खेल
  • text

PRESENTS

सामने आया बैटिंग कोच ग्रांट फ्लावर का दर्द, कहा पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों ने पीठ में छुरा घोंपा

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / खेल / सामने आया बैटिंग कोच ग्रांट फ्लावर का दर्द, कहा पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों ने पीठ में छुरा घोंपा

सामने आया बैटिंग कोच ग्रांट फ्लावर का दर्द, कहा पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों ने पीठ में छुरा घोंपा

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों ने पीठ में छुरा घोंपा: ग्रांट फ्लावर
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों ने पीठ में छुरा घोंपा: ग्रांट फ्लावर

5 सालों तक पाकिस्तान के बैटिंग कोच रहे ग्रांट फ्लावर (Grant Flower) ने पीसीबी और पूर्व खिलाड़ियों पर सनसनीखेज आरोप लगाए ...अधिक पढ़ें

    पाकिस्तान के पूर्व बैटिंग कोच और जिम्बाब्वे के पूर्व खिलाड़ी ग्रांट फ्लावर (Grant Flower) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) और वहां के पूर्व खिलाड़ियों पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. ग्रांट फ्लावर ने बैटिंग कोच पद से हटाए जाने के बाद आरोप लगाया कि उन्हें पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ियों ने धोखा दिया. इसके अलावा उन्होंने पीसीबी को राजनीति से प्रभावित बताया. ग्रांट फ्लावर ने कहा, 'पाकिस्तान के खिलाड़ियों का जज्बा देखकर अच्छा लगता है वो अपने खेल को प्यार करते हैं. लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट में काफी राजनीति है जो कि टीवी चैनल्स, पत्रकार और पीसीबी के अधिकारियों के बीच चलती है. मैं उन लोगों को तो कभी याद नहीं करूंगा.'

    यही नहीं ग्रांट फ्लावर ने ये भी कहा कि पाकिस्तान में स्वतंत्रता और सुरक्षा की बेहद कमी है. एक इंटरव्यू में फ्लावर ने बताया कि 'सुरक्षा और स्वतंत्रता की कमी पाकिस्तान में सबसे खराब है.'

    फखर जमां के साथ काम करना मुश्किल!
    ग्रांट फलावर (Grant Flower)  ने फखर जमां (Fakhar Zaman)और बाबर आजम (Babar Azam) पर भी अपनी राय रखी. फ्लावर ने कहा, 'फखर जमां के साथ मैंने काफी काम किया लेकिन उनकी तकनीक दूसरों से अलग है. उनके साथ काम करना बहुत मुश्किल है, लेकिन वो एक अच्छा इंसान है. उन्हें अब भी काफी मेहनत की जरूरत है क्योंकि उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी है.'

    ग्रांट फ्लावर 5 सालों तक रहे पाकिस्तान के बैटिंग कोच


    बाबर आजम बहुत टैलेंटेड
    ग्रांट फ्लावर ने बाबर आजम को सबसे टैलेंटेड खिलाड़ी बताया. ग्रांट फ्लावर ने कहा, 'आज तक मैंने जितने भी खिलाड़ियों को कोचिंग दी है, उसमें बाबर आजम बेस्ट हैं. बाबर पाकिस्तान के बेस्ट खिलाड़ियों में से एक हैं.' फ्लावर ने इमाम उल हक को भी अच्छा खिलाड़ी बताते हुआ कहा कि उनका भविष्य उज्ज्वल है.

    फखर जमां और बाबर आजम


    आपको बता दें ग्रांट फ्लावर (Grant Flower) पांच सालों तक पाकिस्तान के बैटिंग कोच रहे. उन्होंने पहले वकार यूनिस और उसके बाद मिकी आर्थर के साथ काम किया. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में पाकिस्तान सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सका जिसके बाद पीसीबी ने पूरे कोचिंग स्टाफ को हटाने का फैसला किया. मिकी आर्थर के साथ-साथ ग्रांट फ्लावर और बॉलिंग कोच अजहर महमूद का भी कॉन्ट्रैक्ट आगे नहीं बढ़ाया गया.

    संन्यास के बाद क्रिकेट के मैदान में लौटे अंबाती रायडू, इस टीम के लिए करेंगे डेब्यू

    युवराज सिंह को लेकर बीसीसीआई-COA में मतभेद, बड़ा सवाल-युवी पर इतनी मेहरबानी क्यों

    Tags: Babar Azam, Pakistan cricket, Pakistan National Cricket Team, Sports news