sports
  • text

PRESENTS

sponser-logo
भारत 'छोड़' इंग्लैंड में खेल रहे टीम इंडिया के ये खिलाड़ी, मैदान पर किया ऐसा प्रदर्शन
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / खेल / भारत 'छोड़' इंग्लैंड में खेल रहे टीम इंडिया के ये खिलाड़ी, मैदान पर किया ऐसा प्रदर्शन

भारत 'छोड़' इंग्लैंड में खेल रहे टीम इंडिया के ये खिलाड़ी, मैदान पर किया ऐसा प्रदर्शन

भारतीय ऑफ स्पिनर आर. अश्विन को वेस्टइंडीज दौरे पर एक भी टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला था. (PTI)
भारतीय ऑफ स्पिनर आर. अश्विन को वेस्टइंडीज दौरे पर एक भी टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला था. (PTI)

भारत (India) के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) काउंटी क्रिकेट (County Cricket) में नॉटिंघमशर ( ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    लंदन. भारतीय ऑफ स्पिनर (Indian Off Spinner) रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने काउंटी क्रिकेट (County Cricket) में अपने सत्र की शुरुआत बेहतरीन अंदाज में की है. अश्विन को वेस्टइंडीज दौरे (West Indies Tour) पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम (Indian Cricket Team) का हिस्सा बनाया गया था, लेकिन उन्हें इस दौरे पर एक भी मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं ‌मिली. इसके बाद जब सभी भारतीय खिलाड़ी वेस्टइंडीज दौरा खत्म होने के बाद स्वदेश लौट आए तो रविचंद्रन अश्विन ने नॉटिंघमशर (Nottinghamshire) की ओर से काउंटी क्रिकेट में खेलने का फैसला किया. अश्विन के अलावा टीम इंडिया के बल्लेबाज मुरली विजय (Murli Vijay) भी काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए भारत से इंग्लैंड पहुंच गए हैं जहां उन्होंने समरसेट (Somerset) से पहला मैच खेला.

    अश्विन की बदौलत केंट की टीम 304 रन पर सिमटी
    काउंटी क्रिकेट में मैदान पर अश्विन (Ravichandran Ashwin) की वापसी बेहतरीन रही और उन्होंने चार विकेट हासिल किए. केंट के खिलाफ फर्स्ट क्लास मुकाबले में उतरे अश्विन ने विपक्षी टीम को 304 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने जॉर्डन कॉक्स के रूप में अपना पहला विकेट लिया, जिन्होंने 22 रन बनाए. जल्द ही भारतीय स्पिनर ने केंट (Kent) के कप्तान सैम बिलिंग्स (Sam Billings) को चलता कर दिया, जो महज चार रन ही बना सके. अश्विन ने तीसरा विकेट डेनियल बेल ड्रमंड का लिया जबकि चौथे विकेट के तौर पर ओलिवर रॉबिनसन को पवेलियन की राह दिखाई.

    अश्विन ने 32 ओवर में दिए 121 रन
    अश्विन (Ravichandran Ashwin) के बेहतरीन प्रदर्शन के चलते केंट का कोई भी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सका. हालांकि अश्विन थोड़े महंगे साबित हुए और उन्होंने अपने 32 ओवर में 121 रन खर्च कर दिए. अश्विन के अलावा पॉल कॉलिन ने तीन और लियाम पैटरसन ने दो विकेट लिए. वहीं केंट के लिए डैरेन स्टीवंस ने 90 गेंद पर सर्वाधिक 88 रन बनाए. जवाब में नॉटिंघमशर (Nottinghamshire) ने दिन का खेल खत्म होने तक 35 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे.

    cricket, cricket news, virat kohli, ravichandran ashwin, ashwin county, county cricket, Nottinghamshire, indian cricket team, क्रिकेट, क्रिकेट न्यूज, विराट कोहली, भारतीय क्रिकेट टीम, रविचंद्रन अश्विन, अश्विन काउंटी, काउंटी क्रिकेट, नॉटिंघमशायर
    मुरली विजय ने समरसेट के लिए पहली पारी में 46 गेंद पर 7 रन बनाए. (फाइल फोटो)


    मुरली विजय के लिए खराब रही शुरुआत
    काउंटी क्रिकेट (County Cricket) के इस सीजन में भारतीय बल्लेबाज मुरली विजय (Murli Vijay) ने समरसेट (Somerset) के साथ तीन मैचों का अनुबंध किया है. हालांकि इस टीम के लिए मुरली विजय की शुरुआत बेहद खराब रही और वह पहली पारी में महज 7 रन ही बना सके. उन्हें दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डुआने ओलिवर ने आउट किया. विजय ने धीमी और सतर्क शुरुआत की और 7 रनों के लिए 46 गेंदों का सामना किया, लेकिन वह अपनी पारी को ज्यादा लंबा नहीं खींच सके.

    महाराज ने चटकाए पांच विकेट
    समरसेट (Somerset) के खिलाफ यॉर्कशर (Yorkshire) के स्पिनर केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने पांच विकेट लिए. समरसेट की पूरी टीम 199 रनों पर आउट हो गई. टीम के लिए टॉम एबेल ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए. दिन का खेल खत्म होने तक यॉर्कशर के भी शीर्ष तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं. मुरली विजय (Murli Vijay) पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद पहली बार मैदान में उतर रहे हैं. पिछले साल भी उन्होंने काउंटी क्रिकेट में अपने प्रदर्शन के आधार पर भारत की टेस्ट टीम में वापसी की थी.

    यह भी पढ़ें-

    CPL: गेल के तूफानी शतक पर भारी पड़ी ये विस्फोटक पारी, इस बल्लेबाज ने 17 गेंद पर जड़ा...
    कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को टी20 टीम से बाहर करने की वजह आई सामने!

    Tags: BCCI, County cricket, Cricket, Cricket news, Indian Cricket Team, Ravichandran ashwin, Sports news