sports
  • text

PRESENTS

sponser-logo
इस क्रिकेटर ने अपनी गर्लफ्रेंड का कर दिया था ऐसा हाल, अब कहा- मुझे फर्क नहीं पड़ता
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / खेल / इस क्रिकेटर ने अपनी गर्लफ्रेंड का कर दिया था ऐसा हाल, अब कहा- मुझे फर्क नहीं पड़ता

इस क्रिकेटर ने अपनी गर्लफ्रेंड का कर दिया था ऐसा हाल, अब कहा- मुझे फर्क नहीं पड़ता

इस क्रिकेटर ने अपनी गर्लफ्रेंड का कर दिया था ऐसा हाल, अब कहा- मुझे फर्क नहीं पड़ता
इस क्रिकेटर ने अपनी गर्लफ्रेंड का कर दिया था ऐसा हाल, अब कहा- मुझे फर्क नहीं पड़ता

साल 1998 में अपनी गर्लफ्रेंड की पिटाई के मामले में दोषी पाए गए जैफ्री बॉयकॉट (Geoffrey Boycott) को नाइट की उपाधि मिली ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    इंग्लैंड के जैफ्री बॉयकॉट (Geoffrey Boycott) को 'नाइट' की उपाधि दिये जाने की फ्रांस में घरेलू हिंसा के एक पुराने मामले को लेकर भले ही आलोचना हो रही हो लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें सिर्फ क्रिकेट की वजह से यह सम्मान मिला है और वह आलोचना की परवाह नहीं करते. ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने बॉयकॉट को नाइट की उपाधि दी थी. ब्रिटेन की सीनिया महिला सांसद हैरियट हरमन ने इस आधार पर इसकी आलोचना की थी कि अपनी तत्कालीन गर्लफ्रेंड को पीटने के आरोप में 1998 में फ्रांस की एक अदालत ने बॉयकॉट को दोषी पाया था.

    बॉयकॉट ने दी ये प्रतिक्रिया
    बॉयकॉट  (Geoffrey Boycott) ने बीबीसी रेडियो फोर के एक कार्यक्रम में कहा, 'मैं इसकी परवाह नहीं करता. वह 25 साल पुरानी बात है. पच्चीस साल पहले फ्रांस की एक अदालत में उसने मुझे दस लाख पाउंड के लिये ब्लैकमेल करने की कोशिश की. मैने इनकार कर दिया क्योंकि इंग्लैंड में अगर आप इस तरह पैसा देते हैं तो लोगों को लगता है कि कुछ तो गलत रहा होगा'

    बॉयकॉट की पूर्व गर्लफ्रेंड मारग्रेट मूर


    उन्होंने कहा, 'मैने कुछ भी देने से इनकार कर दिया. उस समय मेरे पास इतना पैसा भी नहीं था.' इंग्लैंड के लिये 108 टेस्ट में 8114 रन बना चुके बॉयकॉट  (Geoffrey Boycott)  ने कहा , 'मुझे नाइट की उपाधि क्रिकेट में मेरे योगदान के लिये मिली है.'

    बॉयकॉट को नाइटहुड मिलने की वजह
    जैफ्री बॉयकॉट (Geoffrey Boycott) एक बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाज थे, उन्होंने अपने करियर में 609 फर्स्ट क्लास मैच खेले. बॉयकॉट ने फर्स्ट क्लास करियर में 48426 रन बनाए. बॉयकॉट ने 151 शतक और 238 अर्धशतक जमाए. जैफ्री बॉयकॉट ने 1977 में एशेज सीरीज के दौरान अपना 100वां फर्स्ट क्लास शतक ठोका था. हेडिंग्ले में बॉयकॉट के इस शतक की बदौलत इंग्लैंड को जीत मिली और उसने एशेज भी अपने नाम की. बॉयकॉट ने अपने इंग्लिश फर्स्ट क्लास करियर के दौरान 1971 और 1979 के सीजन में 100 से ज्यादा के औसत से रन बनाने का कारनामा भी किया था.

    भारत की टेस्ट टीम का ऐलान कल, केएल राहुल पर गिरेगी 'गाज', रोहित शर्मा का ओपनिंग करना तय!

    Tags: Cricket, England National Cricket Team, Sports news