भारतीय कप्तान ने दिया बड़ा बयान, इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया से पांच साल पीछे है टीम इंडिया

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / खेल / भारतीय कप्तान ने दिया बड़ा बयान, इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया से पांच साल पीछे है टीम इंडिया

भारतीय कप्तान ने दिया बड़ा बयान, इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया से पांच साल पीछे है टीम इंडिया

इसी साल हुए टी20 वर्ल्‍ड कप में एमएस धोनी का कारनाम दोहराने वाली हरमनप्रीत कौर देश की काफी युवाओं के लिए प्रेरणा हैं. 8 मार्च 1989 को जन्‍मीं हरमनप्रीत एमएस धोनी के बाद टी20 वर्ल्‍ड कप के फाइनल में टीम की अगुआई करने वाले दूसरी कप्‍तान बनी थीं.

इसी साल हुए टी20 वर्ल्‍ड कप में एमएस धोनी का कारनाम दोहराने वाली हरमनप्रीत कौर देश की काफी युवाओं के लिए प्रेरणा हैं. 8 मार्च 1989 को जन्‍मीं हरमनप्रीत एमएस धोनी के बाद टी20 वर्ल्‍ड कप के फाइनल में टीम की अगुआई करने वाले दूसरी कप्‍तान बनी थीं.

हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) भारतीय महिला टीम की टी20 कप्तान हैं जिनकी अगुवाई में भारत टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में पहु ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. भारत (India) में साल 2017 के बाद से महिला क्रिकेट के स्तर में काफी सुधार आया है. इसके साथ ही देश में अब फैंस महिला क्रिकेट को भी देखना और फॉलो करना शुरू कर चुके हैं. भारतीय टीम 2017 में 50 ओवर वर्ल्ड कप और इस साल टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची लेकिन वर्ल्ड चैंपियन बनने में नाकाम रही. भारतीय टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) का मानना है कि इसकी वजह भारत का कमजोर घरेलू ढांचा है.

    ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड से कमजोर है भारत
    हरमनप्रीत कौर ने कहा है कि भारत (India) का घरेलू ढांचा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम से पांच-छह साल पीछे है. हालांकि कप्तान यह भी नहीं मानती कि टीम इंडिया फिट रहने की जिम्मेदारी नहीं समझती. हरमनप्रीत ने कहा, ‘हमारी खिलाड़ी पिछले तीन साल से फिटनेस पर ध्यान दे रही हैं. उन्हें इसकी जरूरत का एहसास है. हालांकि इंग्लैड और ऑस्ट्रेलिया में यह काफी पहले से चल रहा है. ’

    हरमनप्रीत (Harmanpreet kaur) ने कहा कि खिलाड़ियों को मिलने वाले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट और बेहतर सुविधाओं के कारण जागरूकता बढ़ रही है. पहले घरेलू खिलाड़ी और इंटरनेशनल खिलाड़ी के प्रदर्शन में काफी अंतर रहता था, लेकिन अब बीसीसीआई द्वारा महिला खिलाड़ियों के लिए अलग कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिससे यह अंतर कम हो रहा है. कौर ने कहा यह तो बस फिटनेस की बात है नहीं तो टैलेंट और कौशल में हमारे और इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया की टीम में ज्यादा अंतर नहीं हैं.

    किचन में समय बिता रही हैं हरमनप्रीत कौर
    हरमनप्रीत कौर भी इन दिनों अपने घर पर हैं और खाली समय किचन में बिता रही हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की जिसमें वह खाना बनाती दिख रही हैं. उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'जिंदगी में कुछ फ्लेवर मिलाते हुए.' हरमनप्रीत कौर के अलावा बाकी महिला खिलाड़ी भी इस साल आईपीएल के दौरान होने टी20 महिला चैलेंज को लेकर उत्साहित थीं. पिछली बार की तरह इस बार भी बीसीसीआई आईपीएल के दौरान इसका आयोजन करने वाला था. हालांकि कोरोना वायरस के कारण यह स्थगित हो गया. ऐसे में महिला टी20 चैलेंज को लेकर भी स्थिति साफ नहीं है.

    IPL के भविष्य को लेकर बीसीसीआई 14 अप्रैल के बाद करेगी फैसला, होगी अहम बैठक

    कोहली के साथ लाइव आने के बाद पीटरसन ने लगाया 'आरोप'- अनुष्का के बुलावे पर वीडियो खत्म कर चले गए भारतीय कप्तान

    Tags: Cricket news, Harmanpreet kaur

    फोटो
    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें