sports
  • text

PRESENTS

sponser-logo

डिविलियर्स से भी तेज खेलने वाले जिस खिलाड़ी को विराट कोहली ने कर दिया था बाहर, उसने ठोक डाला दोहरा शतक

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / खेल / डिविलियर्स से भी तेज खेलने वाले जिस खिलाड़ी को विराट कोहली ने कर दिया था बाहर, उसने ठोक डाला दोहरा शतक

डिविलियर्स से भी तेज खेलने वाले जिस खिलाड़ी को विराट कोहली ने कर दिया था बाहर, उसने ठोक डाला दोहरा शतक

सरफराज खान आईपीएल में विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी टीम का हिस्सा हैं. (फाइल फोटो)
सरफराज खान आईपीएल में विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी टीम का हिस्सा हैं. (फाइल फोटो)

कोहली फिटनेस से किसी भी हाल में समझौता नहीं करते हैं. यही वजह है कि उन्होंने 2016 के आईपीएल में आरसीबी के अपने साथी खिल ...अधिक पढ़ें

    मुंबई. चाहे टीम इंडिया हो या इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru), कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आमतौर पर युवा खिलाड़ियों पर भरोसा करते हैं. मगर भारतीय कप्तान फिटनेस से किसी भी हाल में समझौता नहीं करते हैं, ये बात सभी अच्छी तरह जानते हैं. यही वजह है कि उन्होंने साल 2016 के आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अपने साथी खिलाड़ी युवा सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को 10 गेंद पर 35 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने के बाद इसलिए अगले तीन मैचों से बाहर कर दिया था, क्योंकि वे उनकी मैदानी फिटनेस से खुश नहीं थे. उसी युवा सरफराज खान ने अब रणजी ट्रॉफी मैच (Ranji Trophy Match) में उत्तर प्रदेश (Utter Pradesh) के खिलाफ खेलते हुए शानदार दोहरा शतक लगा दिया है. खास बात है कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले इस मैच में सरफराज ने एबी डिविलियर्स से भी अधिक तेज बल्लेबाजी की थी. एबी ने इस मैच में 195.23 के स्ट्राइक रेट से 42 गेंदों पर 82 रन बनाए थे, जबकि सरफराज का स्ट्राइक रेट 350 का था.

    cricket news, sarfaraz khan, ranji trophy, utter pradesh vs mumbai ranji team, indian cricket team, sarfaraz khan double century, क्रिकेट न्यूज, सरफराज खान, उत्तर प्रदेश वस मुंबई रणजी मैच, रणजी क्रिकेट, रणजी ट्रॉफी, सरफराज खान दोहरा शतक,
    सरफराज खान कुछ समय के लिए उत्तर प्रदेश के लिए भी घरेलू क्रिकेट खेले हैं. (फाइल फोटो)


    पुरानी टीम के खिलाफ लगाया दोहरा शतक
    करीब साढ़े चार साल पुरानी बात है जब सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने मुंबई (Mumbai) की जर्सी उतारकर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू किया था. वजह थी कि वहां उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के अधिक मौके मिलेंगे. मगर ऐसा नहीं हुआ और नौबत ये तक आ गई कि सरफराज उत्तर प्रदेश की टीम में खुद को प्रवासी जैसा महसूस होने लगा. दो सत्र पहले ही सरफराज ने एक बार फिर मुंबई का रुख किया और इसी टीम के लिए क्रिकेट खेलना जारी रखा. उनका इंतजार खत्म हुआ और इस सत्र में वह मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने उतर गए. बुधवार को सरफराज ने अपनी पुरानी टीम उत्तर प्रदेश के खिलाफ अपनी पुरानी टीम मुंबई के लिए शानदार दोहरा शतक जमाया.

    cricket news, sarfaraz khan, ranji trophy, utter pradesh vs mumbai ranji team, indian cricket team, sarfaraz khan double century, क्रिकेट न्यूज, सरफराज खान, उत्तर प्रदेश वस मुंबई रणजी मैच, रणजी क्रिकेट, रणजी ट्रॉफी, सरफराज खान दोहरा शतक,
    सरफराज खान को उनकी तेजतर्रार बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. (फाइल फोटो)


    सिद्धेश लाड ने पांच पारियों में असफल रहने के बाद बनाए 98 रन
    सरफराज (Sarfaraz Khan) ने इस पारी के दौरान मैदान के चारों ओर शॉट लगाए. उन्होंने अपना दोहरा शतक 277 गेंदों में पूरा किया. इस पारी में अब तक वह 23 चौके और 6 छक्के लगा चुके हैं. मुंबई के लिए सिद्धेश लाड 98 रन बनाकर आउट हो गए और शतक से महज दो रनों के करीबी अंतर से चूक गए. सिद्धेश के लिए यह पारी इसलिए भी बेहद जरूरी थी क्योंकि वह पिछली पांच पारियों में 14, 8, 4, 4 और 0 जैसे स्कोर ही बनाए पाए ‌थे. उनके अलावा ओपनर भूपेन लालवानी ने 43 व हार्दिक जितेंद्र ने 51 रनों का अहम योगदान दिया. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की. रणजी ट्रॉफी के इस मुकाबले में उत्तर प्रदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 625 रन बनाकर पारी घोषित की. इसमें विकेटकीपर बल्लेबाज उपेंद्र यादव ने नाबाद 203 रन बनाए, जबकि आकाशदीप नाथ ने 115 रन की शतकीय पारी खेली. इनके अलावा रिंकू सिंह ने 84 रन का योगदान दिया. मुंबई के लिए रोयस्टन ने सर्वाधिक तीन व तुषार देशपांडे ने दो विकेट हासिल किए.

    cricket news, sarfaraz khan, ranji trophy, utter pradesh vs mumbai ranji team, indian cricket team, sarfaraz khan double century, क्रिकेट न्यूज, सरफराज खान, उत्तर प्रदेश वस मुंबई रणजी मैच, रणजी क्रिकेट, रणजी ट्रॉफी, सरफराज खान दोहरा शतक,
    इंडियन प्रीमियर लीग में सरफराज खान ने 33 मैचों में 143 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. (फाइल फोटो)


    आईपीएल में सरफराज का प्रदर्शन
    इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने कुल 33 मैचों में 27.20 के औसत और 142.65 के शानदार स्ट्राइक रेट से 408 रन बनाए हैं. इनमें एक अर्धशतक शामिल है. आईपीएल 2019 में सरफराज को 8 मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 45 के औसत और 125.87 के स्ट्राइक रेट से 180 रन बनाए. 2018 में उन्होंने 7 मैचों में 10.20 के औसत व 124.39 के स्ट्राइक रेट से 51 रन बनाए थे. साल 2016 में 5 मैचों में 33 के औसत व 212.90  के स्ट्राइक रेट से उनके बल्ले से 66 रन निकले. वहीं 2015 में सरफराज ने 27.75 के औसत व 156.33 के स्ट्राइक रेट से 111 रन बनाए.

    यह भी पढ़ें :-

    विराट कोहली की टीम में खेलने के लिए तैयार पाकिस्तान का ये दिग्गज बल्लेबाज!

    न्यूजीलैंड पहुंचते ही कोहली ने जिम में बहाया पसीना तो कोच रवि शास्‍त्री निकले घूमने, Photos

    Tags: BCCI, Crickewt news, Mumbai, Ranji cricket, Ranji Trophy, Sarfaraz Khan, Sports news