sports
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
  • text
17 साल के बॉलर का वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ फेंकी क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद, शोएब अख्तर का रिकॉर्ड ध्वस्त!
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / खेल / 17 साल के बॉलर का वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ फेंकी क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद, शोएब अख्तर का रिकॉर्ड ध्वस्त!

17 साल के बॉलर का वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ फेंकी क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद, शोएब अख्तर का रिकॉर्ड ध्वस्त!

मथीशा पथिराना का गेंदबाजी एक्‍शन लसित मलिंगा जैसा है. (फाइल फोटो)
मथीशा पथिराना का गेंदबाजी एक्‍शन लसित मलिंगा जैसा है. (फाइल फोटो)

इससे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान (Pakistan) के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) के नाम था, जिन्होंने 2003 के वर्ल्ड ...अधिक पढ़ें

    ब्लोएमफोंटेन (दक्षिण अफ्रीका). आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Under19 World Cup) में टीम इंडिया (Team India) ने अपने अभियान की शुरुआत श्रीलंका (Sri Lanka) को 90 रन से हराकर की. इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 297 रन बनाए. इसमें कप्तान प्रियम गर्ग ने 56 रन बनाए, जबकि सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने 59 रनों का योगदान दिया. विकेटकीपर ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने नाबाद 52 रनों की तेज पारी खेली. जवाब में श्रीलंका की टीम 45.2 ओवरों में 207 रनों पर सिमट गई. स्पिन गेंदबाजों सिद्धेश वीर, आकाश और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट लिए.

    हालांकि इस मैच में श्रीलंका (Sri Lanka) के लिहाज से भी एक बेहतरीन उपलब्धि सामने आई. श्रीलंका के महान गेंदबाज लसित मलिंगा के नक्‍शेकदम पर चलते हुए उन्हीं के एक्‍शन से गेंदबाजी करने वाले मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) ने इस मैच में क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंककर इतिहास रच दिया. पथिराना को इस मैच में भले ही कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन उन्होंने अपनी तूफानी गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. उन्होंने अपने दस ओवरों में 49 रन ‌दिए. हालांकि इस दौरान 175 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से फेंकी गई उनकी गेंद ने कोहराम मचा दिया.




    आईसीसी ने नहीं की पुष्टि
    दरअसल, मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) ने भारतीय पारी के चौथे ओवर की पांचवीं गेंद यशस्वी जायसवाल को फेंकी. ये गेंद लेग स्टंप पर थी, जिसे अंपायर ने वाइड करार दिया. इसके तुरंत बाद लाइव मैच की टीवी स्क्रीन पर गेंद की रफ्तार 175 किलोमीटर प्रतिघंटा दिखाई दी. हालांकि अभी आईसीसी ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि ये वास्तव में क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद है या फिर गेंद की गति की गणना करने में कोई तकनीकी खराबी आ गई. बहरहाल, ये अभी तक की रिकॉर्ड की गई क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद है.

    Matheesha Pathirana, india under 19 cricket team, under 19 cricket world cup, india sri lanka match, priyam garg, dhruv jurel, इंडिया अंडर 19 क्रिकेट टीम, अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्‍ड कप, इंडिया श्रीलंका अंडर 19 टीम, सबसे तेज गेंद, शोएब अख्तर, shoaib akhtar, मथीसा पथिराना
    मलिंगा के एक्‍शन से गेंदबाजी करने वाले मथीशा पथिराना ने डेब्यू मैच में 6 विकेट लिए थे. (पीटीआई)


    शोएब अख्तर के नाम था रिकॉर्ड
    इससे पहले, क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) के नाम दर्ज था. शोएब अख्तर ने साल 2003 के आईसीसी वर्ल्ड कप में केपटाउन में खेले गए मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 161.3 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबज शॉन टैट और ब्रेट ली ने भी 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार का आंकड़ा छुआ था.

    Matheesha Pathirana, india under 19 cricket team, under 19 cricket world cup, india sri lanka match, priyam garg, dhruv jurel, इंडिया अंडर 19 क्रिकेट टीम, अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्‍ड कप, इंडिया श्रीलंका अंडर 19 टीम, सबसे तेज गेंद, शोएब अख्तर, shoaib akhtar, मथीसा पथिराना
    श्रीलंका का अगला मुकाबला 22 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा. (फाइल फोटो)


    पिछले साल सितंबर में चर्चा में आए थे पथिराना
    श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) पिछले साल सितंबर में सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही सात रन देकर छह विकेट हासिल किए थे. ये एक कॉलेज का मुकाबला था, जिसमें वे ट्रिनिटी कॉलेज कैंडी की ओर से खेले थे. अंडर-19 वर्ल्ड कप में श्रीलंका का अगला मुकाबला 22 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा.

    ऋषभ पंत की हुई छुट्टी! विराट बोले- राहुल ही होंगे टीम इंडिया के विकेटकीपर

    विराट कोहली की तारीफ करने पर भारत के इस बल्लेबाज को कहा चमचा, ट्वीट वायरल

    Tags: Cricket news, ICC, India under 19, Indian Cricket Team, Shoaib Akhtar, Sports news, Under 19 World Cup