entertainment
  • text

PRESENTS

sponser-logo
हिंदी समाचार / photo gallery / entertainment / अक्षय कुमार से विकी कौशल तक, बॉलीवुड-टॉलीवुड मिलकर अब तक डोनेट कर पाया 50 करोड़

अक्षय कुमार से विकी कौशल तक, बॉलीवुड-टॉलीवुड मिलकर अब तक डोनेट कर पाया 50 करोड़

बॉलीवुड और टॉलीवुड के अभिनेताओं की बात करें तो अभी तक इन दोनों इंडस्ट्री के एक्टर्स मिलकर पीएम केयर्स फंड में 50 करोड़ तक ही डोनेट कर पाए हैं.

01
news18 hindi

हम आए दिन ऐसी खबरें पढ़ते हैं कि पहले वीकेंड में ही इस अभिनेता की फिल्म ने कमाए 100 करोड़. आज कल फिल्मों की कमाई 500 करोड़, 1000 करोड़ और 2000 करोड़ तक पहुंचने लगी हैं. हालांकि इस कमाई में बहुत बड़ा हिस्सा प्रोड्यूसर का होता है. लेकिन जब देश पर आपदा आई और पीएम ने खुद आगे आकर लोगों से डोनेशन के लिए कहा तब भी बॉलीवुड-टॉलीवुड से जुड़ी हस्तियों ने इस ओर हाथ हाथ बढ़ाया और अब तक करीब 50 करोड़ तक की राशि डोनट कर दिया है.

02
news18 hindi

इन दिनों ज्यादातर बड़े एक्टर्स ने भी अपना प्रोडक्‍शन हाउस खोल लिया है. लोग इन दिनों फिल्मों के साथ कई और तरह के एंटरटेनमेंट बिजनेस में भी पैसा लगा रहे हैं. हालांकि कमाई जरिया प्रमुख रूप से ऑडिएंस ही है. लेकिन जब देश पर आपदा आई और देश की उसी जनता के लिए अभिनेताओं को डोनेट करने की बारी आई तो बहुत से अभिनेतााओं ने इसमें अपना योगदान नहीं दिया. हालांकि जो आगे बढ़ रहे हैं. उनकी चारों से तारीफ की जा रही है.

03
news18 hindi

हालांकि इस दौर में जो अभिनेता डोनेशन के आगे आए, उनकी सोशल मीडिया समेत खुद पीएम मोदी की ओर से तारीफ की गई है. इनमें सबसे ज्यादा 25 करोड़ रुपये का डोनेशन देने वाले अभिनेता अक्षय कुमार हैं. उन्होंने पीएम के राहत फंड में ये राशि जमा की है.

04
news18 hindi

इसके बाद प्रभास ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने तीन करोड़ रुपये का डोनेशन पीएम के राहत कोष किया है.

05
News18Hindi

टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने भी पीएम केयर्स फंड में 11 करोड़ के डोनेशन किया है.

06
news 18

रणदीप हुड्डा ने भी पीएम कोष में एक करोड़ का दान किया है.

07
news18 hindi

कार्तिक आर्यन ने भी पीएम केयर्स फंड में 1 करोड़ का दान किया है.

08
instagram

विक्‍की कौशल ने भी पीएम राहत कोष में 1 करोड़ की राशि दान की है.

09
आंध्र प्रदेश, भारतीय जनता पार्टी, चंद्रबाबू नायडू, जन सेना, लिंगायत, पवन कल्याण, प्रजा राज्यम पार्टी, तेदेपा, तेलंगाना, तेलुगु देशम पार्टी,Andhra Pradesh, Bharatiya Janata Party, Chandrababu Naidu, jana sena, Lingayat, pawan kalyan, Praja Rajyam Party, TDP, Telangana, Telugu Desam Party

साउथ के एक्टर पवन कल्याण ने भी पीएम केयर्स फंड में एक करोड़ की राशि पीएम के राहत कोष में जमा किया है.

10
news 18

पीएम केयर्स फंड में महेश बाबू ने एक करोड़ रुपये दान किए हैं.

11
news18 hindi

रोहित शेट्टी ने भी 51 लाख रुपये पीएम केयर्स फंड में डाले हैं.

12
News18Hindi

वरुण धवन (varun dhawan) ने पीएम राहत कोष में 30 लाख का योगदान किया है.

13

गुरु रंधावा ने भी 20 लाख की सहायता राशि पीएम केयर्स फंड में जमा किया है.

14

पंजाबी व बॉलीवुड सिंगर दिलजीत दोसांझ ने भी 20 लाख की मदद के हाथ आगे बढ़ाया है.

15

फैशन डिजाइनर सब्यसाची ने भी 1 करोड़ की राशि पीएम केयर्स फंड में डाला है. अगर इन सभी सेलेब्स की सहायता राशियों का योग निकालें तो यह राशि 50 करोड़ के इर्द-गिर्द पहुंचती है. इसके अलावा अन्य सिनेमा जगत की हस्तियों ने सीधी मदद और सीएम रिलीफ फंड में सहायता राशि का योगदान किया है.

  • news18 hindi
    00

    अक्षय कुमार से विकी कौशल तक, बॉलीवुड-टॉलीवुड मिलकर अब तक डोनेट कर पाया 50 करोड़

    हम आए दिन ऐसी खबरें पढ़ते हैं कि पहले वीकेंड में ही इस अभिनेता की फिल्म ने कमाए 100 करोड़. आज कल फिल्मों की कमाई 500 करोड़, 1000 करोड़ और 2000 करोड़ तक पहुंचने लगी हैं. हालांकि इस कमाई में बहुत बड़ा हिस्सा प्रोड्यूसर का होता है. लेकिन जब देश पर आपदा आई और पीएम ने खुद आगे आकर लोगों से डोनेशन के लिए कहा तब भी बॉलीवुड-टॉलीवुड से जुड़ी हस्तियों ने इस ओर हाथ हाथ बढ़ाया और अब तक करीब 50 करोड़ तक की राशि डोनट कर दिया है.

    MORE
    GALLERIES