खेल
  • text

PRESENTS

home / photo gallery / sports / इंग्लैंड को 'तबाह' करने वाले तूफानी गेंदबाज ने लिया संन्यास

इंग्लैंड को 'तबाह' करने वाले तूफानी गेंदबाज ने लिया संन्यास

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने क्रिकेट को कहा अलविदा

01

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. जॉनसन ने सोशल मीडिया पर इसका ऐलान किया. मिचेल जॉनसन ने पिछले महीने बिग बैश लीग के अगले सीजन के बाद संन्यास का ऐलान किया था लेकिन अब उन्होंने तुरंत प्रभाव से क्रिकेट छोड़ने का ऐलान किया.

02

36 साल के जॉनसन पिछले कुछ सालों से कमर की चोट से जूझ रहे थे जिसका असर उनके प्रदर्शन पर पड़ा था. हालांकि अपने करियर में उन्होंने सफलताओं के झंडे गाड़े. 2005 में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले जॉनसन ने कुल 590 अंतर्राष्ट्रीय विकेट लिए. उनके नाम 313 टेस्ट विकेट रहे.

03

जॉनसन ने अपनी तूफानी रफ्तार से ऑस्ट्रेलिया को कई मैच जिताए लेकिन 2013-14 की एशेज सीरीज के लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा. जॉनसन ने इस एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 13.97 की औसत से 37 विकेट लिए थे. जॉनसन के इस तूफानी स्पेल के दौरान इंग्लैंड के दो बड़े खिलाड़ी जोनाथन ट्रॉट और ग्रीम स्वान बीच सीरीज से इंग्लैंड लौट गए थे. ट्रॉट भारी मानसिक दबाव की समस्या के चलते टीम से बाहर हुए वहीं स्वान ने तो क्रिकेट से संन्यास ही ले लिया.

04

मिचेल जॉनसन दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में शूमार किए जाते थे. जॉनसन ने साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का दो बार हाथ तोड़ दिया था. जॉनसन ने जैक कालिस के भी मुंह पर गेंद मार दी थी. साथ ही रेयान मैक्लेरन के हेलमेट पर भी उन्होंने बाउंसर मारी थी.

05

मिचेल जॉनसन के करियर में डेनिस लिली का बड़ा हाथ रहा. 17 साल की उम्र में जॉनसन ने लिली से ही एमआरएफ पेस एकेडमी में तेज गेंदबाजी के गुर सीखे थे. साल 2007 में भी वो ट्रेनिंग के लिए चेन्नई आए थे.

फोटो
  • 00

    इंग्लैंड को 'तबाह' करने वाले तूफानी गेंदबाज ने लिया संन्यास

    ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. जॉनसन ने सोशल मीडिया पर इसका ऐलान किया. मिचेल जॉनसन ने पिछले महीने बिग बैश लीग के अगले सीजन के बाद संन्यास का ऐलान किया था लेकिन अब उन्होंने तुरंत प्रभाव से क्रिकेट छोड़ने का ऐलान किया.

    MORE
    GALLERIES