sports
  • text

PRESENTS

sponser-logo

पहली बार अनुष्‍का के साथ लंबा समय बिताने पर बोले विराट कोहली, ऐसा मौका मिलना अच्‍छी बात नहीं

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / खेल / पहली बार अनुष्‍का के साथ लंबा समय बिताने पर बोले विराट कोहली, ऐसा मौका मिलना अच्‍छी बात नहीं

पहली बार अनुष्‍का के साथ लंबा समय बिताने पर बोले विराट कोहली, ऐसा मौका मिलना अच्‍छी बात नहीं

अनुष्‍का शर्मा और विराट कोहली अपनी हेल्दी लाइफस्टाइल को अच्‍छे से मेंटेन कर रहे हैं.
अनुष्‍का शर्मा और विराट कोहली अपनी हेल्दी लाइफस्टाइल को अच्‍छे से मेंटेन कर रहे हैं.

कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण देश को 21 दिन के लिए लॉक डाउन कर दिया गया है, जिस वजह से विराट कोहली (Virat Kohli) घ ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्‍ली. कोरोना वायरस (Virat Kohli) के कारण क्रिकेट के मैदान सूने पड़े हुए हैं. जिस वजह से खिलाड़ी भी अपने घरों में कैद हैं. भारत में भी दिन पर दिन यह महामारी बढ़ रही है, जिसे फैलने से रोकने के लिए देश को 21 दिन के लिए लॉक डाउन कर दिया गया है. इसी के चलते खिलाड़ी फैंस से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया पर लाइव बातचीत कर रहे हैं. केविन पीटरसन पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ इंस्‍टाग्राम पर लाइव आए थे और गुरुवार को वह भारतीय कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ इंस्‍टाग्राम पर लाइव आए. कोहली ने पीटरसन के साथ बातचीत में अपने करियर और निजी जिंदगी से जुड़े कई पहलुओं पर बात की. लॉकडाउन के कारण कोहली पत्‍नी अनुष्‍का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ समय बिता रहे हैं.

    साथ समय बिताने के लिए यह अच्‍छा मौका नहीं
    लाइव में अनुष्‍का के साथ समय बिताने पर कोहली ने कहा कि वह पहली बार अनुष्‍का के साथ इतना लंबा समय बिता रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि हम इतने लंबे समय तक एक जगह पर कभी नहीं रहे. यह काफी अजीब है. उन्‍होंने कहा कि एक साथ समय बिताने का मौका इस तरह से मिलना अच्‍छी बात नहीं है. कोहली ने कहा कि हम सतर्क रहते हैं और हमेशा सकारात्‍मक रहते हैं.

    साउथ अफ्रीका के खिलाफ रद्द होने के बाद से ही घर पर
    विराट कोहली (Virat Kohli) साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज रद्द होने के बाद से ही घर पर समय बिता रहे हैं. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 12 मार्च को धर्मशाला में खेला जाना था, जो बारिश के कारण रद्द हो गया. इसके बाद 15 मार्च को लखनऊ वनडे शुरू होने से पहले पूरी सीरीज को ही रद्द कर दिया गया, जिससे बाद से ही कोहली अपने घर पर हैं. 29 मार्च से आईपीएल का 13वां सीजन शुरू होना था, मगर इस महामारी के कारण उसे भी 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है.

    भारत के लोग सलाह मान रहे हैं
    कोहली पत्‍नी अनुष्‍का के साथ मिलकर लोगों को इस महामारी से बचने के लिए जागरुक कर रहे हैं. कोहली ने कहा कि भारत में लोग सरकार की गाइडलाइन का अच्‍छे से पालन कर रहे हैं . कुछ लोगों की लापरवाही पर कोहली ने कहा कि उन्‍हें नहीं पता कि ऐसा क्‍यों हुआ, मगर उन्‍हें उम्‍मीद है कि लोग इस चीज को समझेंगे.

    कोहली का खुलासा, आखिर किस वजह से 2014 में इंग्‍लैंड दौरे पर नहीं बना पाए रन?

    दोस्‍त ने किया खुलासा, संन्‍यास का नाम सुनते ही भड़क उठते हैं धोनी

    Tags: Anushka sharma, Corona Virus, Cricket, Sports news, Virat Kohli