मनोरंजन
  • text

PRESENTS

प्रेमिका को वापस तो नहीं ला सकते लेकिन ब्रेक-अप के बाद बहुत सुकून देते हैं ये 10 गाने

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / मनोरंजन / प्रेमिका को वापस तो नहीं ला सकते लेकिन ब्रेक-अप के बाद बहुत सुकून देते हैं ये 10 गाने

प्रेमिका को वापस तो नहीं ला सकते लेकिन ब्रेक-अप के बाद बहुत सुकून देते हैं ये 10 गाने

फिल्म राजनीति का एक दृश्य.
फिल्म राजनीति का एक दृश्य.

इन दिनों विक्की कौशल (Vicky Kaushal) व नोरा फतेही (Nora Fatehi) के ऊपर फिल्माया गया, व अरिजीत सिंह का गाया 'बड़ा पछताओग ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    मुंबई. इन दिनों विक्की कौशल व नोरा फतेही के ऊपर फिल्माया गया, व अरिजीत सिंह का गाया 'बड़ा पछताओगे' बहुत मशहूर हो रहा है. असल में मौजूदा दौर में ब्रेक-अप एक बड़ी समस्या है. कई रिपोर्ट में ऐसे दावे किए हैं कि ब्रेक-अप के बाद लड़के-लड़कियां गलत आदतों के शिकार हो जाते हैं. लेकिन 'बड़ा पछताओगे' सरीखे गाने म्यूजिक थेरेपी की तरह काम करते हैं. कई बार संगीत तन्हाई का सबसे बड़ा सहारा होता है. आइए जानते हैं बॉलीवुड के कुछ गानों को जिन्हें सुनकर ब्रेक-अप के बाद सुकून महसूस किया जा सकता है.

    1. कसमें वादे प्यार वफा सब, बातें हैं बातों का क्या
    फिल्म 'उपकार' का ये गाना फिल्म के दौरान दुनिया से रूठने के ऊपर फिल्माया गया. लेकिन मन्नाडे की आवाज में जब कभी इस गाने को बिना विजुअल के सुना जाए, यह गाने ब्रेक के दर्द को भुलाने में मददगार महसूस होता है.



    2. अच्छा चलता हूं दुआओं में याद रखना
    म्यूजिकल फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' का ये गाना ब्रेक-अप के बाद दिल में उठने वाले यलगारों को शांत कराता है. ब्रेक-अप से लगने वाले झटके के समय इस गाने को सुनने से टीस कम हो जाती है.


    3. दिल पे पत्‍थर रखके मुंह पे मेक अप कर लिया
    ब्रेक के बाद जिस चीज की सबसे ज्यादा जरूरत महसूस होती है, यह गाना उसी ओर इशारा करता है. ब्रक-अप के बाद अवसाद की ओर जाने से बेहतर होता है दोबारा मैदान में डंट जाना. 'ऐ दिल है मुश्किल' के इस गाने नाम ही ब्रेक-अप सांग रखा गया है.


    4. तड़प-तड़प के इस दिल आह निकलती रही
    ब्रेक-अप के बाद कई बार कारण साफ नहीं होते. अचानक बात बिगड़ती है और लोग रिश्ते तोड़ लेते हैं. कई बार मन में सवाल रह जाते हैं. 'हम दिल दे चुके सनम' का ये गाना उन्हीं सवालों के ओर इशारा करता है. केके ने इस गाने को उसी गहराई से गाया है.


    5. माना के हम यार नहीं
    'मेरी प्यारी बिंदू' का परिणीति चोपड़ा का गाया हुआ ये गाना इन दिनों कई लोगों का फेवरेट हो गया है. 21वीं सदी में कई बार ब्रेक-अप के बाद लड़के-लड़कियां दोस्त बन जाते हैं. यह गाना उसी ओर आगे बढ़ता है.


    6. मोरा पिया मो से बोलत नाही
    फिल्म 'राजनीति' का ये गाना ब्रेक-अप के ठीक बाद की कहानी को बयां करता है. एक दौर ऐसा होता जब ब्रेक-अप के बाद भी यह भरोसा करना मुश्किल होता है कि अब दोनों में वो बातें नहीं होंगी. आदेश श्रीवास्तव की आवाज में यह गाना तन्हाई के वक्त दिल में उतरता है.


    7. नादान परिंदे घर आजा
    ब्रेक-अप के वक्त यह भावना एकदम हॉवी होती है कि गलती सामने वाले की है. कई मौकों पर ऐसा माना जाता है कि वो किसी अन्य के प्रभाव में है. असल में वो नादान है, उसे घर लौट जाना चाहिए. फिल्म 'रॉकस्टार' का ये गाना इसी दौर की कहानी कहता है.


    8. ठुकरा के मेरा प्यार मेरा इंतकाम देखोगे
    'शादी में जरूर आना' का ये गाना कितने ही उत्तर भारतीयों की कहानी बयां करता है. एक पूरी जमात है जिसने प्यार ठुकराने के एवज में कई बड़े-बड़े कामों को अंजाम दे दिया. यह गाना हालात को सुधारता नजर नहीं आता. लेकिन ब्रेक-अप के तत्काल बाद इसको सुनने से अपने अहंकार को संतुष्टि मिलती है.


    9. छन से जो टूटे कोई सपना, जग सूना-सूना लागे
    ब्रेक-अप के बाद अधिकतर लोगों के दिल से जो बात निकलती है, 'ओम शांति ओम' के गाने में कह दी गई है. इस गाने को सुनते वक्त ब्रेक-अप के बाद अलग तरह का सुकून मिलता है.


    10. भुला देना मुझे, ये है दुआ तुझे, तूझे जीना है मेरे सिवा
    म्यूजिकल फिल्म 'आशिकी 2' का ये गाना प्यार में समर्पण और ब्रेक-अप के बाद भी अपने प्यार के सम्मान का प्रतीक है. यह भाव कई प्रेमियों के भीतर होता है.


    वैसे तो टूटे दिल के नगमे अक्सर म्यूजिक एलबम के प्रमुख विषय रहे हैं. सोनू निगम के पिता अगम कुमार निगम को खासतौर ऐसे ही गानों के लिए जाना जाता है. जबकि बॉलीवुड पार्श्वगायक मुकेश को टूटे दिलों के नगमों का बादशाह माना जाता है. लेकिन इन दिनों जो ज्यादा ट्रेंड में हैं हमने उन प्रमुख गानों को इस सूची में शामिल किया है. क्योंकि नई उम्र के लोग ब्रेक-अप से ज्यादा परेशान हैं.

    ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने की Coolie No 1 टीम की तारीफ, ये तस्वीर है वजह

    Tags: Anushka sharma, Parineeti chopra, Ranbir kapoor, Salman khan, Shah rukh khan, Shahrukh khan