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ मुकाबले में भारतीय पारी के 25वें ओवर में जेसन होल्‍डर की चौथी गेंद पर एक रन लेकर यह कीर्तिमान बनाया.  इसके साथ ही कोहली सबसे तेज 20 हजार अंतरराष्‍ट्रीय रन बन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं. उन्‍होंने यह आंकड़ा 417 पारियों में हासिल किया है. कोहली ने अभी तक 131 टेस्ट, 224 वनडे और 62 टी-20 पारियां खेली हैं.

    अभी तक यह रिकॉर्ड भारत के सचिन तेंदुलकर और वेस्‍ट इंडीज के ब्रायन लारा के नाम हैं. सचिन व लारा ने 453 पारियों में 20 हजार अंतरराष्‍ट्रीय रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 464 पारियों में 20 हजार अंतरराष्ट्रीय रन का आंकड़ा छुआ था.

    अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम हैं जिन्‍होंने 34357 रन बनाए हैं. वहीं भारतीयों में इस मामले में दूसरे पायदान पर राहुल द्रविड़ हैं जिन्‍होंने 24208 रन बनाए हैं.

    virat kohli record, virat kohli international runs, virat kohli 20000 runs, virat kohli world cup, विराट कोहली रिकॉर्ड,विराट कोहली 20 हजार रन, विराट कोहली वर्ल्‍ड कप 2019
    विराट कोहली वनडे में 11000 से ज्‍यादा रन बना चुके हैं. (AP Photo)


    विराट कोहली वनडे में 11 हजार, टेस्‍ट में साढ़े 6 हजार और टी20 मैचों में दो हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं. उन्होंने वनडे में बांग्‍लादेश, पाकिस्‍तान और जिम्‍बाब्‍वे के अलावा बाकी सभी टीमों के खिलाफ 1000 से ज्‍यादा रन बनाए हैं. उन्‍होंने वनडे में श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्‍यादा 2186 रन बनाए हैं. इस टीम के खिलाफ उनका औसत 59.1 का है. वहीं वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ 1882, ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 1727, न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 1302, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1287, इंग्‍लैंड के खिलाफ 1112 रन बनाए हैं.

    इससे पहले 16 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए कोहली ने 77 रनों की पारी के दौरान सबसे तेजी से 11 हजार वनडे रन बनाने का कीर्तिमान अपने नाम किया था. पाकिस्तान के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए मुकाबले के दौरान 57 रन बनाते ही विराट के 11 हजार रन पूरे हो गए थे. उन्‍होंने सचिन का 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा.

    18 रन की पारी में भी इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर गए रोहित

    स्टार्क कैसे करते हैं सटीक एंगल और रफ्तार से गेंदबाज़ी?

    Tags: ICC Cricket World Cup 2019, India National Cricket Team, Indian Cricket Team, Virat Kohli