खेल
  • text

PRESENTS

home / photo gallery / sports / मर्टल से मिताली तक, ये हैं वो क्रिकेटर्स, जिन्‍होंने महिला क्रिकेट को मुकाम तक पहुंचाया

मर्टल से मिताली तक, ये हैं वो क्रिकेटर्स, जिन्‍होंने महिला क्रिकेट को मुकाम तक पहुंचाया

1745 में पहली बार महिला टीमों के बीच कोई क्रिकेट मैच खेला गया, उसके बाद महिला क्रिकेटर्स ने अपने दम पर महिला क्रिकेट की नींव में एक- एक पत्‍थर जोड़कर उसे मुकाम तक पहुंचाया

01
twitter

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए आईसीसी महिला टी20 विश्व कप फाइनल को भारत में 90 लाख से अधिक लोगों ने देखा जो टीवी और डिजिटल प्लेटफार्म पर दर्शकों की संख्या का नया रिकॉर्ड है. हालांकि भारत यह मुकाबला हार गया था. यह महिला क्रिकेट में सर्वाधिक देखा जाने वाला टूर्नामेंट बन गया. दिन पर दिन महिला क्रिकेट में लोगों की दिलचस्‍पी बढ़ी है. यहां जानिए उन महिला क्रिकेटर्स के बारे में, जिन्‍होंने एक नींव रखी.

02

पहली बार महिला क्रिकेट 1745 में ब्रामले मेड्स और हैमब्‍लेडन मेड्स के बीच खेला गया था. 1887 में यॉर्कशर में पहला महिला क्रिकेट क्‍लब स्‍थापित हुआ. 1934 में महिला क्रिकेट में इंटरनेशनल मैच खेले जा रहे हैं. महिला क्रिकेट में सबसे पहला शतक जड़ने का कमाल मर्टल मैक्‍लेगन ने किया था. उन्‍होंने 1935 में इंग्‍लैंड के खिलाफ 119 रन बनाए थे.

03

महिला क्रिकेट में सबसे पहली हैट्रिक ऑस्‍ट्रेलिया की बेट्टी विल्‍सन के नाम है, उन्‍होंने 1958 में इंग्‍लैंड के खिलाफ यह कमाल किया था.

04
twitter

बेलिंडा क्‍लार्क वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाली पहली बल्‍लेबाज हैं. उन्‍होंने 1997 में महिला वर्ल्‍ड कप में ऐसा किया था. इसके साथ ही वह बतौर कप्‍तान इस उपलब्धि को हासिल करने वाली पहली खिलाड़ी बनी थी.

05
twitter

ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पैरी पुरुष और महिला दोनों में ऐसी पहली खिलाड़ी हैं, जिन्‍होंने इंटरनेशनल टी20 में 1000 रन बनाने के साथ ही 100 विकेट भी लिए हो.

06
twitter

भारत की दिग्‍गज खिलाड़ी मिताली राज  200 वनडे मैच खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं. पिछले साल फरवरी में उन्‍होंने यह उपलब्धि हासिल की थी.

फोटो
  • twitter
    00

    मर्टल से मिताली तक, ये हैं वो क्रिकेटर्स, जिन्‍होंने महिला क्रिकेट को मुकाम तक पहुंचाया

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए आईसीसी महिला टी20 विश्व कप फाइनल को भारत में 90 लाख से अधिक लोगों ने देखा जो टीवी और डिजिटल प्लेटफार्म पर दर्शकों की संख्या का नया रिकॉर्ड है. हालांकि भारत यह मुकाबला हार गया था. यह महिला क्रिकेट में सर्वाधिक देखा जाने वाला टूर्नामेंट बन गया. दिन पर दिन महिला क्रिकेट में लोगों की दिलचस्‍पी बढ़ी है. यहां जानिए उन महिला क्रिकेटर्स के बारे में, जिन्‍होंने एक नींव रखी.

    MORE
    GALLERIES